Basti News: बस्ती शहर के ये रास्ते रहेंगे डाईवर्ट, नहीं जा पाएगी कोई भी गाड़ी, अभी जान लें रूट चार्ट

Basti Traffic News:

Basti News: बस्ती शहर के ये रास्ते रहेंगे डाईवर्ट, नहीं जा पाएगी कोई भी गाड़ी, अभी जान लें रूट चार्ट
Basti Traffic News basti mini marathon 1

Basti News: (शंभुनाथ गुप्ता) उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में बस्ती मिनी मैराथन का आयोजन 17 नवंबर 2024 को किया जा रहा है. नेशनल यूथ ऑफ एसोसिएशन के तत्वावधान में यह कार्यक्रम बीते 13 वर्षों से हो रहा है. यह मैराथन सुबह 6 बजे से शुरू होगा. बस्ती स्थित शास्त्री चौक इस मैराथन की शुरुआत होगी.

इस मैराथन के मद्देनजर जिला प्रशासन ने भी तैयारी कर रखी है. बस्ती के कुछ रास्ते सुबह के लिए बंद रहेंगे और इन्हें डाईवर्ट किया जाएगा.  ट्रैफिक अधिकारी अवधेश तिवारी ने बताया कि सुबह रूट डाईवर्ट रहेगा. कंपनीबाग से गांधीनगर की ओर जाने वाला रास्ता बंद रहेगा. वहीं अगर आपको मालवीय तिराहे से गांधी नगर आना है तो लोग नहीं आ पाएंगे. ये लोग रौता चौराहा होकर निकल जाएगा.

Basti Mini Marathon News
अधिकारी ने बताया कि यह डायवर्जन सुबह 5.30 बजे शुरू होगा और कार्यक्रम चलने तक लागू रहेगा. इस दौरान कोई भी वाहन इन दोनों रास्तों पर नहीं जा सकेगा.

यूपी के इन गांवों में योगी सरकार की नई पहल, किसानों को मिलेगा सीधा लाभ यह भी पढ़ें: यूपी के इन गांवों में योगी सरकार की नई पहल, किसानों को मिलेगा सीधा लाभ

उधर, बस्ती मिनी मैराथन के संदर्भ में आयोजन कर्ता भावेष पांडेय ने बताया कि बस्ती मैराथन की तैयारियां पूर्ण हैं, आप सभी का हार्दिक स्वागत है, प्रमुख रूप से माननीय कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह,  उपाध्यक्ष गोसेवा आयोग महेश शुक्ल, पूर्व मंत्री सतीश द्विवेदी , पूर्व विधायक संजय जायसवाल एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न होगा.

बस्ती में घटिया सड़क निर्माण कराने से रोका तो मिली धमकी यह भी पढ़ें: बस्ती में घटिया सड़क निर्माण कराने से रोका तो मिली धमकी

इस मैराथन में पुरुष और महिला वर्ग में प्रथम आने वालों को 11 हजार, द्वितीय स्थान को 7500, तृतीय को 5100 और 4-6 स्थान पर आने वालों को सांत्वना पुरस्कार मिलेगा. वहीं बालक और बालिक वर्ग में प्रथम को 5100, द्वितीय को 3100, तृतीय को 2100 और 4-6 स्थान पर आने वालों को सांत्वना पुरस्कार मिलेगा

बस्ती में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी, 10 दिन बाद भी FIR नहीं यह भी पढ़ें: बस्ती में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी, 10 दिन बाद भी FIR नहीं

On

About The Author

Vikas kumar Picture

“विकास कुमार पिछले 20 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उत्तर प्रदेश की राजनीति पर इनकी मजबूत पकड़ है, विधानसभा, प्रशासन और स्थानीय निकायों की गतिविधियों पर ये वर्षों से लगातार रिपोर्टिंग कर रहे हैं। विकास कुमार लंबे समय से भारतीय बस्ती से जुड़े हुए हैं और अपनी जमीनी समझ व राजनीतिक विश्लेषण के लिए पहचाने जाते हैं। राज्य की राजनीति पर उनकी गहरी पकड़ उन्हें एक भरोसेमंद पत्रकार की पहचान देती है