यूपी में इस रूट पर बनेंगे दो नए बाईपास

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित लखनऊ से रायबरेली के मध्य सफर अब और तेज़ व सुगम होने वाला है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) मोहनलालगंज और बछरावां में नए बाईपास निर्माण की योजना पर तेज़ी से काम कर रहा है. पूरी योजना तैयार करके सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेज दी गई है.
कंसल्टेंट और डीपीआर की तैयारी
जाम के कारण यात्रा में परेशानी
अभी की स्थिति ये है कि मोहनलालगंज और बछरावां, दोनों जगहों पर भारी जाम लगता है. मोहनलालगंज में मौरांवा, गोसाईगंज, लखनऊ और रायबरेली की तरफ से आने वाला ट्रैफिक एक ही चौराहे पर आकर उलझ जाता है. इसी तरह, बछरावां में भी रायबरेली, लखनऊ, लालगंज और महाराजगंज की ओर से आने-जाने वाला ट्रैफिक चौराहे पर जाम में फंस जाता है.
यहां ज्यादातर 10 से 15 मिनट तक वाहन रुक जाते हैं, और कई बार तो ये समय और भी ज़्यादा हो जाता है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ट्रैफिक से रफ्तार में आई कमी
एनएचएआई के अधिकारियों ने हाल में जब निरीक्षण किया, तो पता चला कि भले ही रास्ता फोर-लेन हो, परंतु वाहनों की रफ्तार उम्मीद से काफी कम है. लखनऊ से तेलीबाग, एसजीपीआई, कल्ली पश्चिम, मोहनलालगंज और निगोहां तक एवरेज स्पीड 50 किमी प्रति घंटा ही रहती है.
निगोहां से बछरावां तक सड़क तो ठीक है, पर बछरावां पहुंचते ही रफ्तार में कमी आ जाती है. ऐसी ही परेशानी रायबरेली से लखनऊ आने में भी देखने को मिलती है.
वाहनों की संख्या में भारी बढ़ोतरी
एनएचएआई के अनुमान की मानें तो, बीते 7-8 वर्षों में लखनऊ-रायबरेली हाईवे पर चलने वाले वाहनों की संख्या दोगुनी हो चुकी है. अब हर दिन करीब 30,000 से ज़्यादा वाहन इस रूट पर चलते हैं, और इस आंकड़ें में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
अब नया बाईपास निर्माण किया जाएगा, वह ट्रैफिक की मौजूदा समस्या को हल करेगा, साथ ही आने वाले कई दशकों तक ट्रैफिक लोड को संभालने में सक्षम होगा.
कंसल्टेंट टीम द्वारा इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाएगा कि बाईपास का रूट कनेक्टिविटी के लिहाज से सबसे बेहतर हो. अगर सब कुछ निश्चित समय पर होता है, तो मार्च 2026 से इस प्रोजेक्ट को निर्मित कराने का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा.
ताजा खबरें
About The Author

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।