यूपी में इस रूट पर सड़क धंसी, वन-वे हुआ रास्ता

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लालबाग इलाके में सड़क धंसने की घटना ने यातायात को बाधित कर दिया. सीवर पाइपलाइन में रिसाव के चलते बनी यह स्थिति नगर निगम की लापरवाही का नतीजा है.
लखनऊ के बीचोबीच स्थित लालबाग क्षेत्र में सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा तब सामने आया जब बर्लिंगटन चौराहे की ओर जाने वाली मुख्य सड़क अचानक धंस गई. यह सड़क आम दिनों में काफी व्यस्त रहती है और हजारों लोग इस मार्ग से रोजाना गुजरते हैं. सड़क धंसने की घटना ने न सिर्फ आवागमन में रुकावट डाली, बल्कि लोगों को जान-माल की चिंता में भी डाल दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक बने इस गड्ढे की चौड़ाई लगभग 5 फीट तक थी, जिससे वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कई लोग समय पर अपने दफ्तर या जरूरी काम पर नहीं पहुंच सके, जबकि कुछ वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग ढूंढने पड़े.
मौके पर पहुंची नगर निगम की टीम ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद गड्ढे को अस्थायी रूप से भर तो दिया, लेकिन सड़क से लगातार उड़ रही धूल और अस्थायी मरम्मत ने इलाके में लोगों के लिए एक और परेशानी खड़ी कर दी है. राहगीरों और दुकानदारों ने इस पर नाराजगी जाहिर की और जलकल विभाग को शिकायत भेजी. जलकल विभाग के महाप्रबंधक कुलदीप सिंह ने कहा कि हादसा रात के वक्त हुआ जब सीवर पाइपलाइन से पानी का रिसाव शुरू हो गया. 8 इंच व्यास वाली पाइपलाइन सड़क के नीचे से गुजर रही थी, जिसमें लीकेज के कारण मिट्टी गीली हो गई और सड़क का एक बड़ा हिस्सा अंदर बैठ गया.
Read Below Advertisement
उन्होंने बताया कि मौके पर तुरंत पहुंची टीम ने खुदाई कर लीकेज की मरम्मत शुरू कर दी थी. लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी माना कि पास ही चल रहे सड़क निर्माण कार्य के दौरान हैमरिंग की वजह से कंपन पैदा हुई, जिससे कमजोर हो चुकी सड़क का हिस्सा धंस गया. इस हादसे ने नगर निगम की तैयारियों और जल निकासी व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. वहीं, ट्रैफिक पुलिस को भी अस्थायी रूप से मार्ग डायवर्ट करना पड़ा. फिलहाल गड्ढे को पाट दिया गया है, लेकिन स्थायी मरम्मत और सड़क की मजबूती की दिशा में अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.