यूपी के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में परीक्षाएं टलीं, जानें अब कब होंगे Exams?

यूपी के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में परीक्षाएं टलीं, जानें अब कब होंगे Exams?
Meerut News

परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जिसको लेकर विद्यार्थियों में अफरा तफरी मच गई है. यह उस समय हड़कंप मच गया जब परीक्षा स्थगित हो गया.

 
यूपी के इस जिले में हुआ परीक्षा स्थगित 

यूपी के मेरठ जिले में चौधरी चरण सिंह विद्यालय छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना का ऐलान किया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने 9 मई 2025 को प्रस्तावित सभी परीक्षाओं को एकाएक स्थागित कर दिया. यह पूरा फैसला कुलपति महोदय के निर्देश पर लिया जा चुका है. स्थगित विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालय एवं संस्थानों में संचालित पारंपरिक तथा व्यवहारिक पाठ्यक्रमों पर लागू होगा.

यह भी पढ़ें: यूपी में भारी बारिश के बाद गांवों में घुसा गंदा पानी, लोग परेशान

परीक्षाओं की नई तिथियां बाद में घोषित की जाएगी. जिसकी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट एवं सूचना पट के माध्यम से दी जाएगी. विश्वविद्यालय के जिम्मेदारों ने छात्रों से अपील किया है कि वह किसी भी भ्रमिक बातों से और सोशल मीडिया पर अफवाहों से बिल्कुल दूर रहे केवल आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करें. 

यह भी पढ़ें: लखनऊ समेत कई जिलों में अलर्ट, कांवर और मुहर्रम पर प्रशासन की सख्ती

तारीखो का ऐलान जाने कब होगा

विश्वविद्यालय विभागों और अधिकारियों को भी यह आदेश किया गया और अवगत कराया गया कि छात्रों को सही सूचना और आगे की प्रक्रिया निर्धारित हो उसको सही तरीके से अवगत करवाया जाए. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता मीडिया चैनलों से बात की और सहयोग की दृष्टि से सहयोग मांगा उन्होंने अनुरोध किया छात्रों की हित में इस सूचना को बिना किसी भरम और अफवाहें के तहत प्रदर्शित न करें

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में कई सालों तक रुका निर्माण कार्य

उन्हें सही जानकारी देने की आवश्यकता है क्योंकि हमारे विश्वविद्यालय के बच्चे और पूरे देश के बच्चे इस राष्ट्र के निर्माता है. विश्वविद्यालय की ओर से प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि यह जो परीक्षा स्थगित किया गया है परीक्षाओं की नई तिथियां की घोषणा अभी नहीं की जाएगी लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ तौर से बताया जल्द ही इस त्रुटियों को सुधार कर नयी तिथियां बच्चों को बताई जाएंगे और विद्यालय का कार्य सुचारू रूप से ठीक ढंग से पूर्व की भांति चलेगा.

यह भी पढ़ें: यूपी के गाँव बनेंगे छोटे उद्योग केंद्र, गौशालाओं से चलेगी रोजगार और आत्मनिर्भरता की नई मुहिम

On