यूपी के इस जिले से मुंबई के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें रूट

यूपी के इस जिले से मुंबई के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें रूट
यूपी के इस जिले से मुंबई के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें रूट

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मुंबई से जौनपुर और छपरा तक साप्ताहिक विशेष ट्रेन सेवा की शुरुआत कर दी है. यह ट्रेन सेवा 27 मई तक जारी रहेगी और इसकी टिकट बुकिंग पहले ही आरंभ हो चुकी है.

रेल मंत्रालय द्वारा गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. अब मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से छपरा तक विशेष ट्रेन चलाई जा रही है, जो जौनपुर, बलिया और गाजीपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी. इस विशेष ग्रीष्मकालीन ट्रेन को हफ्ते में एक बार चलाया जाएगा, जिससे दूर-दराज के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें: यूपी में गोंडा से लखनऊ रूट पर बनेगा रेल कॉरिडोर

वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार के अनुसार, ट्रेन नंबर:- 01029 हर रविवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) से सुबह 10:55 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन कल्याण, नासिक रोड, इटारसी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी होते हुए जौनपुर पहुंचेगी, जहां इसका आगमन अगले दिन सुबह 8:35 बजे होगा. इसके बाद यह गाजीपुर सिटी और बलिया होते हुए दोपहर 1:15 बजे छपरा पहुंच जाएगी.

यह भी पढ़ें: यूपी से इन रूट के लिए चलेगी 5 स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

इस ट्रेन की वापसी यात्रा भी सप्ताह में एक बार संचालित की जाएगी. ट्रेन नंबर:- 01030 हर मंगलवार को सुबह 7:00 बजे छपरा से रवाना होगी. यह बलिया और गाजीपुर सिटी के रास्ते जौनपुर पहुंचेगी, जहां इसका समय 11:45 बजे निर्धारित किया गया है. उसी दिन यह वाराणसी दोपहर 1:30 बजे पहुंचेगी और फिर प्रयागराज छिवकी, सतना, जबलपुर, भुसावल, जलगांव, नासिक रोड, और कल्याण जंक्शन होते हुए तीसरे दिन सुबह 8:00 बजे लोकमान्य टिलक टर्मिनस पहुंचेगी.

इस साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन ट्रेन में कुल 20 डिब्बे लगाए गए हैं, जिसमें:-

  • 08 कोच वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी (AC 2-Tier) के हैं.
  • 10 कोच वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (AC 3-Tier) के हैं.
  • 02 जनरेटर सह लगेज यान शामिल हैं.

यह विशेष ट्रेन न केवल मुंबई और पूर्वांचल के बीच संपर्क को मजबूत करेगी, बल्कि त्योहारों और गर्मी की छुट्टियों में भारी भीड़ के समय यात्रियों को राहत भी प्रदान करेगी. इससे विशेषकर उत्तर प्रदेश और बिहार के प्रवासी यात्रियों को बहुत लाभ मिलेगा जो कामकाज के सिलसिले में मुंबई में रह रहे हैं और गर्मियों में अपने घर लौटना चाहते हैं.

रेलवे का यह कदम यात्रियों की सुविधा के लिहाज से एक सराहनीय प्रयास है. यात्रियों से अपील की गई है कि वे समय से अपनी टिकट बुक कर लें और यात्रा के दौरान नियमों का पालन करें. रेलवे द्वारा दी जा रही इस सुविधा को लोग खूब सराह रहे हैं, और उम्मीद की जा रही है कि आगे भी इस तरह की विशेष ट्रेनों का संचालन जरूरत के अनुसार जारी रहेगा.

On

ताजा खबरें

यूपी में गोंडा से लखनऊ रूट पर बनेगा रेल कॉरिडोर
गोरखपुर से इस रूट पर हाईवे पर तेजी से काम जारी, गाड़ियों की बढ़ेंगी स्पीड
यूपी के गाँव में भवन निर्माण को लेकर नए नियम! अब करना होगा यह काम
यूपी के इस जिले से मुंबई के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें रूट
यूपी में इन 946 गाँव में होंगे यह जरूरी काम, खर्च होंगे 9 करोड़ रुपए
यूपी के इस रेलवे स्टेशन का टर्मिनल के तरह किया जा रहा विकास
बस्ती के ई-रिक्शा चालक प्राशासन से परेशान, कहां चार पहिया वालों को..
यूपी के इन जिलों में बदलेगा मौसम, भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना
यूपी के इस जिले में भी शुरू होगी डबल डेकर बस, देखें रूट
यूपी के इस बस अड्डे का निर्माण शुरू, यात्रियों को मिलेगी यह सुविधा