यूपी के इस जिले में भी शुरू होगी डबल डेकर बस, देखें रूट

यूपी के इस जिले में भी शुरू होगी डबल डेकर बस, देखें रूट
Double Decker Bus

उत्तर प्रदेश में प्रदूषण कम करने और सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसों की सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है. प्रयागराज इस पहल को लागू करने वाला राज्य का दूसरा शहर बनेगा. जहां मार्च 2025 से डबल डेकर ई.बसें चलेंगी।. इन बसों में 65 सीटों की व्यवस्था है और ये वातानुकूलित हैं. जिससे यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव होगा.

प्रयागराज होगा यूपी का दूसरा शहर

प्रयागराज से लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या, चित्रकूट, मिर्जापुर, विंध्याचल और बांदा जैसे प्रमुख शहरों के लिए इन बसों का संचालन प्रस्तावित है. इन बसों की लिथियम.आयन बैटरी एक बार चार्ज होने पर 215 किमी तक की दूरी तय करने में सक्षम है. प्रयागराज से लखनऊ के लिए 3×2 सीटों वाली बस का किराया ₹357 और 2×2 सीटों वाली बस का किराया ₹416 निर्धारित किया गया है।. प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाद प्रयागराज सूबे का दूसरा ऐसा शहर होगा जहां डबल डेकर ई -बसों का संचालन होगा. अगले माह प्रयागराज की सड़कों पर शहरियों को डबल डेकर ई-बसें दौड़ती दिखाई दे जाएंगी. इसकी तैयारी शुरू हो गई है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले को 218 करोड़ रुपए की मंजूरी

डबल डेकर ई- बस के रूट का भी निर्धारण हो गया है. यहां दो रूट पर इन बसों को चलाए जाने की तैयारी है. हालांकि रोडवेज अफसरों का कहना है इन दोनों रूटों पर डबल डेकर बस का चलना तकरीबन तय है. एक-दो और रूटों पर भी मंथन चल रहा है. अगले सप्ताह तक सब क्लीयर हो जाएगा. इतना जरूर है कि अगले माह इन बसों का संचालन किसी भी दिन शुरू किया जा सकता है. इस बारे में यूपी रोडवेज प्रयागराज रीजन के सेवा प्रबंधक रविंद्र वर्मा का कहना है कि चार्जिंग स्टेशन तैयार हो रहा है. ऐसे में अगले माह इन बसों का संचालन शुरू होने की उम्मीद है. प्रयागराज डिपो की वर्कशॉप, राजापुर में इन बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया जा रहा है. इसके अलावा यात्रियों की समस्याओं के समाधान के लिए राजापुर में एक डिजिटल कंट्रोल रूम भी बनाया जा रहा है. जहां यात्री अपनी शिकायतें और सुझाव दर्ज करवा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: UPSRTC: अब बस के अंदर आपको मिलेगा बढ़िया खाना! इस तरह कर सकेंगे बुकिंग

अगले माह से चलेंगी डबल डेकर ई .बस

इन इलेक्ट्रिक डबल डेकर बसों के संचालन से न केवल यात्री सुविधाओं में वृद्धि होगी. बल्कि पर्यावरणीय प्रदूषण में भी कमी आएगी. क्योंकि ये बसें पेट्रोल या डीजल की बजाय बिजली से चलेंगी. इस पहल से प्रयागराज में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को नया आयाम मिलेगा और यात्रियों को बेहतर और सस्ती यात्रा सेवाएँ उपलब्ध होंगी. इन दोनों ही मार्ग पर एक भी रेल अंडर ब्रिज नहीं है। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट से चलने वाली डबल डेकर ई-बस झलवा, चौफटका रेल ओवर ब्रिज, हाईकोर्ट फ्लाई ओवर से सिविल लाइंस विवेकानंद मूर्ति चौराहा, लोक सेवा आयोग चौराहा, स्टैनली रोड होते हुए सिविल लाइंस बस स्टेशन पहुंचेंगी. इसी तरह गोविंदपुर से चलने वाली बस एमएनएनआईटी रेल ओवर ब्रिज, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, बालसन चौराहा, रामबाग ओवर ब्रिज, बैरहना, नया यमुना पुल, नैनी होते हुए प्रयागराज छिवकी स्टेशन पहुंच जाएगी.

यह भी पढ़ें: यूपी से इन रूट के लिए चलेगी 5 स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

दरअसल प्रयागराज में लगे महाकुंभ के दौरान ही यहां दो डबल डेकर ई-बस मुख्यालय से यहां भेजी गई. इन बसों का संचालन महाकुंभ के दौरान ही होना था, लेकिन संगम नगरी में कई रेलअंडर ब्रिज की कम ऊंचाई होने की वजह से इन बसों के रूट का निर्धारण नहीं हो पा रहा था. इस वजह से दोनों ई-बस बीते दो माह से राजापुर स्थित प्रयाग डिपो के वर्कशॉप में ही खड़ी हैं. उधर इन बसों के प्रयागराज आगमन के बाद यूपी रोडवेज प्रशासन ने उन मार्गों का सर्वे किया, जहां इन बसों के संचालन में दिक्कत न आए. तमाम मार्ग का सर्वे करने के बाद दो रूट का अब जाकर निर्धारण किया गया है. इसमें प्रयागराज एयरपोर्ट से सिविल लाइंस बस स्टेशन और दूसरा गोविंदपुर से प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन शामिल है.

यह भी पढ़ें: यूपी में ई-रिक्शा को लेकर लगातार एक्शन जारी, इन 20 जिलों को मिले यह निर्देश

On

ताजा खबरें

यूपी में इन 946 गाँव में होंगे यह जरूरी काम, खर्च होंगे 9 करोड़ रुपए
यूपी के इस रेलवे स्टेशन का टर्मिनल के तरह किया जा रहा विकास
बस्ती के ई-रिक्शा चालक प्राशासन से परेशान, कहां चार पहिया वालों को..
यूपी के इन जिलों में बदलेगा मौसम, भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना
यूपी के इस जिले में भी शुरू होगी डबल डेकर बस, देखें रूट
यूपी के इस बस अड्डे का निर्माण शुरू, यात्रियों को मिलेगी यह सुविधा
यूपी के इस जिले की सीएम योगी ने दिया यह बड़ा तोहफा
यूपी से इन रूट के लिए चलेगी 5 स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट
Kunal News: कौन है Seelampur की Zikra जिस पर कुणाल को मौत के घाट उतारने का आरोप
2,000 रुपये से ज्यादा के गूगल पे, फोन पे और पेटीएम पर लगेगा GST? वित्त मंत्री ने साफ कर दी तस्वीर