यूपी के इस जिले में सड़कों का होगा विकास, जाने क्या-क्या होंगे कार्य
.png)
यूपी में कानपुर नगर निगम हुलागंज कैनाल रोड से नमक फैक्ट्री चौराहा तक करीब करीब 66 करोड रुपए की धनराशि से 124 सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा जिसमें सितंबर महीने के अंत तक काम प्रारंभ करने की उम्मीद की जा रही है अब इसके अलावा 98 करोड रुपए की धनराशि से अन्य कार्यों के लिए भी वर्क आर्डर जारी किया जाएगा जिसमें सिविल लाइंस में मशीन से पैच वर्क का कार्य प्रारंभ किया जाएगा.
कई क्षेत्रों का विकास होना तय
अब वही पहले ही 98 करोड रुपए की धनराशि से होने वाला कार्य को वर्क आर्डर निगम द्वारा जारी करवा दिया जाएगा जिसमें सितंबर महीने के पहले सप्ताह में सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा इसके साथ-साथ सीएम ग्रिड के फेस दो से 170 करोड रुपए की धनराशि से निर्माण होने वाली पांच सड़कों का भी निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ करने की तैयारी और भूमिका बनाई जा रही है. अब इस कड़ी में नगर निगम ने सिविल लाइंस में मशीन के अंतर्गत पैचवर्क प्रारंभ करवा दिया गया है जिसमें मुख्य अभियंता ने कहा है कि गड्ढो को डस्त और गिट्टी से भराया जा रहा है. इसके साथ-साथ ही मशीन से कई जगहों पर पैच वर्क भी प्रारंभ करवा दिया गया है अब बरसात रुकते ही तीव्र गति के साथ सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया जाएगा इसके साथ-साथ ही सड़क नालियों का भी निर्माण करवाया जाएगा.
जाने किन-किन कार्यों को करवाने की रणनीति
अब इस कड़ी में नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने मुख्य अभियंता सैय्यद फरीद अख्तर जैदी दिशा निर्देश दिया गया है कि जिन विकास कार्यों का टेंडर पड़ गए हैं उनको जल्द वर्क आर्डर जारी करवा कर विकास कार्य प्रारंभ करवा दिया जाए जिसमें बाकी कार्यों के प्रस्ताव को तैयार करके टेंडर कराया जा सके ताकि सितंबर महीने के अंत तक कार्य को आवश्यक रूप से प्रारंभ करवा दिया जाए. इस दौरान मुख्य अभियंता ने कहा है कि लगभग लगभग 66 करोड रुपए से आगामी 28 अगस्त को 124 कार्यों का टेंडर होने की संभावना की गई है जिसमें सितंबर महीने में इन कार्यों को भी प्रारंभ करवा दिया जाएगा. जिसमें आगे बताया गया है कि क्या है
प्रमुख कार्य चकेरी गांव से मवइया गांव तक -1.29 करोड रुपए, विकास नगर से जुगल देवी स्कूल मार्ग होते हुए सिग्नेचर ग्रीन सिटी नल का स्लैब डालना -23.45 लाख रुपया, तोधकपुर रोड से लालपुर चौराहा मार्ग होते हुए दलनपुर पुलिया तक सड़क निर्माण -1.44 करोड रुपए, विष्णुपुरी कॉलोनी की आंतरिक गलियों का निर्माण 25.34 लाख रुपए, छतमरा रोड से टिकरा मोड़ से उचटी गांव तक -1.25 करोड रुपए, हुलागंज चौराहा कैनाल रोड -30 लाख रुपए, किदवईनगर थाने से जूही डिपो चौराहा तक 56 लाख रुपए, गैस्ट्रो हॉस्पिटल स्वरूप नगर से ओबरॉय पेट्रोल पंप तक सड़क -65.52 लाख रुपया, विवेक सिनेमा चुंगीगंज से ग्वालटोली चौराहा तक -33.17 लाख रुपए, आर्य नगर चौराहा से लिटिल फाक्स स्कूल तक -35.57 लाख रुपए इन प्रमुख कार्यों को करवाया जाएगा.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।