यूपी के इस जिले में मिला बड़ा तोहफा और फायदा, मिलेंगे रोजगार के नए अवसर
-(1).png)
यूपी में राजधानी दिल्ली से मेरठ की तरफ आने पर सबसे पहले पढ़ने वाले क्षेत्र को मेरठ का प्रवेश द्वार निर्माण करवाया जाएगा यहां पर एनसीआर जैसी सुविधा आवश्यक रूप से विकसित कार्रवाई जाएंगे जिसमें रोजगार तथा मनोरंजन के अवसर व्यापक स्तर से बढ़ पाएंगे इस कड़ी में मेडा के सर्वे में यहां पर क्षेत्रीय दिल्ली एनसीआर से अच्छी तरह कनेक्ट पाया गया है अब 2029 तक 20000 से अधिक रोजगार जन्म लेने की संभावना की गई है.
टाउनशिप में होगी कई आधुनिक महत्वपूर्ण सुविधा
इसमें इसके लिए जो मजबूत पक्ष सामने आ गया है वह यह है कि क्षेत्र दिल्ली एनसीआर से दिल्ली मेरठ नमो भारत कॉरिडोर, राजधानी दिल्ली रोड, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के माध्यम से विधिवत कनेक्ट है. इस योजना के अंतर्गत नजदीकी में ही डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के भी स्टेशन मौजूद है जिसमें कमजोर पक्ष में सामने आया हुआ है कि यहां पर आसपास कोई ढांचागत विकास से नहीं किया गया है. जिसमें कोई भी सार्वजनिक सेवा का भी ढांचा नहीं है इसलिए अवसर के रूप में देखा जा रहा है कि यहां पर हरित विकास को आवश्यक रूप से बढ़ाया जाएगा.
टाउनशिप योजना के अंतर्गत 20000 रोजगार लेगा जन्म
इस दौरान एक में ईको मोबिलिटी कॉरिडोर आवश्यक रूप से तैयार करवाया जाएगा जिसमें चुनौतियों में सामने आ चुका है कि निवेश के लिहाज से गाजियाबाद से प्रतिस्पर्धा करनी पड़ सकती है जिसमें इसका लक्ष्य निर्धारित किया गया है कि मेरठ का प्रवेश सुधार है जहां पर अपार संभावनाएं की जा चुकी हैं इसमें सुविधाओं का भी ध्यान आकर्षित किया जाएगा. इस दौरान सर्वे में यह भी सामने आ चुका है कि न्यू टाउनशिप विकसित होने पर जनसंख्या तथा रोजगार में भी वृद्धि हो पाएगी अब यहां पर 2029 तक 50000 से अधिक से अधिक जनसंख्या होने का अनुमान लगाया जा चुका है इसके साथ-साथ ही 2029 तक 20000 से अधिक रोजगार जन्म भी हो सकते हैं.
मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि टाउनशिप में क्या-क्या चीज होगी गोल्फ कोर्स, नमो भारत ट्रेन, बस अड्डा और रेलवे स्टेशन के लिए फीडर सेवा रहेगी, फुटबॉल ग्राउंड, सौर ऊर्जा सुविधा के साथ एनर्जी एफिशिएंट भावनाओं का निर्माण किया जाएगा जिसमें गर्मी कम लगेगी तथा बिजली खपत कम होगी, इनडोर स्टेडियम, प्राकृतिक वातावरण की सुविधाओं का विकास, राइडिंग एरीना, झील नुमा तालाब, मल्टीप्लेक्स तथा शॉपिंग कंपलेक्स, बैंकवेट हाल, ओपन थिएटर, रेंटल बाइकिंग और कार सर्विस, थीम पार्क, पार्क और गो सुविधा की परिवहन सेवा और पार्किंग, मल्टीलेवल पार्किंग, पब्लिक स्कूल, अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के अस्पताल, बैंक यह सारी सुविधा टाउनशिप में मौजूद किया गया है.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।