यूपी के इस जिले में 11 को आएंगे पीएम, देंगे करोड़ों रुपए की सौगात

यूपी के इस जिले में 11 को आएंगे पीएम, देंगे करोड़ों रुपए की सौगात
यूपी के इस जिले में 11 को आएंगे पीएम, देंगे करोड़ों रुपए की सौगात
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले का बाबतपुर एयरपोर्ट जो पहले से ही एक महत्वपूर्ण हवाई अड्डा है. अब और भी आधुनिक और सुविधाजनक बन जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को वाराणसी में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान इस एयरपोर्ट को लेकर बड़ी घोषणाएं करने वाले हैं. प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर बाबतपुर एयरपोर्ट के उन्नयन के साथ.साथ कई अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. जिनसे वाराणसी और आसपास के क्षेत्र के विकास में तेजी आएगी.
 
11 को पीएम मोदी वाराणसी को देंगे करोड़ों की सौगात

बाबतपुर एयरपोर्ट जो पहले केवल एक विमान को उतरने और उड़ान भरने के लिए सक्षम था. अब इसे दो विमानों को एक साथ उतारने की क्षमता से लैस किया जाएगा. यह एयरपोर्ट का उन्नयन नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है. जिससे एयरलाइन संचालन और यात्री सेवा में बड़ा सुधार होगा. नए सुधार के बाद बाबतपुर एयरपोर्ट पर दो विमानों की समानांतर लैंडिंग और टेक.ऑफ संभव हो सकेगा. जिससे यात्री सेवा में तेजी आएगी और आने.जाने वाली फ्लाइट्स की संख्या बढ़ेगी. इस उन्नयन के बाद एयरपोर्ट की क्षमता में भी वृद्धि होगी. जिससे वाराणसी को और अधिक कनेक्टिविटी मिलेगी. वाराणसी का बाबतपुर एयरपोर्ट अब सिक्सलेन का हो जाएगा.

बाबतपुर एयरपोर्ट के पास बनने वाली सिक्सलेन टनल के निर्माण की 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा भी पीएम मोदी जिले को करोड़ों की सौगात देंगे. एयरपोर्ट अथारिटी के अफसरों के मुताबिक इससे रन-वे का विस्तार होगा और एयरपोर्ट पर एक साथ करीब दो विमान लैंड और टेकआफ कर सकेंगे. वर्तमान में एयरपोर्ट पर कुल लगभग 45 विमान आवागमन करते हैं. टनल के निर्माण के बाद एक दिन में करीब 110 विमानों की आवाजाही हो सकेगी. इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगने वाले जाम से भी मुक्ति मिलेगी. शिवपुर में 6.15 करोड़ रुपये से वीडीए मिनी स्टेडियम बनाएगा। यहां योग पैवेलियन, वॉकिंग ट्रैक, बच्चों के खेलने का स्थान, ओपन जिम, इनडोर गेम हॉल, क्रिकेट नेट, हॉकी, फुटबॉल फील्ड बनेगी.

यह भी पढ़ें: यूपी में जल्द शुरू होगा यह बड़ा प्रोजेक्ट, बनेगा एलीवेटेड ट्रैक

बाबतपुर एयरपोर्ट पर एक साथ उतर सकेंगे दो विमान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहर में विभिन्न चौराहों पर 35 निखरेगी. इनमें फुलवरिया, सिकरौल, सेंट्रल जेल रोड पर कुछ कलाकृतियों का निर्माण किया गया है. हॉकी स्टिक, कथक करती नृत्यांगना, नंदी-शेर, सांडों की लड़ाई, तेजस, रूद्राक्ष, बोधि वृक्ष, वाराणसी के घाटों की प्रतिकृति को इन चौराहों पर लगाया जाएगा. एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में बाबतपुर चौराहा और बसनी से पुरा रघुनाथ तक एनएच-21 (वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग) का अस्तित्व खत्म हो जाएगा. यह एयरपोर्ट के रन-वे का हिस्सा हो जाएंगे. इसकी जगह सिक्सलेन टनल बनेगी. जिसकी लम्बाई 450 मीटर होगी. इसके लिए बाबतपुर फ्लाईओवर के थोड़ा आगे से कर्व देकर (घुमाकर) फोरलेन अप्रोच रोड बनेगी,

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले से चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन रूटों पर यात्रा में होगी आसानी

