यूपी का यह Expressway जुड़ेगा एयरपोर्ट से ! इन रूटों पर मिलेगी बेहतरीन कनेक्टिविटी
नोएडा एयरपोर्ट को डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर एवं दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग से जोड़ने के लिए चोला तक प्रस्तावित 16 किमी लंबे मार्ग से इसे जोड़ने का प्रस्ताव अहम है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के लिए प्रस्तावित लिंक एक्सप्रेस-वे संरेखण बदलने को यमुना प्राधिकरण ने तीन विकल्प सुझाव उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण को दिए हैं।
लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए यूपीडा को तीन विकल्प दिए गए हैं। चोला से जुड़ने से प्राधिकरण क्षेत्र के औद्योगिक सेक्टरों को भी इसका फायदा मिलेगा। चोला से यीडा क्षेत्र में रेलवे व सड़क कनेक्टिविटी मास्टर प्लान 2041 में प्रस्तावित की गई है। लिंक एक्सप्रेस-वे बनने से गंगा एक्सप्रेस-वे से जुड़े पश्चिम उतर प्रदेश के जिलों के अलावा बुलंदशहर का स्याना क्षेत्र, न्यू नोएडा व यीडा क्षेत्र की कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी।न्यू नोएडा को कनेक्टिविटी देने वाला लिंक एक्सप्रेस-वे तीसरा होगा। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे और एनएच 34 की भी न्यू नोएडा से कनेक्टिविटी है। इसके साथ ही कार्गाे टर्मिनल को यमुना एक्सप्रेस-वे से कनेक्टिविटी के लिए बनने वाली 30 मीटर चौड़ी सड़क और तीसरे विकल्प में पलवल-खुर्जा प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे से जोड़ने का विकल्प दिया है। लिंक एक्सप्रेस-वे न्यू नोएडा को यीडा क्षेत्र के साथ नोएडा एयरपोर्ट से भी जोड़ेगा।
माल की ढुलाई और यात्रियों के लिए लिंक एक्सप्रेस-वे आवागमन का काफी सुविधाजनक मार्ग बनेगा। इन सेक्टरों में यमुना प्राधिकरण के महत्वपूर्ण औद्योगिक पार्क (मेडिकल डिवाइस पार्क, अपैरल पार्क, टॉय पार्क, एमएसएमई पार्क, हैंडीक्राफ्ट पार्क) को भी गंगा एक्सप्रेस-वे की सीधे कनेक्टिविटी मिल जाएगी।
मेरठ से प्रयागराज तक बन रहे 594 किमी लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे से नोएडा एयरपोर्ट एवं यमुना एक्सप्रेस-वे की कनेक्टिविटी के लिए लिंक एक्सप्रेस-वे प्रस्तावित किया है। यूपीडा ने 79 किमी लंबे लिंक एक्सप्रेस-वे का गंगा एक्सप्रेस-वे के 44 किमी से यमुना एक्सप्रेस-वे के 30 किमी प्वाइंट तक संरेक्षण किया है, लेकिन एमआरओ के लिए अधिगृहीत जमीन से होकर गुजरने पर यमुना प्राधिकर ने लिंक एक्सप्रेस-वे के संरेखण में बदलाव को तीन विकल्प दिए हैं।
पहले विकल्प में चोला तक लिंक एक्सप्रेस-वे व दूसरे विकल्प में तीस मीटर चौड़ी सड़क से जोड़ने पर अधिक जोर है। चोला तक लिंक एक्सप्रेस-वे का संरेखण होने से यीडा के मास्टर प्लान 2041 में नियोजित 75 मीटर चौड़े मार्ग व लाजिस्टक एवं वेयरहाउसिंग सेक्टर को फायदा मिलेगा। यह क्षेत्र भी लिंक एक्सप्रेस-वे के जरिये न्यू नोएडा एवं गंगा एक्सप्रेस-वे से जुड़ जाएगा।