यूपी से इन रूट के लिए चलेगी 5 स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट
.png)
गर्मियों के मौसम में यात्रियों की बढ़ती संख्या और टिकटों की कमी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने उत्तर प्रदेश से दिल्ली, पंजाब और उत्तराखंड के लिए समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है. इन विशेष ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को राहत मिलेगी और यात्रा में भीड़.भाड़ कम होगी.
समर स्पेशल से कम होगी मारामारी, यूपी के लिए 5 जोड़ी ट्रेनें
उत्तर प्रदेश में रेल नेटवर्क का विस्तार और आधुनिकीकरण राज्य की विकास योजनाओं में महत्वपूर्ण स्थान रखता है. इस दिशा में कई महत्वपूर्ण पहलें की गई हैं. जिनसे न केवल यात्री सुविधाओं में वृद्धि होगी. बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी. वित्तीय वर्ष 2025.26 के रेल बजट में उत्तर प्रदेश को ₹19.858 करोड़ का आवंटन किया गया है. जो पिछले वर्षों की तुलना में काफी अधिक है. इससे प्रदेश में रेल परियोजनाओं की गति में तेजी आएगी और यात्री सुविधाओं में सुधार होगा. समर स्पेशल ट्रेनें गर्मी की छुट्टियों में मारामारी कम करने के साथ यात्रा को आसान करेंगी. इसी क्रम में दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनस, पंजाब-हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़, उत्तराखंड के ऋषिकेश समेत बिहार के विभिन्न स्टेशनों के लिए पांच जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी.
यह सभी ट्रेनें वाराणसी, लखनऊ समेत यूपी के विभिन्न स्टेशनों से गुजरेंगी. 22 अप्रैल से 15 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को गाड़ी संख्या-04302 योगनगरी ऋषिकेश से शाम 3.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 5.15 बजे कैंट आएगी. यहां से मुजफ्फरपुर रवाना होगी. 23 अप्रैल से 16 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार को गाड़ी संख्या-04301 मुजफ्फरपुर जं. से दोपहर 3 बजे प्रस्थान कर रात 10.50 बजे कैंट आएगी। यहां से योगनगरी ऋषिकेश रवाना होगी. उत्तर प्रदेश में ब्रॉड गेज रेल नेटवर्क का शत.प्रतिशत विद्युतीकरण पूरा हो चुका है. इससे न केवल पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी. बल्कि ट्रेनों की गति और संचालन में भी सुधार होगा.
कवच प्रणाली का कार्यान्वयन
24 अप्रैल से 10 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार को गाड़ी संख्या-04094 आनंद विहार से रात 11.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 3 बजे कैंट आएगी। यहां से जोगबनी रवाना होगी. 26 अप्रैल से 12 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को गाड़ी संख्या-04093 जोगबनी से सुबह 9.30 बजे प्रस्थान कर रात 2 बजे कैंट आएगी. यहां से आनंद विहार को जाएगी. उत्तर रेलवे (लखनऊ मंडल) के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि 22 अप्रैल से 11 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को गाड़ी संख्या-04098 आनंद विहार से सुबह 5 बजे प्रस्थान कर शाम 4.50 बजे कैंट आएगी. यहां से सीतामढ़ी रवाना होगी.
वापसी में यह 23 अप्रैल से 12 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को गाड़ी संख्या-04097 सीतामढ़ी से सुबह 4 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1.25 बजे कैंट आएगी. 24 अप्रैल से 29 मई तक प्रत्येक गुरुवार को गाड़ी संख्या-04504 स्पेशल चंडीगढ़ से रात 11.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 5.15 बजे कैंट आएगी. यहां से पटना रवाना होगी. 25 अप्रैल से 30 मई तक प्रत्येक शुक्रवार को गाड़ी संख्या-04503 स्पेशल पटना से रात 11.30 बजे प्रस्थान करेगी. 22 अप्रैल 2025 से 11 जुलाई तक गाड़ी संख्या-04012 स्पेशल प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को दिल्ली जंक्शन से शाम 7.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 9.30 बजे कैंट स्टेशन आएगी. यहां से दरभंगा रवाना होगी. 23 अप्रैल से 12 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को गाड़ी संख्या - 04011 दरभंगा से रात 10.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 9.05 बजे कैंट आएगी. यहां से दिल्ली रवाना होगी.