यूपी के इस जिले में भी शुरू होगी डबल डेकर बस, देखें रूट
1.png)
उत्तर प्रदेश में प्रदूषण कम करने और सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसों की सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है. प्रयागराज इस पहल को लागू करने वाला राज्य का दूसरा शहर बनेगा. जहां मार्च 2025 से डबल डेकर ई.बसें चलेंगी।. इन बसों में 65 सीटों की व्यवस्था है और ये वातानुकूलित हैं. जिससे यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव होगा.
प्रयागराज होगा यूपी का दूसरा शहर
प्रयागराज से लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या, चित्रकूट, मिर्जापुर, विंध्याचल और बांदा जैसे प्रमुख शहरों के लिए इन बसों का संचालन प्रस्तावित है. इन बसों की लिथियम.आयन बैटरी एक बार चार्ज होने पर 215 किमी तक की दूरी तय करने में सक्षम है. प्रयागराज से लखनऊ के लिए 3×2 सीटों वाली बस का किराया ₹357 और 2×2 सीटों वाली बस का किराया ₹416 निर्धारित किया गया है।. प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाद प्रयागराज सूबे का दूसरा ऐसा शहर होगा जहां डबल डेकर ई -बसों का संचालन होगा. अगले माह प्रयागराज की सड़कों पर शहरियों को डबल डेकर ई-बसें दौड़ती दिखाई दे जाएंगी. इसकी तैयारी शुरू हो गई है.
डबल डेकर ई- बस के रूट का भी निर्धारण हो गया है. यहां दो रूट पर इन बसों को चलाए जाने की तैयारी है. हालांकि रोडवेज अफसरों का कहना है इन दोनों रूटों पर डबल डेकर बस का चलना तकरीबन तय है. एक-दो और रूटों पर भी मंथन चल रहा है. अगले सप्ताह तक सब क्लीयर हो जाएगा. इतना जरूर है कि अगले माह इन बसों का संचालन किसी भी दिन शुरू किया जा सकता है. इस बारे में यूपी रोडवेज प्रयागराज रीजन के सेवा प्रबंधक रविंद्र वर्मा का कहना है कि चार्जिंग स्टेशन तैयार हो रहा है. ऐसे में अगले माह इन बसों का संचालन शुरू होने की उम्मीद है. प्रयागराज डिपो की वर्कशॉप, राजापुर में इन बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया जा रहा है. इसके अलावा यात्रियों की समस्याओं के समाधान के लिए राजापुर में एक डिजिटल कंट्रोल रूम भी बनाया जा रहा है. जहां यात्री अपनी शिकायतें और सुझाव दर्ज करवा सकते हैं.
अगले माह से चलेंगी डबल डेकर ई .बस
इन इलेक्ट्रिक डबल डेकर बसों के संचालन से न केवल यात्री सुविधाओं में वृद्धि होगी. बल्कि पर्यावरणीय प्रदूषण में भी कमी आएगी. क्योंकि ये बसें पेट्रोल या डीजल की बजाय बिजली से चलेंगी. इस पहल से प्रयागराज में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को नया आयाम मिलेगा और यात्रियों को बेहतर और सस्ती यात्रा सेवाएँ उपलब्ध होंगी. इन दोनों ही मार्ग पर एक भी रेल अंडर ब्रिज नहीं है। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट से चलने वाली डबल डेकर ई-बस झलवा, चौफटका रेल ओवर ब्रिज, हाईकोर्ट फ्लाई ओवर से सिविल लाइंस विवेकानंद मूर्ति चौराहा, लोक सेवा आयोग चौराहा, स्टैनली रोड होते हुए सिविल लाइंस बस स्टेशन पहुंचेंगी. इसी तरह गोविंदपुर से चलने वाली बस एमएनएनआईटी रेल ओवर ब्रिज, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, बालसन चौराहा, रामबाग ओवर ब्रिज, बैरहना, नया यमुना पुल, नैनी होते हुए प्रयागराज छिवकी स्टेशन पहुंच जाएगी.
दरअसल प्रयागराज में लगे महाकुंभ के दौरान ही यहां दो डबल डेकर ई-बस मुख्यालय से यहां भेजी गई. इन बसों का संचालन महाकुंभ के दौरान ही होना था, लेकिन संगम नगरी में कई रेलअंडर ब्रिज की कम ऊंचाई होने की वजह से इन बसों के रूट का निर्धारण नहीं हो पा रहा था. इस वजह से दोनों ई-बस बीते दो माह से राजापुर स्थित प्रयाग डिपो के वर्कशॉप में ही खड़ी हैं. उधर इन बसों के प्रयागराज आगमन के बाद यूपी रोडवेज प्रशासन ने उन मार्गों का सर्वे किया, जहां इन बसों के संचालन में दिक्कत न आए. तमाम मार्ग का सर्वे करने के बाद दो रूट का अब जाकर निर्धारण किया गया है. इसमें प्रयागराज एयरपोर्ट से सिविल लाइंस बस स्टेशन और दूसरा गोविंदपुर से प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन शामिल है.