यूपी के इस जिले की यह प्रमुख सड़क होगी स्मार्ट! खर्च होंगे करोड़ों रुपए
1.png)
शहर के बुनियादी ढांचे को आधुनिक और सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है. नगर प्रशासन ने घोषणा की है कि शहर की एक प्रमुख सड़क को मॉडल रोड के रूप में विकसित किया जाएगा. जो न केवल ट्रैफिक प्रबंधन का बेहतर उदाहरण बनेगी. बल्कि सौंदर्य सुरक्षा और स्मार्ट सुविधाओं का भी प्रतीक होगी.
कैसा होगा मॉडल रोड का स्वरूप
नगर पालिका नवाबगंज के ईओ संजय शुक्ला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन वाया जनेस्मा रोड डिवाइडर युक्त मॉडल रोड के रूप में विकसित की जाएगी. जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी के विशेष प्रयासों से इस सड़क के निर्माण के लिये 5 करोड़ 47 लाख रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है. कार्यदायी संस्था आवास विकास परिषद द्वारा शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा.
विकसित की जाएगी शहर की यह प्रमुख सड़क
इस मॉडल रोड का उद्देश्य है शहरवासियों को बेहतर नागरिक सुविधाएं देना और भविष्य के लिए एक ऐसा बुनियादी ढांचा तैयार करना जो स्मार्ट सिटी की अवधारणा के अनुरूप हो. मॉडल रोड के रूप में विकसित की जाने वाली यह सड़क न केवल शहर के विकास को गति देगी. बल्कि नागरिकों के जीवन स्तर को भी बेहतर बनाएगी. यह पहल आने वाले समय में शहर की अन्य सड़कों के लिए भी एक उदाहरण बनेगी. रोल मॉडल के रूप में विकसित होने वाली जेनेस्मा रोड का थ्री डी मैप भी जारी किया गया है. जिसमें महानगरों की तर्ज पर सड़क को सुंदर और भव्य रूप में दर्शाया गया है. ईओ संजय शुक्ला ने बताया कि सड़क के किनारों पर भी विशेष प्रकार की सजावट की जाएगी साथ ही पुलिस लाईन तिराहे को भी भव्य रूप दिया जाएगा.
इसके साथ ही डिवाइडर पर लगायी जाने वाली स्ट्रीट लाइटें और हरे भरे पेड़ सड़क की सुदंरता में चार चांद लगाएंगे. श्री शुक्ल ने बताया कि जेनेस्मा वाली रोड पर पहले भीषण जाम लगता था. सब्जी बेचने के लिये आवंटित चबूतरों पर नियमों के विपरीत लोगों द्वारा अतिक्रमण करते हुए बिना परमिशन के अवैध तरीके से टीन शेड दुकानें बना ली गयी थी. इसके बाद सब्जी की दुकानें सड़क तक बढ़कर लगने लगी थी, जिससे लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता था. जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील प्रशासन, पुलिस और नगर पालिका की संयुक्त टीम गठित करके अवैध अतिक्रमण को विगतमाह हटवाया गया था. जिसके बाद लोगों को जाम की समस्या से राहत मिली थी.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।