Basti News: कैरम में अर्पिता, बैडमिंटन में सकीना ने मारी बाजी, कबड्डी में एचएमए इण्टर कॉलेज रहा अव्वल

Basti News: कैरम में अर्पिता, बैडमिंटन में सकीना ने मारी बाजी, कबड्डी में एचएमए इण्टर कॉलेज रहा अव्वल
Basti News

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस बसदेवा कुंवर अमारी बाजार के परिसर में शुक्रवार को स्व. हाजी मोहम्मद अमीन के पुण्य तिथि के अवसर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ गो सेवा आयोग दर्जा प्राप्त मंत्री महेश शुक्ल और केंद्रीय विद्यालय संगठन के पूर्व प्राचार्य एमडी ओझा ने किया. प्रतियोगिता का समापन विशिष्ट अतिथि हर्रैया नगर पंचायत अध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह राजू और पूर्व प्रमुख योगेंद्र सिंह ने पुरस्कार वितरण के साथ किया.

अतिथियों का स्वागत संस्थान के प्रबंध निदेशक मोहम्मद शहजाद के नेतृत्व में अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह, माल्यार्पण और बैज अलंकरण के साथ किया गया. मुख्य अतिथि का स्काउट टीम द्वारा संगीत और उत्साह के साथ बैंड, ड्रम और अन्य वाद्य यंत्रों से मधुर धुनें बजाकर स्वागत किया गया. मुख्य अतिथि ने कहा कि अभिभावकों द्वारा अपने बच्चों को नैतिक मूल्यों, आत्म-विश्वास और विपरीत परिस्थितियों से निपटने की सीख देना जरूरी है. कहा कि बच्चों में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बल्कि उन्हें सही मंच, सुविधाएं और मार्गदर्शन नहीं मिल पाता, जिससे ये प्रतिभाएँ दब जाती हैं,

खेलकूद से बच्चों का शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास होता है, आत्मविश्वास बढ़ता है और जीवन-कौशल विकसित होते हैं, इसलिए स्कूलों में इस तरह की प्रतियोगिताएं लगातार होनी चाहिए ताकि ये छिपी प्रतिभाएँ निखर सकें. प्रतियोगिता बैटमिंटन में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम बीएससी नर्सिंग की सकीना प्रथम और एचएमए इण्टर कॉलेज की श्रेनी द्वितीय स्थान पर रहीं. कैरम में बीएससी नर्सिंग की अर्पिता और पलक क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहीं. रस्सी कूद में बीएससी नर्सिंग की शालू पटेल और अनुप्रिया कुशवाहा क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान पर रही. जैवलिन थ्रो में एचएमए इण्टर कॉलेज के मो. इरफान प्रथम और फार्मेसी कॉलेज के पीयूष पाण्डेय द्वितीय स्थान पर रहे.

बस्ती में अवैध बिरयानी दुकानों पर कार्रवाई की मांग यह भी पढ़ें: बस्ती में अवैध बिरयानी दुकानों पर कार्रवाई की मांग

100 मीटर दौड़ में मो. अरमान अंसारी प्रथम और अनुराग द्वितीय स्थान पर रहे. खो-खो बालिका वर्ग में एचएमए इण्टर कॉलेज विजेता और बीएससी नर्सिंग उपविजेता रहा. कबड्डी बालक वर्ग में एचएमए इण्टर कॉलेज विजेता रहा. खेल प्रतियोगिता खेल शिक्षक प्रभाकर रंजन ओझा के निर्देशन में संपन्न हुई. रेफरी की भूमिका में मोहम्मद जमाल, अमितेश सिंह, अमित यादव, विवेक श्रीवास्तव, रमेश चंद्र गुप्ता, दीपक सिंह, सुनील कुमार, राम सिंह रहे. प्रतियोगिता का संचालन खेल शिक्षक अजय कुमार वर्मा ने किया.

बस्ती में सभी अधिकारियों को निर्देश यह भी पढ़ें: बस्ती में सभी अधिकारियों को निर्देश


   इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष आलम चौधरी, दिवाकर रंजन ओझा, रामसागर, अब्दुल रब, मोहन सिंह, विनीत मिश्र, के एन वर्मा, मोहम्मद शमशाद, रवीश कुमार मिश्र, विवेक कान्त पाण्डेय, मनोज मिश्र, गौरव सिंह, राकेश सिंह, अविनाश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे.

बस्ती में घटिया सड़क निर्माण कराने से रोका तो मिली धमकी यह भी पढ़ें: बस्ती में घटिया सड़क निर्माण कराने से रोका तो मिली धमकी

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti