यूपी के इस जिले की सीएम योगी ने दिया यह बड़ा तोहफा
.png)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर को पर्यटन के क्षेत्र में एक नई दिशा देने के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की घोषणा की है. जिनसे गोरखपुर को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए जल आपूर्ति, सीवेज, सड़कें और सार्वजनिक परिवहन जैसी बुनियादी सुविधाओं में सुधार किया जा रहा है.
पर्यटन के क्षेत्र में चमकेगी गोरक्षनगरी
गोरखपुर में महंत दिग्विजय नाथ पार्क और चंपा देवी पार्क जैसे सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए स्थल तैयार किए गए हैं. इसके अलावा, कलाकारों के लिए आधुनिक प्रेक्षागृह भी स्थापित किया जा रहा है. गोरखपुर में पर्यटन से संबंधित बुनियादी ढाँचे में सुधार किया जा रहा है. जिसमें परिवहन, आवास और अन्य सुविधाओं का विकास शामिल है. गोरक्षनगरी में रोड कनेक्टिविटी और पर्यटन से जुड़ी 147 परियोजनाओं का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 अप्रैल को लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे. 1500 करोड़ की इन परियोजनाओं में से 438 करोड़ 38 लाख 7 हजार रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और 1,060 करोड़ 98 लाख 83 हजार रुपये की 95 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है. मानबेला में आयोजित होने वाले इस समारोह में मुख्यमंत्री, जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इन परियोजनाओं के माध्यम से गोरखपुर को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. जिससे न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को लाभ होगा. बल्कि यहाँ के लोगों को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे. अमृत कार्यक्रम के अंतर्गत सीवरेज की 233 करोड़ 89 लाख रुपये से अधिक की सीवरेज परियोजना का भी लोकार्पण होना है. ढांचागत बुनियादी सुविधाओं की परियोजनाओं की श्रृंखला में जिले के बांसगांव क्षेत्र को 50 बेड के संयुक्त चिकित्सालय की भी सुविधा मिलेगी. मुख्यमंत्री, मेडिकल कालेज के ट्रामा सेंटर को अपग्रेड करने के कार्य और जिला अस्पताल के विस्तार कार्य का भी शिलान्यास करेंगे.
बढ़ेगी रोड कनेक्टिविटी
गोरखपुर जिसे गोरक्षनगरी भी कहा जाता है. अब पर्यटन के क्षेत्र में एक नई पहचान बना रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर धार्मिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहरों के विकास से यह शहर अब पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन गया है. यह मंदिर बाबा गोरक्षनाथ की तपोभूमि के रूप में प्रसिद्ध है. यहां हर वर्ष लाखों श्रद्धालु आते हैं. विशेषकर मकर संक्रांति और महाशिवरात्रि के अवसर पर. गोरखपुर का यह प्रमुख जलाशय अब नौका विहार और जल क्रीड़ा के लिए विकसित किया गया है. यहां पर्यटक परिवार के साथ समय बिता सकते हैं. यह स्थान राधा.कृष्ण भक्ति का प्रमुख केंद्र है. जहां अनवरत हरि नाम संकीर्तन चलता है. यहां 1934 से भक्ति की धारा प्रवाहित हो रही है. यहां ग्रहों और नक्षत्रों के अद्भुत संसार को देखा जा सकता है. यह स्थान बच्चों और विज्ञान प्रेमियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र है. मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के तहत गोरखपुर के नौ प्रमुख मंदिरों का जीर्णोद्धार किया गया है. जिसमें महादेव झारखंडी मंदिर, तरकुलहा देवी मंदिर और पिपराइच स्थित शिव मंदिर शामिल हैं. इन परियोजनाओं पर लगभग ₹3.36 करोड़ खर्च किए गए हैं. इन विकास कार्यों से स्थानीय रोजगार में वृद्धि हुई है और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं.
गोरखपुर को CM योगी की सौगात
Read Below Advertisement
रामगढ़ताल परियोजना आंतरिक मार्ग (नौकायन से देवरिया बाइपास शिवमंदिर तथा वाणिज्य कर भवन तक) फोरलेन में चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य का लोकार्पण, लागत 67 करोड़ 34 लाख 88 हजार।
कौड़ीराम-गजपुर मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य का लोकार्पण, लागत 30 करोड़ 52 लाख 65 हजार रुपये।
बांसगांव में 50 बेड के संयुक्त चिकित्सालय के भवन का लोकार्पण, लागत 13 करोड़ 89 लाख 58 हजार रुपये।
अमृत कार्यक्रम के अंतर्गत गोरखपुर सीवरेज योजना जोन सी-2 (पार्ट प्रथम) का लोकार्पण, लागत 223 करोड़ 85 लाख 75 हजार रुपये।
सहजनवां स्थित भोलाराम मस्करा इंटर कालेज के परिसर में मिनी स्टेडियम का लोकार्पण, लागत 10 करोड़ 43 लाख 75 हजार रुपये।
कलेक्ट्रेट भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास, लागत 304 करोड़ 39 लाख 8 हजार रुपये।
भीटी-बांसगांव-गोला मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास, लागत 81 करोड़ 1 लाख 11 हजार रुपये।
शंकरपुर-कम्हरियाघाट मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास, लागत 17 करोड़ 23 लाख 6 हजार रुपये।
हर्रैया, भिलौरा, पेवनपुर, अहिरौली, छपिया, तालनवर होते हुए एकला मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास, लागत 24 करोड़ 84 लाख 89 हजार रुपये।
जगदीशपुर सरैया ब्लॉक होते हुए देवरिया फोरलेन तक मार्ग चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास, लागत 24 करोड़ 83 लाख 92 हजार रुपये।
भटहट, बैलों, पिपराइच मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास, लागत 14 करोड़ 70 लाख 96 हजार रुपये।
जगतबेला-डोमिनगढ़ रेलखंड के रहमत नगर माधवपुर रोड पर रेल उपरिगामी सेतु का शिलान्यास, लागत 132 करोड़ 60 लाख 78 हजार रुपये।
बैरियाखास राप्ती नदी पर दीर्घ सेतु, पहुंच मार्ग, अतिरिक्त पहुंच मार्ग व सुरक्षात्मक कार्य का शिलान्यास, लागत 71 करोड़ 69 लाख 20 हजार रुपये।
जिला अस्पताल में वृहद सुधार-विस्तार कार्य का शिलान्यास, लागत 21 करोड़ 96 लाख 28 हजार रुपये।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ट्रॉमा सेंटर लेवल 2 को लेवल 1 में परिवर्तित करने के कार्य का शिलान्यास, लागत 38 करोड़ 1 लाख 15 हजार रुपये।
शहरी क्षेत्र में भजन संध्या स्थल के निर्माण का शिलान्यास, लागत 12 करोड़ 94 लाख 80 हजार रुपये।