यूपी के इन जिलो में बढ़ा जमीनों का दाम, योगी सरकार ने दिये यह निर्देश

यूपी के इन जिलो में बढ़ा जमीनों का दाम, योगी सरकार ने दिये यह निर्देश
UP CM

यूपी सरकार ने प्रदेश के विभिन्नो जिलो में सर्किल रेट का पुनरीक्षण किया है. जिससे किसानो और भूमि मालिको को भूमि अधिग्रहण के दौरान उचित मुआवजा मिल सके। सर्किल रेट वह न्यूनतम रखा गया है. जिसपर सरकार भूमि की खरीद-ब्रिकी को तय करती है. 

यूपी के कई जिलो में लागू हुआ सर्किल रेट प्लान 

यूपी के कई जिलो में योगी का सर्किल रेट प्लान लागू हुआ है. यह कदम किसानो के हित में है और प्रदेश में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी और न्यायसंगत बनाएगा. सरकार इन जिलो में सर्किल रेट का पुनरीक्षण पूरा करने की योजना बना रही है. इस कदम से विकास परियोजनाओ को गति मिलेगी. और भूमि बाजार में पारदर्शिता आएगी.

सरकार ने किसानो की उनकी जमीन का बेहतर लाभ दिलाने के लिए डीएम सर्किल रेट बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यूपी के पीलीभीत, गाजियाबाद, अमरोहा, मथुरा व संभल सहित करीब 42 जिलों में सर्किल प्लान तैयार किया है. इन जिलो में एक-एक करके कार्य किया जायेगा. इस फैसले से देश के किसानो को जमीन का उचित मूल्य तो मिलेगा ही साथ में सरकार का कोष भी भरेगा. सरकार किसानो के हित में कई अहम फैसल ले रही है. जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो और कृषि क्षेत्र में विकास हो रहा है. इन पहलो से स्पष्ट है. कि प्रदेश सरकार किसानो के कल्याण के लिए निरन्तर प्रतिबद्ध है और कृषि क्षेत्र में समग्र विकास के लिए निरंतर काम कर रही है. 

पूर्ण सहयोग कर रही भाजपा सरकार - सीएम  

प्रदेश सरकार किसानो से दावा कर रही है और जिलो के अधिकारियो को सख्त निर्देश दिया. डीएम सर्किल रेट को इस तरह से बढाया जाये कि किसानो को किसी भी प्रकार का हनन न हो. किसानो को अच्छी और संतोषजनक लाभ मिल सके. प्रदेश के जिलो में सर्किल रेट प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. शाहजहांपुर, बरेली, गाजियाबाद, संभल, कानपुर नगर, अमरोहा, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, चंदौली, देवरिया, मिर्जापुर, कानपुर देहात, भदोही एवं मऊ सहित कई जिलो मंे सर्किल प्लान रेट लागू कर दिया गया है.

इनमें अधिकतर जिलो में नए दर के हिसाब से रजिस्ट्री शुरू हो गया है. और जरूरत के आधार पर आपतियां लेते हुए इसे जारी करने का फैसला लिया जायेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमेशा किसानो के कल्याण के लिए डबल इंजन सरकार को प्राथमिकता माना है. उन्होेने कई बार यह साबित किया है बेहतर सुविधाएं, किसानो की आय बढ़ाने एवं उनकी समस्याओ का समाधान करने के लिए चरणबद्ध है. आगे उन्होंने कहा किसानो के हित के लिए डबल इंजन सरकार देश के किसान और मजदूर भाइयो के लिए लगातार दिन रात प्रयासरत है. और भविष्य में प्रयास जारी रहेगा.

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।