UPSRTC: अब बस के अंदर आपको मिलेगा बढ़िया खाना! इस तरह कर सकेंगे बुकिंग
.jpg)
अब यूपी रोडवेज की बस में सफर करते वक्त अगर भूख सताने लगे तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. यात्रियों को अब सफर के दौरान स्वादिष्ट और साफ-सुथरा खाना ऑनलाइन ऑर्डर करने की सुविधा मिलेगी. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम एक बार फिर 'मील ऑन रोड' सेवा की शुरुआत करने जा रहा है, जिससे यात्री बिना यात्रा बाधित किए अपने पसंदीदा भोजन का आनंद ले सकेंगे.
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) अब अपने यात्रियों को यात्रा के दौरान और भी बेहतर अनुभव देने की तैयारी में है. निगम द्वारा 'मील ऑन रोड' नामक सुविधा दोबारा शुरू की जा रही है, जिससे अब यात्रियों को रास्ते में खाने के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बस में बैठकर ही यात्री मोबाइल एप की मदद से ऑनलाइन खाना बुक कर सकेंगे.
इस नई पहल को लागू करने के लिए जिस कंपनी को टेंडर मिलेगा, वह विशेष मोबाइल एप डेवलप करेगी. यह ‘मील ऑन रोड’ एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगा, जिससे यात्री यूपी रोडवेज के अनुबंधित फूड प्लाजा पर भोजन ऑर्डर कर पाएंगे. एप खोलते ही बस का नंबर, यात्रा की तारीख और मार्ग भरते ही ऑर्डर बुक हो जाएगा, और संबंधित फूड प्लाजा पर भोजन यात्री का इंतजार कर रहा होगा.
यात्रियों को न केवल सुविधा मिलेगी बल्कि वे एप के जरिए फूड क्वालिटी और बस स्टाफ के व्यवहार का फीडबैक भी दे सकेंगे. यह फीडबैक सीधे परिवहन निगम के अधिकारियों तक पहुंचेगा जिससे सेवाओं में सुधार किया जा सकेगा. अधिकारियों का मानना है कि इस कदम से यात्रियों को समय पर, स्वच्छ और पौष्टिक भोजन मिलेगा और फूड प्लाजा की निगरानी भी बेहतर तरीके से हो सकेगी.
परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने जानकारी दी कि इस सेवा को लेकर सभी क्षेत्रीय और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं. इस पूरे सिस्टम की हफ्ते में एक बार वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा की जाएगी ताकि सभी पहलुओं पर निगरानी रखी जा सके.
इससे न सिर्फ यात्रियों को राहत मिलेगी बल्कि निगम की आय और फूड प्लाजा की कमाई में भी इजाफा होगा. सफर अब सिर्फ मंजिल तक पहुंचने का जरिया नहीं रहेगा, बल्कि स्वाद और सुविधा से भरपूर अनुभव बन जाएगा.