जो पुरा रघुनाथ तक जाएगी. 2.4 किलोमीटर लम्बे इस प्रोजेक्ट पर 652.64 करोड़ खर्च होंगे. जिसमें सिर्फ टनल निर्माण पर 325 करोड़ लागत आएगी. इसके लिए पुरा रघुनाथ, सोहना और बसनी की 10.50 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत की गई है. वीडीए प्रशासन की ओर से मोहनसराय में बनने वाले ट्रांसपोर्ट नगर में 12 करोड़ रुपये विकास कार्य कराया जाएगा। इनमें 100 से अधिक ट्रकों की पार्किंग शामिल है. ट्रक ड्राइवरों के लिए ड्रॉरमेट्री सुविधा भी होगी। सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरों की निगरानी रहेगी. गोदाम, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, रेस्टोरेंट बनेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहर के 11 पार्कों के जीर्णाेद्धार, सुंदरीकरण का भी शिलान्यास करेंगे. अशोक नगर ब्लॉक ए और ब्लॉक बी, महादेव नगर कॉलोनी में दो पार्क, ऑफिसर्स कॉलोनी, पत्रकारपुरम कॉलोनी, कांशीराम योजना में चार पार्कों, बिरदोपुर में शंकरपुरी पार्क का जीर्णाेद्धार होगा.

यह भी पढ़ें: यूपी के सभी जिलों के लिए सरकार करेगी यह खास काम, खुलेंगे कार्यालय

इन परियोजनाओं का लोकार्पण और लागत

यह भी पढ़ें: संतकबीर नगर के विकास में आएगी तेजी, बनेगा पार्क

जल जीवन मिशन की 130 ग्रामीण पेयजल
योजनाएं- 345.12 करोड़
उमरहां-अटेसुवा मार्ग चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण-43.85 करोड़
बाबतपुर-जमालापुर मार्ग चौड़ीकरण और
सुदृढ़ीकरण - 32.73 करोड़
वाराणसी-भदोही मार्ग से सेवापुरी ब्लॉक तक
चौड़ीकरण- 21.98 करोड़
रामनगर-पंचवटी तिराहा से एनएच-19 तक किला कटरिया मार्ग सुदृढ़ीकरण- 5.79 करोड़
पुलिस लाइन परिसर में ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण-24.96 करोड़
पीएसी रामनगर में सुरक्षाकर्मी बैरक निर्माण करोड़
छह वार्डों का सुंदरीकरण और पर्यटन विकास कार्य-27.33 करोड़
सामनेघाट पुनर्विकास- 10.55 करोड़
शास्त्री घाट विकास- 10.55 करोड़
मांडवी तालाब का पर्यटन विकास कार्य- 4.18 करोड़
राजकीय पॉलीटेक्निक (कुरु, पिंडरा) का निर्माण-10.70 करोड़
सरदार वल्लभभाई पटेल राजकीय महाविद्यालय (बरकी, सेवापुरी) का निर्माण- 7.60 करोड़
ग्रामीण क्षेत्र में 100 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण-12 करोड़
ग्रामीण क्षेत्र में 356 पुस्तकालयों की स्थापना-7.12 करोड़

यह भी पढ़ें: यूपी के इन 2 जिलों के लिए योगी सरकार करेगी यह बड़ा काम, जिलधिकारी को मिले निर्देश

शहर के महत्वपूर्ण स्थलों पर स्कल्पचर स्थापना-9.34 करोड़

यह भी पढ़ें: अयोध्या में चला बुलडोजर!, अवैध बस्ती हटाने की मांग

400 केवी सब स्टेशन और सम्बंधित ट्रांसमिशन लाइनें (साहूपुरी, चंदौली)- 493.97 करोड़
400 केवी सब स्टेशन और सम्बंधित ट्रांसमिशन लाइनें (मछलीशहर, जौनपुर)- 428.74 करोड़
 400 केवी सब स्टेशन और सम्बंधित ट्रांसमिशन लाइनें (भदौरा, गाजीपुर) - 122.70 करोड़

यह भी पढ़ें: यूपी में इस जगह ओवरब्रिज का निर्माण शुरू, इन गाँव के लोगों को होगी आसानी

On

ताजा खबरें

अयोध्या में चला बुलडोजर!, अवैध बस्ती हटाने की मांग
यूपी में इन गाँव की सड़के होंगी बेहतर, 6 करोड़ 35 लाख रुपए मंजूर
यूपी में इस जगह ओवरब्रिज का निर्माण शुरू, इन गाँव के लोगों को होगी आसानी
यूपी के सभी जिलों के लिए सरकार करेगी यह खास काम, खुलेंगे कार्यालय
IPL 2025 पर मंडराया फिक्सिंग का साया: BCCI ने फ्रेंचाइज़ियों को दिया कड़ा अल्टीमेटम
यूपी के इस जिले से भोपाल के लिए चलेगी ट्रेन, 8 घंटे में सफर होगा पूरा
यूपी के लखीमपुर में 22 करोड़ रुपए से शारदा नदी में हो रहा चैनेलाइजेशन, बचाव कार्य लगातार जारी
यूपी के बस्ती में हुआ व्यापारी महाकुंभ, 6 प्रस्ताव किए गए पास
बस्ती से इस रूट पर चौड़ीकरण का काम शुरू, गाड़ियों को मिलेगी रफ्तार
यूपी के इस जिले से चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन रूटों पर यात्रा में होगी आसानी