सेना द्वारा पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की सराहना

 सेना द्वारा पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की सराहना
Basti News

बुधवार को चन्द्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बनकटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम मिशन ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ कार्यक्रम के तहत संगोष्ठी का आयोजन किया गया।  उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र, वन नेशन वन इलेक्शन कार्यक्रम के जिला संयोजक पवन कसौधन, मुख्य वक्ता तथा महादेवा विधानसभा के निवर्तमान विधायक रवि सोनकर व वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश प्रसाद शुक्ल द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस दौरान उपस्थित महाविद्यालय की छात्राओं एवं क्षेत्रीय लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष  पवन कसौधन ने कहा कि साल 1952 से लेकर 1967 तक संपूर्ण भारतवर्ष में लोकसभा एवं विधानसभा के चुनाव एक साथ आयोजित हुआ करते थे, लेकिन क्षेत्रीय पार्टियों की आपसी कटुता की वजह से 1967 के बाद लोकसभा एवं विधानसभा में त्रिशंकु गठबंधन होने की वजह से भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त पंचवर्षीय चुनाव प्रक्रिया में व्यवधान आने लगा और  मध्यावधि चुनाव होने के साथ-साथ पूरे देश में हर साल चुनाव होने लगा, जिससे सरकार के राजस्व की हानि होने लगी और विकास कार्य बाधित होने लगा।

यह भी पढ़ें: सेना ने ढेर किया पाकिस्तान के आतंकी ठिकाने, पटाखे फोड़कर बढाया मनोबल

महादेव के निवर्तमान विधायक एवं मुख्य वक्ता रवि सोनकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि वर्ष 2047 तक हमारा देश पूरी दुनिया में विकसित राष्ट्र के रूप में जाना जाए और इसके लिए पूरे देश में वन नेशन वन इलेक्शन कार्यक्रम का आयोजन होना  जरूरी है,जिससे जनता सहित सरकार को बार-बार चुनाव में नहीं जाना पड़ेगा और राष्ट्र का संपूर्ण विकास होगा।

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: नया भारत अन्याय का बदला लेना जानता है- दयाराम चौधरी

भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र ने कहा कि हमें गांव-गांव और घर-घर जाकर इस मिशन से सबको जोड़ना होगा। प्रधानमंत्री  का सपना है कि देश का राजस्व विकास कार्यों में खर्च हो न कि चुनाव में खर्च हो। हमें बार-बार चुनाव को रोकते हुए देश की जीडीपी को बढ़ाना होगा, तभी हम पूरी दुनिया में विकसित राष्ट्र के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन कर सकेंगे। इस दौरान उन्होंने पहलगाम घटना के बाद भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकवादियों के नौ ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किए जाने के लिए प्रधानमंत्री और भारतीय सेना को बधाई दिया और कहा कि यह हमारी उन बेटियों के लिए देश के तरफ से सच्ची श्रद्धांजलि है, जिन्होंने पहलगाम घटना में अपने सुहाग को खोया है।
 विषय परिवर्तन करते हुये वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कहा कि देश में एक साथ चुनाव समय की मांग है। इससे रोज-रोज होने वाले चुनावों से मुक्ति मिलेगी और संसाधन, समय की बचत होगी।  इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शीघ्र ही लोकसभा एवं राज्यसभा में प्रस्ताव लाकर इसे कानून के रूप में मान्यता दिलाया जाएगा। संगोष्ठी को ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बनकटी रघुनाथ सिंह ने भी संबोधित किया।

यह भी पढ़ें: यूपी के इन जिलो में बढ़ा जमीनों का दाम, योगी सरकार ने दिये यह निर्देश

आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापन महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ.अनिल कुमार मौर्य द्वारा किया गया। संगोष्ठी में अतिथियों को महाविद्यालय के संस्थापक एवं राज्यपाल पुरस्कार से पुरस्कृत शिक्षक बंशराज मौर्य द्वारा अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।  संचालन  डॉ.अजीत मणि त्रिपाठी ने किया।

यह भी पढ़ें: बस्ती में अवैध कब्जा हटवाने की मांगः बजरंग दल ने सौपा ज्ञापन

गोष्ठी में मुख्य  रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष भानु प्रकाश मिश्रा, मुरलीधर शुक्ल, राजकुमार शुक्ल, रविचन्द्र पाण्डेय, अंकित पांडेय, अर्जुन उपाध्याय, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनीता मौर्या,शिव आज्ञा मौर्य, भोला मौर्य, श्रृंखला पाल, ज्योति पाल, अतुल पाल, शशि प्रकाश गौड़, दिव्यांशु दुबे, दुर्गेश अग्रहरि, विजय यादव, सुनील गौतम,अखंड पाल, काशी प्रसाद पाण्डेय, अवधेश चौधरी पूर्व प्रधान अली हुसैन, राजू मौर्य,भोलू पाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor पर पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?

On

ताजा खबरें

वाराणसी में बिछाई जाएगी रेल लाइन, जल्द शुरू होगा निर्माण
IPL के बीच रोहित शर्मा का सन्यास! टेस्ट कप्तानी के लिए चौंकाने वाला नाम सबसे आगे
गुजरात टाइटंस की तिकड़ी ने रचा इतिहास – आईपीएल में पहली बार ऐसा हुआ!
Earthquake In UP: यूपी में डोली धरती, महसूस हुए भूकंप के झटके, इस जिले में पांच किलोमीटर थी डेप्थ
क्या बढ़ते तनाव के बीच रद्द हो सकता है आईपीएल मैच?
रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा, अचानक संन्यास से मचा हड़कंप!
लखनऊ मेट्रो में आएगा बड़ा बदलाव, बिना तारों के होगा संचालन
सेना ने ढेर किया पाकिस्तान के आतंकी ठिकाने, पटाखे फोड़कर बढाया मनोबल
ये नया भारत है, मोदी हैं तो मुमकिन है-राजेन्द्रनाथ तिवारी
नया भारत अन्याय का बदला लेना जानता है- दयाराम चौधरी