यूपी के इस जिले को मिलेगी नई यूनिवर्सिटी, सीएम योगी की घोषणा

यूपी के इस जिले को मिलेगी नई यूनिवर्सिटी, सीएम योगी की घोषणा
Gorakhpur News

उत्तर प्रदेश के युवाओं को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में ऐलान किया है कि प्रदेश के एक प्रमुख शहर में जल्द ही एक नई यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी. जिससे न सिर्फ स्थानीय छात्रों को लाभ मिलेगा बल्कि पूरे क्षेत्र के शैक्षणिक माहौल में बड़ा बदलाव आएगा.

शैक्षिक विकास को मिलेगी गति

सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा हमारा लक्ष्य केवल शिक्षित समाज नहीं, बल्कि योग्य, संस्कारी और आत्मनिर्भर युवाओं का निर्माण है. नई यूनिवर्सिटी उसी दिशा में एक बड़ा कदम होगी. तकनीकी, चिकित्सा, कृषि, और नवाचार पर आधारित अत्याधुनिक पाठ्यक्रम, डिजिटल लाइब्रेरी, आधुनिक प्रयोगशालाएं और स्टार्टअप इन्क्यूबेशन सेंटर छात्रवृत्ति योजनाएं और स्थानीय छात्रों को प्राथमिकता,राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप संरचित पाठ्यक्रम, मुख्यमंत्री ने कहा कि निश्चित ही विश्वविद्यालय ने अपनी अब तक की यात्रा में अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं लेकिन अब अच्छी और उल्लेखनीय ग्लोबल रैंकिंग हासिल करने की दिशा में बढ़ने के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से जुड़ना होगा. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की आगामी कार्ययोजना में सरकार हर संभव सहयोग करने को तत्पर है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 25 वर्षों की कार्ययोजना में विश्वविद्यालय को विशिष्टता के क्षेत्र में प्रयास करने चाहिए। इस दौरान अवसरों को अपने अनुरूप जोड़ना और सामयिक निर्णय लेना होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जल्द ही गोरखपुर में वानिकी एवं उद्यान विश्वविद्यालय की स्थापना होने जा रही है. यह गोरखपुर का पांचवां विश्वविद्यालय होगा। अभी गोरखपुर में चार विश्वविद्यालय दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, आयुष विश्वविद्यालय और महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी में किसानों के लिए बड़ी घोषणा, आमदनी में होगी बढ़ोतरी

इसके अलावा गोरखपुर के बगल में कुशीनगर में महात्मा बुद्ध के नाम पर कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का निर्माण चल रहा है. डीडीयू के हीरक जयंती समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ प्रेक्षागृह का शिलान्यास किया. इसके अलावा हीरक जयंती पर जारी सिक्का, डाक टिकट का पेण किया. कई पुस्तकों, पत्रिकाओं का भी विमोचन किया, ऐप पर पढ़ें दिग्विजयनाथ प्रेक्षागृह का शिलान्यास करने के बाद मुख्यमंत्री ने इसके लेआउट और ड्राइंग मैप का अवलोकन किया. उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण 18 माह में पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए. सीएम योगी ने कहा कि कोई शोध-स्टडी करानी हो तो आईआईटी-आईआईएम की तरफ देखना पड़ता है. उन्होंने सोशल इंपैक्ट स्टडी, जिओ मैपिंग, फ्लड एक्शन प्लान और पुरातात्विक कार्य से जुड़े कुछ टिप्स देते हुए कहा कि यदि हम कार्य नहीं करेंगे तो पिछड़ जाएंगे. मुख्यमंत्री ने अशोक और चंद्रगुप्त की परंपरा में नालंदा से तक्षशिला को जोड़ने के लिए बनाए गए उत्तरपथ पर कौड़ीराम के सोहगौरा के होने की जानकारी देते हुए कहा कि हमारी सभ्यता सबसे प्राचीन है लेकिन शोध के विशिष्ट कार्य नहीं किए गए और हम पिछड़ते गए.

