यूपी के इस जिले से चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन रूटों पर यात्रा में होगी आसानी

यूपी के इस जिले से चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन रूटों पर यात्रा में होगी आसानी
Moradabad News

गर्मियों के मौसम में यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए भारतीय रेलवे ने इस वर्ष विशेष कदम उठाए हैं ताकि यात्रियों को आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव हो सके. गर्मियों में जल की कमी को देखते हुए रेलवे ने प्रमुख स्टेशनों पर जल टैंकरों की तैनाती की है. इसके अलावा महिला स्वयं सहायता समूहों और एनजीओ के सहयोग से जनरल क्लास कोच के पास ठंडा पानी वितरित किया जाएगा. जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी.

मुरादाबाद से चलेंगी तीन स्पेशल ट्रेनें

यात्रियों को समर स्पेशल ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग में कोई कठिनाई न हो. इसके लिए रेलवे टिकट काउंटर और की वेबसाइट मोबाइल ऐप के माध्यम से बुकिंग की सुविधा प्रदान कर रहा है. इन पहलों से भारतीय रेलवे गर्मियों में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं और आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. मुरादाबाद रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा के लिए तीन स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें मुरादाबाद से चलेंगी और दिल्ली-वाराणसी, भटिंडा-वाराणसी और लखनऊ-चंडीगढ़ के बीच चलेंगी. मुरादाबाद से तीन नई स्पेशल ट्रेनें शुरू होने जा रही हैंए जो यात्रियों के लिए सुविधा और कनेक्टिविटी में वृद्धि करेंगी. रेलवे ने मुरादाबाद से शिमला के बीच दो फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. इन ट्रेनों में अनारक्षित और स्लीपर बोगियों की संख्या अधिक होगी.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले को 218 करोड़ रुपए की मंजूरी

जबकि एसी कोच की संख्या कम रखी जाएगी. यह व्यवस्था यात्रियों को गर्मी के मौसम में लंबी दूरी की यात्रा में सुविधा प्रदान करेगी.​ रेलवे ने अब तक मुरादाबाद से 29 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. ये ट्रेनें गर्मी में रेगुलर ट्रेनों पर भीड़ का दबाव कम करने के लिए चलाई जा रही हैं. इन ट्रेनों के अलावा, वाराणसी से श्रीमाता वैष्णोदेवी, वाराणसी-चंडीगढ़, आनंद विहार-मुजफ्फरपुर, आनंद विहार-बरौनी, लखनऊ-नई दिल्ली, राजगीर-हरिद्वार और राजगीर से शहीद कैप्टन तुषार महाजन ऊधमपुर के लिए भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. रेलवे का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना और गर्मी के मौसम में रेगुलर ट्रेनों पर भीड़ का दबाव कम करना है. इस पहल से यात्रियों को अपनी यात्रा को और भी सुविधाजनक बनाने में मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें: UPSRTC: अब बस के अंदर आपको मिलेगा बढ़िया खाना! इस तरह कर सकेंगे बुकिंग

रेलवे ने जारी किया शेड्यूल

इसके अलावा मुरादाबाद से दिल्ली के बीच भी एक पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू किया गया है. यह ट्रेन लगभग 28 महीने बाद फिर से शुरू की गई है. जिससे दिल्ली जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी. इन पहलों से मुरादाबाद मंडल में यात्री सुविधाओं में सुधार होगा और यात्रियों को यात्रा में सहूलियत मिलेगी. स्टेशनों पर सुविधाओं में सुधार के लिए मास्टर प्लान तैयार करना और चरणों में उनका कार्यान्वयन शामिल है. जैसे प्रत्येक स्टेशन पर आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए स्टेशन तक पहुंच, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, लिफ्ट एस्केलेटर आवश्यक, स्वच्छता, मुफ्त वाईफाई, एक स्टेशन एक उत्पाद, जैसी योजनाओं के माध्यम से स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क, बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, एग्जीक्यूकटिव लाउंज, व्यावसायिक बैठकों के लिए नामांकित स्थान, लैंडस्केपिंग आदि. 

यह भी पढ़ें: लखनऊ मेट्रो के दूसरे फेज के निर्माण को लेकर अपडेट, इस रूट पर बिना जाम होगा सफर

’ दिल्ली-वाराणसी स्पेशल ट्रेन (04024-23)’
यह ट्रेन 21 अप्रैल से 11 जुलाई तक चलेगी. साप्ताहिक ट्रेन के 35 ट्रिप होंगे.
गाजियाबाद के बाद मुरादाबाद स्टापेज रहेगा.
दिल्ली से ट्रेन रात 10ः30 बजे व वाराणसी से सुबह 5ः17 बजे निर्धारित किया गया है.
भटिंडा-वाराणसी स्पेशल ट्रेन (04518-17)’
यह ट्रेन 21 अप्रैल से 12 जुलाई तक संचालित होगी.
हफ्ते में दो दिन चलने वाली ट्रेन के मुरादाबाद, बरेली में ठहराव होगा.
इस ट्रेन के भी 35 फेरे होंगे.
मुरादाबाद में इसके आने का समय सुबह 5ः40 व वाराणसी से सुबह आठ बजे होगा.
लखनऊ-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन (04209-10)’
यह ट्रेन हफ्ते में तीन चलेगी.
21 अप्रैल से 10 जुलाई तक संचालित होने वाली ट्रेन के मंडल में शाहजहांपुर, बरेली व मुरादाबाद मुख्य स्टापेज होंगे.
35 ट्रिप चलने वाली ट्रेन लखनऊ से सोमवार, बुधवार व शुक्रवार और चंडीगढ़ से मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को चलेगी.
ट्रेन लखनऊ से रात 8रू45 बजे चलकर मुरादाबाद में रात 2रू15 बजे आएगी. जबकि चंडीगढ़ से दिन में 3रू25 बजे आएगी.
अब तक चली कुल 29 स्पेशल ट्रेनें ’

यह भी पढ़ें: यूपी में शिक्षामित्रों के लिए बड़ी खबर, 20 मई से शुरू होगा यह काम

On

ताजा खबरें

लखनऊ के शुभांशु शुक्ला अगले महीने जाएंगे अंतरिक्ष में, 4 दशक बाद कोई भारतीय नागरिक जाएगा स्पेस स्टेशन
यूपी में बस अड्डे और रेलवे स्टेशन पर मिलेगी अब यह सुविधा
यूपी में शिक्षामित्रों के लिए बड़ी खबर, 20 मई से शुरू होगा यह काम
UPSRTC: अब बस के अंदर आपको मिलेगा बढ़िया खाना! इस तरह कर सकेंगे बुकिंग
CSK की किस्मत बदलेगा यह धाकड़ खिलाड़ी? मिड सीजन में टीम से जुड़ा साउथ अफ्रीकी तूफान!
यूपी के इस जिले को 218 करोड़ रुपए की मंजूरी
बस्ती में ई-रिक्शा के लिए नय नियम जारी, चालकों की घटेगी कमाई!
यूपी में ई-रिक्शा को लेकर लगातार एक्शन जारी, इन 20 जिलों को मिले यह निर्देश
यूपी में 2 लाख युवाओं को अफसर बनाएगी योगी सरकार, लोगों को इस तरह मिलेगा लाभ
यूपी में नक्शा पास कराने को लेकर नया अपडेट, सिर्फ इस मानक का रखना होगा ध्यान