यूपी के 22 जिलों में अधिवक्ताओं का महाधरना प्रदर्शन

यूपी के 22 जिलों में अधिवक्ताओं का महाधरना प्रदर्शन
Uttar Pradesh News

यूपी में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की मांग के मामले को लेकर अधिवक्ताओं ने जमकर प्रदर्शन जारी रखा है जिसमें पश्चिमी प्रदेश के अधिवक्ताओं ने 22 जिलों में काम बंद करके प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भेंट करने का कार्य किया है मेरठ में अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर कमिश्नरी चौराहे पर जाम लगाया तथा मानव श्रृंखला भी बनाई अधिवक्ताओं ने पश्चिमी प्रदेश के लिए हाई कोर्ट बेंच की स्थापना की पूर्ण जोर मांग कर रहे हैं.

केंद्रीय संघर्ष समिति के द्वारा 22 जिलों में बड़ा आंदोलन

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना को लेकर आदेश के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इसकी मांग को एक बार फिर से गर्म हो चुका है पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट बेंच केंद्रीय संघर्ष समिति के आवाहन पर आज के दिन सोमवार को पश्चिमी के सभी 22 जिलों में अधिवक्ताओं ने हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर किसी भी तरीके से काम नहीं किया है काम को पूर्ण रूप से बंद कर दिया है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में सड़कों का होगा विकास, जाने क्या-क्या होंगे कार्य

सभी जिलों में प्रदर्शन करके प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेंट किया गया है अब इस कड़ी में मेरठ में मेरठ बार तथा जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से कार्य को पूर्ण रूप से बहिष्कार किया तथा जुलूस निकालकर कचहरी के सभी चैंबर दुकान तथा कोर्ट में कामकाज को बंद करवा दिया गया है अधिवक्ताओं का जुलूस कमिश्नरी चौराहे पर जा पहुंचा है तथा वहां जाम लगाकर मानव श्रृंखला का रूप भी बनाया गया है प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम सिटी को सौंप दिया गया है.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में नगर निगम बनाएगा 8 मंज़िला बिल्डिंगें, ट्रांसपोर्ट नगर से शुरुआत

बंद कराया गया चैंबर दुकान तथा कोर्ट में कामकाज

अब इस कड़ी में कोल्हापुर में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना का आदेश जारी करते हुए अधिवक्ताओं ने रविवार में ही केंद्रीय संघर्ष समिति आपातकालीन बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बुलाकर आज के कार्य को बहिष्कार की घोषणा कर दी गई थी जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी 22 जिलों में जिला मुख्यालय कथा तहसीलों पर अधिवक्ताओं ने कार्य को बहिष्कार पूर्ण रूप से कर दिया है.

यह भी पढ़ें: बस्ती में बारिश को लेकर अपडेट, किसानों को भी हो रही दिक्कत

इस दौरान मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा हाई कोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय शर्मा संयोजक राजेंद्र सिंह राणा, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव त्यागी तथा महामंत्री अमित राणा के अगुवाई में अधिवक्ताओं की भीड़ में सुबह करीब करीब 10:00 बजे से ही कचहरी में घूम कर सभी अधिवक्ताओं के चेंबर तथा कचहरी परिसर की दुकान पूर्ण रूप से बंद करवा दी. इस दौरान सभी न्यायालय में घूम कर वहां कामकाज नहीं होने दिया गया है कचेहरी परिसर तथा कलेक्ट्रेट में जरूर से निकलते हुए सैकड़ो की संख्या में अधिवक्ता कमिश्नरी चौराहे पर जा पहुंचे हैं उन्होंने यहां पर जमकर जाम लगा दिया है मानव श्रृंखला बनाकर नारेबाजी की तथा अपनी हाई कोर्ट बेंच की मांग को मुखर भी किया है एटीएम सिटी बृजेश सिंह को प्रधानमंत्री को संबोधित विज्ञापन भी सौंप दिया है.

यह भी पढ़ें: बाढ़ पीड़ित इलाकों के लिए योगी ने दिया अधिकारियों को सख्त निर्देश

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।