Basti में बिजली चोरी करने वाले हो जाएं सावधान, दल बल के साथ हो रही सख्त जांच , पूछ रहे ये सवाल
UPPCL News"
उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाता है. इसी बीच बस्ती जिले में विभाग ने पुलिस बल के साथ बिजली उपभोक्ताओ के पास पहुंच के जांच कर रही है . आज करीब 100 से भी ज्यादे घरो जांच की गई है. बिजली विभाग ने मेगा चेकिंग अभियान चलाकर अभियान में बिजली चोरी करने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की गई. जिसमें अवैध कनेक्शन काटे गए. बकाएदारों को जल्द भुगतान करने की चेतावनी दी गई.
इस अभियान के दौरान बकाएदारों में हड़कप मचा रहा. बिजली उपभोक्ता समय से भुगतान नहीं करेगे तो उनका चरणबद्ध तरीके से कनेक्शन काट दिए जायेगे. लगातार भुगतान को लेकर उपभोक्ताओ से अपील किया जा रहा है.लेकिन इसके बाद भी बिजली उपभोक्ता अपनी आदतो से बाज नहीं आ रहे है. ऐसे लोगो लोगो के साथ दण्डत्मक कारवाई और कनेक्शन छटकायें जा रहे है. जो बिजली चोरी कनेक्शन के अनियमितता में पाया जाता है उसके खिलाफ बिजलीअधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. जांच में यह पाया गया कि बहुत से उपभोक्ता ऐसे हैं कि घर के कनेक्शन को दुकान में इस्तेमाल कर रहे हैं . उन कनेक्शन को घरेलू से कमर्शियल भी किया जा रहा है. सुबह और शाम बिजली शेड्यूल के अनुसार बिना उपभोक्ता को नुकसान पहुंचाए लगातार चेकिंग की जाएगी.