Basti News: टेट के सवाल को लेकर 10 को दिल्ली कूंच करेंगे शिक्षक

Basti News: टेट के सवाल को लेकर 10 को दिल्ली कूंच करेंगे शिक्षक
Basti News

सोमवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक प्रेस क्लब सभागार में जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी 11 दिसम्बर को राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर टेट अनिवार्यता के सवाल को लेकर दिल्ली के जन्तर मन्तर पर आयोजित धरना प्रदर्शन में हिस्सेदारी के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण विन्दुओं पर विचार किया गया ।


बैठक को सम्बोधित करते हुये संघ अध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि 10 दिसम्बर को बड़ी संख्या में शिक्षक अपने-अपने साधन, रेल व बसों द्वारा दिल्ली के लिये कूंच करेंगे।


संघ के जिला मंत्री राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि आगामी 22 दिसम्बर को प्रेस क्लब सभागार में जनपदीय अधिवेशन के लिये पदाधिकारियों का नामांकन, 24 को जांच और नाम वापसी होगी। 26 दिसम्बर को जिला बेसिक अधिकारी कार्यालय परिसर में जनपदीय अधिवेशन सम्पन्न होगा जिसमें पदाधिकारियों का निर्वाचन होगा।

115 साल बाद फिजी से बस्ती पहुंचे अपने कबरा गांव, मिला बिछड़ा परिवार, छलक उठीं आंखें यह भी पढ़ें: 115 साल बाद फिजी से बस्ती पहुंचे अपने कबरा गांव, मिला बिछड़ा परिवार, छलक उठीं आंखें


बैठक में शिक्षकों के पदोन्नित, चयन वेतन मान, प्रतिकर अवकाश आदि मुद्दों पर विचार करने के साथ ही मांगे न माने जाने पर संघर्ष का निर्णय लिया गया।

यूपी में इस तारीख़ से बटेगा फ्री राशन यह भी पढ़ें: यूपी में इस तारीख़ से बटेगा फ्री राशन


यह जानकारी देते हुये जिला प्रवक्ता सूर्य प्रकाश शुक्ल ने बताया कि बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश कुमार, जिला कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव, सदर अध्यक्ष शैल शुक्ल, इन्द्रसेन मिश्र, चन्द्रभान चौरसिया, देवेन्द्र वर्मा, रीता शुक्ला, रामपाल चौधरी, सतीश शंकर शुक्ल, राजीव पाण्डेय, विकास पाण्डेय, आशुतोष पाण्डेय, रिकूं पाण्डेय, श्रवण कुमार, राजेश चौधरी, पटेश्वरी निषाद, शिवम शुक्ल, विजय वर्मा, अनूप चौधरी, उमाशंकर मणि, दिनेश वर्मा, मारूफ खान, सुनील पाण्डेय, भैयाराम राव, सत्य प्रकाश पाठक, पटेश्वरी निषाद, उदयशंकर पाण्डेय,ज्ञानदास, विवेक कुमार के साथ ही अनेक शिक्षक और संघ पदाधिकारी शामिल रहे। 

Basti News: सनातन धर्म चेतना चैरिटेबल का पुर्नगठन यह भी पढ़ें: Basti News: सनातन धर्म चेतना चैरिटेबल का पुर्नगठन

On
Tags:

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti