बस्ती में घटिया सड़क निर्माण कराने से रोका तो मिली धमकी
Basti News
इसे देखकर उन्होने ग्राम प्रधान और उनके सहयोगी राम सजीवन चौधरी से कहा कि मन्दिर का रास्ता है इसलिये इसके निर्माण कार्य में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का प्रयोग करते हुये अच्छी सड़क का निमार्ण कार्य कराया जाना चाहिये ।जिस पर ग्राम प्रधान अमरनाथ चौधरी पुत्र हीरा लाल चौधरी वो शिवम् चौधरी पुत्र अमरनाथ चौधरी वो राम सजीवन चौधरी निवासी श्रीपालपुर ने नाराज होकर भद्दी-भद्दी गालिया वो जान से मार डालने की धमकिया देते हुये मारने के लिए दौड़ा लिया।
अमरनाथ चौधरी ने यह भी धमकी दिया कि तुमको हरिजनो से पिटवा कर तुम्हारी नेतागीरी भुलवा दूँगा और प्रधानी चुनाव से पहले तुम्हारी हत्या करवा दूँगा। पत्र में अभिषेक वर्मा ने कहा है कि यदि उनके साथ कोई अन होनी घटना घटित होती है जो उसके लिये अमर नाथ चौधरी को जिम्मेदार माना जाय। उनसे जान माल का खतरा है। अभिषेक वर्मा ने दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर कार्रवाई कराने के साथ ही अपने और परिवार के जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है।