यूपी के इन जिलों में अब प्रति यूनिट होगा बिजली बिल का हिसाब, स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू

यूपी के इन जिलों में अब प्रति यूनिट होगा बिजली बिल का हिसाब, स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू
यूपी के इन जिलों में अब प्रति यूनिट होगा बिजली बिल का हिसाब

उत्तर प्रदेश में पावर कारपोरेशन, ट्रांसफार्मरों पर स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू हुआ है। स्मार्ट मीटर लगाने का काम तीन चरणों में शुरू किया गया है। पहले चरण में फीडर, दूसरे चरण में ट्रांसफार्मर व तीसरे चरण में उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने बीते दिनों कहा था की केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा बिजली चोरी रोकने व प्रत्येक यूनिट खपत का हिसाब रखने के लिए पावर कारपोरेशन का 30 हजार ट्रांसफार्मर पर स्मार्ट मीटर लगाने काम शुरू हुआ गया है।

अब तक 50 ट्रांसफार्मर पर स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। आगामी तीन माह में सभी ट्रांसफार्मर में स्मार्ट मीटर लगाने का काम किया जाएगा। तीन चरणों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू किया गया है। दो दिन यूपी का दौरा किया और सबसे पहले सरकारी कालोनियों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के निर्देश दिए। प्रदेश में तो इसका उल्टा किया जा रहा है, छोटे बिजली उपभोक्ताओं के यहां पर सबसे पहले स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी के बस्ती में रिंग रोड बनाने का काम तेज, इन 54 गांवों से 111 हेक्टेयर जमीन का हो रहा भूमि अधिग्रहण

उन्होंने कहा कि उन्होंने राजधानी लखनऊ में कई स्थानों पर खुद जाकर इसकी जांच की तो कहीं पर भी उन्हें चेक मीटर लगा नहीं मिला। मानस नगर व कृष्णा नगर में उपभोक्ताओं ने बताया कि उनके यहां चेक मीटर नहीं लगाया गया। उपभोक्ता सुशीला ने बताया कि वह बीते दिनों मुंबई गई हुई थीं और उनकी बिना सहमति के घर पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा दिया गया। उपभोक्ता रामकृष्ण व जितेन्द्र कुमार ने भी शिकायत की कि उनके यहां चेक मीटर नहीं लगाया गया।

यह भी पढ़ें: यूपी का यह Expressway जुड़ेगा एयरपोर्ट से ! इन रूटों पर मिलेगी बेहतरीन कनेक्टिविटी

ऐसे में उपभोक्ताओं के साथ अन्याय किया जा रहा है। जिले में 41 उपकेंद्र हैं, यहां 156 फीडर संचालित हैं, इनसे जुड़े चार लाख 25 हजार उपभोक्ता हैं। टांडा, अकबरपुर, सेनपुर, अशरफपुर बरवां, आलापुर, जलालपुर, मालीपुर, भीटी उपकेंद्र के 64 फीडर पर स्मार्ट मीटर लगाया गया है। जिले के चार लाख 25 हजार उपभोक्ताओं के घर पर ट्रांसफार्मर तथा फीडर पर प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जाने की जिम्मेदारी पावर कारपोरेशन ने सरयू स्मार्ट मीटरिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी है। संस्था 500 घरों में स्मार्ट मीटर लगा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी में अब इन 5 नए रूटों पर चलेंगी मेमू ट्रेन, देखे रूट और समय

कंपनी के प्रभारी रौशन प्रभात ने बताया फीडर तथा 25 केवीए के ऊपर वाले ट्रांसफार्मर पर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य प्रारंभ है। घर व दुकान में भी स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। पावर कारपोरेशन बिजली चोरी रोकने के लिए अलर्ट है। हालांकि कुछ दिन पहले उपभोक्ताओं के विरोध पर स्मार्ट मीटर लगाए जाने का अभियान रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा था। पावर कारपोरेशन स्मार्ट मीटर के फायदे बताने के लिए बैनर पोस्टर के माध्यम से जागरूक कर रहा है।

On

Join Basti News WhatsApp

ताजा खबरें

यूपी के इन 70 गाँव को होगा फायदा, जमीन अधिग्रहण अगले 6 महीने में होगा पूरा
यूपी के इन जिलों में अब प्रति यूनिट होगा बिजली बिल का हिसाब, स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू
UPSRTC इन रूटों पर चलाएगा 7000 बस !, इन छोटे कस्बों तक चलेंगी बस
यूपी के इन 13 रूटों पर 513 करोड़ रुपए से अंडरग्राउंड होगी बिजली लाइन
Aaj Ka Rashifal 21st November 2024: तुला, मकर, कर्क, धनु, मीन, वृषभ, कुंभ,मेष, वृश्चिक,कन्या, मिथुन ,सिंह का आज का राशिफल
यूपी के बस्ती में रिंग रोड पर रस्साकसी, मुआवजे के लिए दौड़ रहे लोग
यूपी के गोरखपुर लिंक Expressway समेत 4 Expressway पर होगा सुरक्षित और आराम सफर
यूपी के इस जिलें में कॉरिडोर के मार्ग पर चमेकेंगे डमरू, इस तरह दिखेंगे त्रिशूल
यूपी के यह 53 गाँव विकास प्राधिकरण की सीमा में होंगे शामिल
यूपी के बस्ती को भारतीय रेलवे से मिलेगी बड़ी सौगात, 19.76 करोड़ रुपये होंगे खर्च, 100 साल पुराने रेलवे स्टेशन की बदल जाएगी तस्वीर