Delhi Metro से चलने वालों के लिए बड़ी खबर, इस रूट बदल गई टाइमिंग, बंद रहेंगे ये 3 स्टेशन, यूपी आने वालों पर भी असर?
Delhi Metro News
Delhi Metro से चलने वालों के लिए बड़ी खबर है. यहां दो दिनों के लिए मेट्रो की टाइमिंग बदली गई है. इसकी जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने दी है. DMRC की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 16 नवंबर और 17 नवंबर को जहांगीरपुर और समयपुर बादली के बीच ट्रेन सेवाएं रात 9.46 के बाद नहीं मिलेंगी. इसके अलावा सुबह की पहली ट्रेन जो 6 बजे मिलती थी, अगले दो दिन वह 7 बजकर 2 मिनट से मिलना शुरू होगी. इसका असर उन लोगों पर पड़ सकता है जो लोग इस रूट के जरिए यूपी में ब्लू और रेड लाइन के रास्ते आते हैं. अगर आपको येलो रूट से ब्लू और रेड लाइन की ओर आना है तो आपको इसी नई टाइमिंग के हिसाब से अपना प्लान बनाना होगा.
बताया गया कि समयपुर बदली से मिलेनियम सिटी सेंटर गुररुग्राम के लिए पहली ट्रेन 7 बजे और आखिरी ट्रेलन रात 21.50 बजे मिलेगी. वहीं मिलेनियम सिटी सेंटर से समयपुर बादली के रूट पर सुबह 6 बजे पहली और आखिरी मेट्रो 8.30 बजे मिलेगी.बंद रहेंगे ये तीन स्टेशन
इसके साथ ही जहांगीरपुरी से समयपुर बादली के लिए पहली ट्रेन 7.7 बजे और आखिरी 21.46 यानी 9.46 बजे मिलेगी. वहीं जहांगीरपुरी से मिलेनिमय सिटी सेंटर के लिए सुबह 6.10 बजे पहली और आखिरी ट्रेन 11.7 बजे मिलेगी. इसके साथ ही मिलेनियम सिटी सेंटर से जहांगीरपुरी से पहली ट्रेन 6 बजे और आखिरी सेवा 11 बजे मिलेगी.
इसके अलावा समयपुर बादली, रोहिणी सेक्टर 18-19, हैदरपुर बादली मोड़ स्टेशन इस दौरान बंद रहेंगे. हालांकि बाकी रूट पर पहले की तरह मेट्रो अपनी सेवा देती रहेगी.