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी में इस रूट पर सड़क धंसी, वन-वे हुआ रास्ता

सीएम योगी ने किया ऐलान, युवाओं को मिलेगा बड़ा तोहफा

नई यूनिवर्सिटी की स्थापना से न सिर्फ शैक्षणिक अवसर बढ़ेंगे, बल्कि क्षेत्र में रोजगार, आर्थिक गतिविधियों और बुनियादी ढांचे का भी विकास होगा. यह परियोजना युवाओं के पलायन को रोकने में मददगार साबित होगी. मुख्यमंत्री के हाथों विश्वविद्यालय की 75 वर्ष की प्रगति यात्रा वर्णित करने वाली विशेष स्मारिका का विमोचन किया. इस अवसर पर उन्होंने 35 ग्राम के एक विशेष स्मृति सिक्के, डाक विभाग के सहयोग से निर्मित विशेष डाक टिकट और कवर का विमोचन तथा विश्वविद्यालय के मीडिया सेल की ओर से तैयार कराई गई डॉक्युमेंट्री व थीम सॉन्ग का भी लोकार्पण किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के हाथों डॉ. अमित कुमार उपाध्याय, डॉ. कुशल नाथ तिवारी व यशवंत सिंह राठौर की पुस्तकों और अधिष्ठाता छात्र कल्याण की पुस्तिका संवाद का विमोचन भी हुआ. मुख्यमंत्री बुधवार को अपराह्न दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू) के हीरक जयंती समारोह (75वें स्थापना दिवस समारोह) को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वर्ष 1950 में गोरखपुर विश्वविद्यालय की स्थापना उस दौर में हुई थी जब जिले में कनेक्टिविटी की स्थिति बेहद खराब थी। आज रोड, रेल और एयर, तीनों तरह की कनेक्टिविटी बेहद शानदार हो गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि डीडीयू 75 साल के यात्रा की उपलब्धियों को सहेजे, साथ ही आगामी 25 साल की कार्ययोजना भी तैयार करे.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में बदला मौसम का मिज़ाज, कई जिलों में झमाझम बारिश

हालांकि गोरखपुर में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नाइलिट) को भी डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त है. सीएम योगी बुधवार को अपराह्न डीडीयू के हीरक जयंती समारोह (75वें स्थापना दिवस समारोह) को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा कि एक मई 1950 को स्थापित इस विश्वविद्यालय की 75 वर्ष की यात्रा के विराम के बाद कल एक मई से अमृतकाल की यात्रा शुरू होगी. शताब्दी महोत्सव में गोरखपुर विश्वविद्यालय कहां होगा, इसकी कार्ययोजना आगामी 6 माह से एक साल के भीतर बना लेनी होगी. और, फिर बिना रुके, बिना डिगे प्रयास करना होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपनी 75 वर्ष की शानदार यात्रा का मूल्यांकन करते हुए गोरखपुर विश्वविद्यालय को अब शताब्दी वर्ष अर्थात आगामी 25 वर्षों की कार्ययोजना बनानी चाहिए. इस कार्ययोजना में उन बातों का जरूर ध्यान रखना होगा जिससे हमारा विश्वविद्यालय अच्छी ग्लोबल रैंकिंग वाले विश्वविद्यालय के रूप में अपनी पहचान वैश्विक बना सके.

यह भी पढ़ें: यूपी में जमीन क़ब्ज़ानों वालों पर हो एक्शन- सीएम योगी

On

ताजा खबरें

1 मई से बढ़ गया अमूल दूध का दाम, सभी वेरिएंट्स में ₹2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी
कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को बीच मैदान पर जड़ दिए दो थप्पड़, वीडियो वायरल
अब नहीं मिलेंगे क्रिकेट बैट: पहलगांव हमले के बाद कश्मीर विलो इंडस्ट्री पर पड़ा बड़ा असर
अब नहीं लगाने होंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर: आधार-पैन-ड्राइविंग लाइसेंस अपडेट होगा सिर्फ 3 दिन में
यूपी में अब इस जगह से नहीं मिलेगी बस, हो रहा यह बड़ा बदलाव
यूपी में तैयार हुआ यह ओवरब्रिज, लखनऊ से इस रूट पर आसान होगा सफर
यूपी रोडवेज में सफर करने से पहले जाने यह बड़ा अपडेट, नहीं बढ़ाया गया किराया
यूपी में किसानों के लिए बड़ी घोषणा, आमदनी में होगी बढ़ोतरी
यूपी में ट्रैफिक नियम को लेकर नई अधिसूचना जारी
यूपी के इस जिले को मिलेगी नई यूनिवर्सिटी, सीएम योगी की घोषणा