Whatsapp की बदल लीजिए यह सेटिंग नहीं तो हैक हो सकता है फोन
वर्तमान में मोबाइल फोन का इस्तेमाल हर कोई कर रहा है। मोबाइल फोन के जितने फायदे हैं उतने ही नुकसान भी हैं, मोबाइल फोन के जरिए हम अपने दूर के दोस्तों या रिश्तेदारों से बात कर सकते है। मोबाइल फोन से हम अपने जरूरी कामों को भी करते है, परंतु बात यहां गंभीर हो जाती है जब आपका मोबाइल फोन हैक हो जाए।
फेक फोन कॉल्स के जरिए पैसे हड़पना तो अब आम बात हो गया है, परंतु अगर कोई थर्ड पार्टी के पास आपके पर्सनल डिटेल्स जा रहे हो तो यह बात काफी चिंताजनक हो जाएगी। मोबाइल फोन में हम बहुत सारे ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं इनमें से व्हाट्सएप का इस्तेमाल हर कोई कर रहा है, व्हाट्सएप पर फेक मैसेज आना आम बात है परंतु व्हाट्सएप के जरिए अगर कोई आपका फोन हैक कर ले तो यह बात गंभीर हो जाएगी।व्हाट्सएप पर अक्सर लोग लिंक शेयर करते हैं जिसके जरिए आपका आईपी ऐड्रेस भी शेयर हो जाता है, आईपी एड्रेस एक नंबर होता है जो आपके इंटरनेट से जुड़े डिवाइस को पहचानता है, जैसे कि आपके कंप्यूटर या मोबाइल फोन। यह नंबर यह बताता है कि आपका डिवाइस किस नेटवर्क पर है। आईपी एड्रेस के शेयर हो जाने से आपका व्हाट्सएप कोई भी आसानी से हैक कर सकता है।
अगर आप भी चाहते हैं कि आपका पर्सनल डिटेल किसी थर्ड पार्टी तक न पहुंचे तो आपको अभी ही अपने व्हाट्सएप में यह सेटिंग्स कर लेनी है :-
* सबसे पहले आप व्हाट्सएप को खोले और ऊपर दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करके सेटिंग पर जाइए।
* सेटिंग ओपन होने के बाद प्राइवेसी पर क्लिक करें।
* थोड़ा स्क्रोल करने पर आपको एडवांस्ड दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
* एडवांस पर क्लिक करने के बाद, डिसएबल लिंक प्रीव्यू को ऑन कर दें।
डिसएबल लिंक प्रीव्यू को ऑन करने के बाद कोई भी थर्ड पार्टी आपका आईपी एड्रेस ट्रेस नहीं कर पाएगा, इसके साथ ही आपका मोबाइल फोन और पर्सनल डीटेल्स सुरक्षित रहेंगे।