यूपी में सभी जिलों में फ्री में कर पाएंगे सफर, CM योगी ने दिए निर्देश
कौन सी बस और कहां होगी लागू
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने रक्षाबंधन पर बहनों को बड़ी सौगात देने का कार्य किया है जिसमें आगामी 8 अगस्त की सुबह से 10 अगस्त की रात तक उत्तर प्रदेश रोडवेज तथा शहरी बसों में महिलाएं बिना किराए के यात्रा आसानी से कर पाएंगी. अब यह नियम पूरे प्रदेश में लॉन्च कर दिया जाएगा सीएम ने अधिकारियों को इन तीन दिनों तक पर्याप्त थे बसो का संचालन करने का दिशा निर्देश दे दिया है.
अब महिलाओं को समस्या किसी भी तरीके से नहीं हो पाएगी इस कड़ी में गोरखपुर शहर, राजधानी लखनऊ, कानपुर शहर जैसे बड़े शहरों में अधिक भीड़ आए दिन होती रहती है अब इन खास कारण से शहरों में विशेष प्रबंध करवाने का भी निर्देश दिया जा चुका है इससे भाई-बहन का त्योहार पर आवागमन में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं उत्पन्न होने पाएगी. अब इस कड़ी में रक्षाबंधन की घोषणा के साथ-साथ ही योगी आदित्यनाथ ने आगामी स्वतंत्रता दिवस तथा उससे जुड़ी आयोजनों को भी समीक्षा बैठक कर लिया है.
यूपी में लहराएगा हर घर तिरंगा योजना
बाबा सरकार ने आगे बताया है कि इस बार पूरे प्रदेश में 4.5 करोड़ तिरंगा फहराने का भी कार्य किया जाना है अब इसके लिए आगामी 8 अगस्त तक तिरंगा निर्माण कार्य पूरा करने का भी दिशा निर्देश दिया जा चुका है. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि आगामी 9 अगस्त से 12 अगस्त तक तिरंगा यात्रा और तिरंगा महोत्सव तथा मेलों का आयोजन आवश्यक रूप से किया जाएगा इसके अंतर्गत कॉलेज, स्कूल तथा अन्य शिक्षण संस्थानों में विशेष रूप से कार्यक्रम आवश्यक तौर से करवाए जाएंगे.
अब वहीं पर आगामी 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर पूरे प्रदेश भर में तिरंगा यात्राएं शान और शौकत से निकाली जाएंगी. अब इस कड़ी में राजधानी लखनऊ में इन आयोजनों को भव्य और दिव्य रूप में संपन्न करवाने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन को सौंप दी गई है नगर निगम से लेकर स्कूल प्रबंधन तक अलर्ट भी करवा दिया गया है ताकि वह समय से तैयारी आवश्यक रूप से पूरी कर ले तथा हर नागरिक को हर घर तिरंगा अभियान से कनेक्ट कर दिया जाए.
ताजा खबरें
About The Author
शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।