बस्ती में विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारियों की सेवा बहाल करने की मांग

Basti News

बस्ती में विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारियों की सेवा बहाल करने की मांग
बस्ती में विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारियों की सेवा बहाल करने की मांग
 शुक्रवार को आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष डा. राम सुभाष वर्मा के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारियों की सेवा बहाल किये जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।
 
4 सूत्रीय मांग पत्र में कहा गया है कि विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारियों की सेवा बहाल करने के साथ ही उनका उत्पीड़न बंद किया जाय। ज्ञापन देने के बाद आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष डा. राम सुभाष वर्मा ने कहा कि बिजली विभाग में संविदा कर्मचारियों के साथ मनमानी हो रही है। उनका नियम विरूद्ध ढंग से काम से निकाला जा रहा है और विभाग अधिकारी इस पर चुप्पी साधे हुये हैं। सरकार इस समस्या का हल निकाले।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बौद्ध प्रान्त कुलदीप जायसवाल, सचिव पतिराम आजाद, जिला उपाध्यक्ष राम सजन सूर्यवंशी ने कहा कि  विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारी खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। उनका परिवार परेशान है। कहा कि संविदा कर्मियों को लेकर सरकार उनके सुरक्षा का भी पूरा प्रबन्ध करे ।

ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से विजय कुमार, शेषपाल     चौधरी, प्रेमचन्द्र चौधरी, वीरेन्द्र कुमार यादव, उमेश शर्मा के साथ ही विद्युत  विभाग से निकाले गये संविदा कर्मी राम सकल मौर्य, नकुल चौधरी, शत्रुघ्न चौधरी, अशोक कुमार, रमेश चन्द्र चौधरी, दिनेश कुमार, शिवनन्द पाठक, प्रमोद, मुकेश कुमार, छोटेलाल, जगदम्बा प्रसाद, महेश, हरिवचन आदि शामिल रहे। 
 
 
 
On

About The Author