यूपी के इस जिले से भोपाल के लिए चलेगी ट्रेन, 8 घंटे में सफर होगा पूरा

यूपी के इस जिले से भोपाल के लिए चलेगी ट्रेन, 8 घंटे में सफर होगा पूरा
Railways news

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए अब खुशखबरी है. केंद्र और दोनों राज्यों की सरकारों के संयुक्त प्रयासों से अब भोपाल से लखनऊ का सफर पहले से कहीं ज्यादा आसान और सुविधाजनक होने जा रहा है.

अब भोपाल टू लखनऊ का सफर होगा आसान

जहाँ पहले इस यात्रा में घंटों का समय ट्रेन की सीमित उपलब्धता और खराब सड़क कनेक्टिविटी के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती थी. वहीं अब नई रेल सेवाओं. एक्सप्रेसवे विस्तार और हवाई मार्गों के सुधरे संचालन से यह सफर आसान हो गया है. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. आने वाले कुछ दिनों में इन दोनों शहरों को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने जा रही है. यह नई वंदे भारत ट्रेन भोपाल से लखनऊ के बीच चलाई जाएगी. इससे मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश के बीच सफर करने वाले यात्रियों को भीड़ से निजात मिलने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ मेट्रो के दूसरे फेज के निर्माण को लेकर अपडेट, इस रूट पर बिना जाम होगा सफर

हालांकि सामान्य ट्रेनों की तुलना में वंदे भारत का किराया ढाई गुना से ज्यादा हो सकता है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से उत्तर प्रदेश की राजधानी भोपाल का डिस्टेंस लगभग 720 किमी है. फिलहाल इस रूट पर 15 ट्रेनें चलती हैं, जिन्हें दोनों शहरों के बीच 9 से 12 घंटे तक का ट्रेवल टाइम लगता है. हालांकि, इतनी ट्रेनें होने के बाद भी इस रूट पर यात्रियों की जबरदस्त भीड़ होती है. लखनऊ-भोपाल वंदे भारत शुरू होने से बीना, झांसी, कानपुर रूट के यात्रियों को भी फायदा मिलेगा. हालांकि, ट्रेन का इन शहरों में हॉल्ट होगा या नहीं और कितनी देर का होगा, यह शेड्यूल आने पर ही पता चलेगा.

यह भी पढ़ें: यूपी में 2 लाख युवाओं को अफसर बनाएगी योगी सरकार, लोगों को इस तरह मिलेगा लाभ

सड़क मार्ग का विस्तार, एक्सप्रेसवे से बेफिक्री

वंदे भारत एक्सप्रेस के नए कोच में एग्जीक्यूटिव चेयर क्लास सीटों के पास बैग मिलेगा. लखनऊ- भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 8 कोच की चेयर कार होगी. इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में कुल 564 सीटें होंगी. रेलवे सूत्रों की मानें तो लखनऊ और भोपाल के बीच चलने वाली इस नई वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया प्रीमियम ट्रेनों की तरह ही रहेगा. यानी इस ट्रेन में भी राजधानी, दुरंतो आदि ट्रेनों के बराबर या उससे ज्यादा चार्ज किया जा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह सेमी हाई स्पीड होने के साथ-साथ यात्रियों को प्रीमियम सुविधाएं और कंफर्ट देगी.

यह भी पढ़ें: लखनऊ के शुभांशु शुक्ला अगले महीने जाएंगे अंतरिक्ष में, 4 दशक बाद कोई भारतीय नागरिक जाएगा स्पेस स्टेशन

अभी भोपाल से लखनऊ तक 584 किलोमीटर की दूरी तय करने में ट्रेन को 10 से 11 घंटे का समय लगता है, लेकिन इस रूट पर वंदे भारत की शुरुआत होने के बाद यह दूरी घटकर 7 से 8 घंटे की रह जाएगी.जानकारी के अनुसार, अभी एमपी की राजधानी भोपाल से लखनऊ के लिए अभी करीब 15 इनडायरेक्ट ट्रेनें हैं. लेकिन यह सीधी ट्रेन होगी. वंदे भारत के स्टॉपेज कम होंगे स्पीड भी ज्यादा होगी. त्योहारी सीजन के अलावा छुट्टियों में भोपाल और लखनऊ के बीच सफर करने वाले रेल यात्रियों को अभी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं. सभी ट्रेनों में सालभर वेटिंग होती है. इस यात्रा में यात्रियों का समय भी बहुत लगता है. लेकिन लखनऊ भोपाल वंदे भारत से नियमित ट्रेनों में आने वाली सभी प्रकार की समस्याएं समाप्त हो जाएंगी.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले को 218 करोड़ रुपए की मंजूरी

On

ताजा खबरें

लखनऊ के शुभांशु शुक्ला अगले महीने जाएंगे अंतरिक्ष में, 4 दशक बाद कोई भारतीय नागरिक जाएगा स्पेस स्टेशन
यूपी में बस अड्डे और रेलवे स्टेशन पर मिलेगी अब यह सुविधा
यूपी में शिक्षामित्रों के लिए बड़ी खबर, 20 मई से शुरू होगा यह काम
UPSRTC: अब बस के अंदर आपको मिलेगा बढ़िया खाना! इस तरह कर सकेंगे बुकिंग
CSK की किस्मत बदलेगा यह धाकड़ खिलाड़ी? मिड सीजन में टीम से जुड़ा साउथ अफ्रीकी तूफान!
यूपी के इस जिले को 218 करोड़ रुपए की मंजूरी
बस्ती में ई-रिक्शा के लिए नय नियम जारी, चालकों की घटेगी कमाई!
यूपी में ई-रिक्शा को लेकर लगातार एक्शन जारी, इन 20 जिलों को मिले यह निर्देश
यूपी में 2 लाख युवाओं को अफसर बनाएगी योगी सरकार, लोगों को इस तरह मिलेगा लाभ
यूपी में नक्शा पास कराने को लेकर नया अपडेट, सिर्फ इस मानक का रखना होगा ध्यान