यूपी में अब इन 5 नए रूटों पर चलेंगी मेमू ट्रेन, देखे रूट और समय

यूपी में अब इन 5 नए रूटों पर चलेंगी मेमू ट्रेन, देखे रूट और समय
यूपी में अब इन 5 नए रूटों पर चलेंगी मेमू ट्रेन, देखे रूट और समय

यूपी के पचास हजार रेल यात्रियो को तोहफा मिल गया है। प्रदेश मंे यात्रियो की सुविधाओ के लिए प्रदेश में पांच रूटो पर 12 नई मेंमो टेªने पटरी पर उतरने की तैयारी की जा रही है। दिसंबर तक ये ट्रेनें उत्तर व पूर्वाेत्तर रेलवे को मिल जाएंगी। इसके बाद इन्हें कानपुर, प्रतापगढ़ सहित पांच रूटों पर चलाया जाएगा। इससे करीब 50 हजार से एक लाख यात्रियों को राहत मिलेगी। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (डीआरयूसीसी) के सदस्य एसएस उप्पल ने बताया कि नई मेमू ट्रेनों की संख्या काफी कम है।

यात्रियों की संख्या व डिमांड को देखते हुए कम से कम 30 मेमू ट्रेनों को पटरी पर उतारने की जरूरत है। ऐसे में रेलवे प्रशासन को इस ओर काम करने की जरूरत है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कोरोना से पूर्व लखनऊ से 21 जोड़ी मेमू यानी 42 ट्रेनों का संचालन होता था। इससे रेलवे को रोजाना 3.60 लाख रुपये की आमदनी होती थी। मेल-एक्सप्रेस से 65 हजार यात्री सफर करते हैं। इनसे 60 लाख रुपये तक की आमदनी लखनऊ के प्रमुख स्टेशनों से होती रही है। कोरोनाकाल में मेल-एक्सप्रेस, पैसेंजर सहित मेमू ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। कोरोना संक्रमण के खत्म होने पर ट्रेनों को पटरी पर उतारा गया, लेकिन मेमू लंबे समय तक बंद रहीं।

यह भी पढ़ें: यूपी में लखनऊ, नोएडा समेत सात जगहों पर ईडी का छापा

दैनिक यात्रियों की मांग व रेलमंत्री से की गईं शिकायतों के बाद मेमू शुरू की गईं। इसका किराया बढ़ा दिया गया। इससे यात्रियों की नाराजगी बढ़ गई। रेलवे अधिकारी बताते हैं कि उत्तर रेलवे को मिलने वाली नई मेमू ट्रेनें लखनऊ से कानपुर, प्रतापगढ़, बाराबंकी, हरदोई रूट पर चलाई जाएंगी। पूर्वाेत्तर रेलवे को मिलने वाली मेमू ट्रेन सीतापुर के लिए चलाई जाएगी। सीतापुर जाने के लिए अभी पैसेंजर ट्रेनें हैं।

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी में जमीन क़ब्ज़ानों वालों पर हो एक्शन- सीएम योगी

मेमू चलाने के लिए रूट का विद्युतीकरण पहले ही हो चुका है। इस रूट पर पहली बार मेमू चलेगी। बैठने के लिए आरामदायक सीटें होंगी। दिसंबर तक सभी मेमू ट्रेनें मिल जाएंगी। इसे नए वर्ष से शुरू किया जा सकेगा। रूटों पर डिमांड का आकलन किया जा रहा है, जिससे उन रूटों पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा सकेगी। दैनिक यात्रियों ने मेमू ट्रेनों की संख्या व उनके स्टॉपेज बढ़ाने की मांग उठाई। इस पर रेलवे बोर्ड की ओर से 12 नई मेमू ट्रेनें उत्तर व पूर्वाेत्तर रेलवे को दी गई है। रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि ये मेमू ट्रेनें सुविधाओं के लिहाज से अत्याधुनिक व सुविधाजनक होंगी। इसमें पेयजल व शौचालय की व्यवस्था रहेगी।

यह भी पढ़ें: यूपी में इस रूट पर सड़क धंसी, वन-वे हुआ रास्ता

On

ताजा खबरें

1 मई से बढ़ गया अमूल दूध का दाम, सभी वेरिएंट्स में ₹2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी
कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को बीच मैदान पर जड़ दिए दो थप्पड़, वीडियो वायरल
अब नहीं मिलेंगे क्रिकेट बैट: पहलगांव हमले के बाद कश्मीर विलो इंडस्ट्री पर पड़ा बड़ा असर
अब नहीं लगाने होंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर: आधार-पैन-ड्राइविंग लाइसेंस अपडेट होगा सिर्फ 3 दिन में
यूपी में अब इस जगह से नहीं मिलेगी बस, हो रहा यह बड़ा बदलाव
यूपी में तैयार हुआ यह ओवरब्रिज, लखनऊ से इस रूट पर आसान होगा सफर
यूपी रोडवेज में सफर करने से पहले जाने यह बड़ा अपडेट, नहीं बढ़ाया गया किराया
यूपी में किसानों के लिए बड़ी घोषणा, आमदनी में होगी बढ़ोतरी
यूपी में ट्रैफिक नियम को लेकर नई अधिसूचना जारी
यूपी के इस जिले को मिलेगी नई यूनिवर्सिटी, सीएम योगी की घोषणा