बस्ती में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी, 10 दिन बाद भी FIR नहीं

मालवीय रोड पर बाइक चोरी

बस्ती में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी, 10 दिन बाद भी FIR नहीं
बस्ती में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी, 10 दिन बाद भी FIR नहीं

नगर थाना क्षेत्र के अकारी निवासी सचिन पुत्र राजाराम ने एसपी को पत्र देकर कहा है कि वे गांव के ही नीलम पत्नी राकेश की मोटर साईकिल लेकर 2 दिसम्बर को बस्ती आये थे। उन्होने हीरो स्पेलेन्डर मोटरसाईकिल यू.पी. 51 ए जेड 4044 को मालवीय रोड स्थित गीतांजलि पैलेस के सामने खड़ा किया था। काम से वापस आने के बाद मोटरसाईकिल वहां से गायब थी।

up news  (3)
मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत लेकर SP ऑफिस पहुँचा पीड़ित

उन्होने 112 नम्बर पर पुलिस को मामले की सूचना दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में देखा कि एक अज्ञात व्यक्ति मोटर साईकिल चुरा कर ले जा रहा है। मामले की लिखित तहरीर रौता चौराहा पुलिस चौकी और कोतवाली को दिया किन्तु 10 दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने न तो मुकदमा दर्ज किया और न ही मोटसाईकिल बरामद हुई। उन्होने एसपी से मांग किया है कि मोटरसाईकिल चोरी का मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही उसे बरामद कराया जाय। 

On

About The Author