यूपी के इस जिलें में कॉरिडोर के मार्ग पर चमेकेंगे डमरू, इस तरह दिखेंगे त्रिशूल

यूपी के इस जिलें में कॉरिडोर के मार्ग पर चमेकेंगे डमरू, इस तरह दिखेंगे त्रिशूल
यूपी के इस जिलें में कॉरिडोर के मार्ग पर चमेकेंगे डमरू

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बरेली में नाथ कॉरिडोर परियोजना की समीक्षा की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाथनगरी बरेली में निर्माणाधीन नाथ कॉरिडोर की सड़कों को चार लेन की बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि नाथ कॉरिडोर पर स्थित भूमि का व्यवसायिक उपयोग भी किया जाएं जिससे प्राधिकरण व नगर निगम की आय में भी वृद्धि हो।

बुधवार को बरेली दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने यहां सर्किट हाउस में नाथ कॉरिडोर परियोजना की समीक्षा करते हुए कहा कि कोई भी शहर या जनपद जब तक अपनी पहचान को स्थान नहीं देगा तब तक वह समृद्ध नहीं हो सकता हैं। इसलिए बरेली की पहचान भगवान शिव को बरेली में विशेष महत्व दिया जाना बहुत आवश्यक है। इसके तहत मंदिरों में विकास कार्य शुरू कराए जाएंगे। दर्शनार्थियों के लिए मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

यह भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी के इन जिलों में गिरेगा पारा, जाने अपने जिले का हाल

जिसमें मंदिर में प्रवेश करते ही जूता चप्पल स्टैंड बनेगा। प्रसाद की दुकानेंए श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था के तहत बेंचों का निर्माण किया जाएगा। मंदिरों के पुराने पेड़ों को भी व्यवस्थित किया जाएगा। प्रवचन स्थल की भी सुविधा मुहैया कराई जाएगी और कर्मकांड स्थल विकसित होगा। भंडारे के लिए शेड की व्यवस्था की जाएगी। बरेली में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने नाथ कॉरिडोर के छह मार्गों का निर्माण तकरीबन पूरा कर दिया है।

यह भी पढ़ें: UP के महराजगंज जिले में नहीं तोड़ी जाएंगी ये 800 दुकानें, हाईवे बनाने के लिए के अब बना ये नया प्लान

अब आगरा के ताजमहल मार्ग और लखनऊ के बेगम हजरत महल मार्ग की थीम पर इनको सजाने-संवारने की तैयारी शुरू हो गई है। कहां क्या विकसित किया जा सकता है, बीडीए की टीम इसका आकलन कर रही है। बीडीए, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम मिलकर इन मार्गों को सजाएंगे-संवारेंगे। बीडीए प्रस्ताव तैयार कर रहा है। मंडलायुक्त की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में इसको अंतिम रूप दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: UP और बिहार वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस रूट पर 256 KM की रेल लाइन होगी डबल, 4553 करोड़ रुपये का बजट अलॉट

इन मार्गों पर रहने वाले लोगों, प्रतिष्ठानों, सरकारी विभागों और सामाजिक तथा व्यापारिक संगठनों का सहयोग लेकर मार्गों और चौराहों तथा मार्ग के दोनों ओर की दीवारों को विकसित करने की तैयारी है। बीडीए के उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने इसकी कवायद शुरू कराई है।मार्गों से अतिक्रमण हटाएं जाएंगे, यूटिलिटी शिफ्टिंग हो सकेगी, स्ट्रीट लाइटों के संग त्रिशूल और डमरू चमकेंगे कॉरिडोर के प्रत्येक घर और प्रतिष्ठान पर शाम सात बजे के बाद लाइटिंग होगी।मार्ग के दोनों ओर की खाली दीवारों पर पेटिंग्स में शिव से जुड़े प्रसंग होंगे प्रदर्शित।मार्ग के चौराहों को सामाजिक और व्यापारिक संगठनों को गोद देकर विकसित कराएंगे।बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ने बताया कि नाथनगरी के मार्गों को इस तरह विकसित किया जाना है, जिससे शहर का धार्मिक महत्व बढ़े और विकास को रफ्तार मिले। कारोबार का भी विस्तार हो।

On

Join Basti News WhatsApp

ताजा खबरें

UPSRTC इन रूटों पर चलाएगा 7000 बस !, इन छोटे कस्बों तक चलेंगी बस
यूपी के इन 13 रूटों पर 513 करोड़ रुपए से अंडरग्राउंड होगी बिजली लाइन
Aaj Ka Rashifal 21st November 2024: तुला, मकर, कर्क, धनु, मीन, वृषभ, कुंभ,मेष, वृश्चिक,कन्या, मिथुन ,सिंह का आज का राशिफल
यूपी के बस्ती में रिंग रोड पर रस्साकसी, मुआवजे के लिए दौड़ रहे लोग
यूपी के गोरखपुर लिंक Expressway समेत 4 Expressway पर होगा सुरक्षित और आराम सफर
यूपी के इस जिलें में कॉरिडोर के मार्ग पर चमेकेंगे डमरू, इस तरह दिखेंगे त्रिशूल
यूपी के यह 53 गाँव विकास प्राधिकरण की सीमा में होंगे शामिल
यूपी के बस्ती को भारतीय रेलवे से मिलेगी बड़ी सौगात, 19.76 करोड़ रुपये होंगे खर्च, 100 साल पुराने रेलवे स्टेशन की बदल जाएगी तस्वीर
यूपी के बस्ती में ई-रिक्शा चालकों की मनमानी से परेशान लोग, सवारी के लिए कहीं भी रोक देते हैं वाहन, जाम लगने के बाद सबसे आगे निकलने की होती है होड़
Aaj Ka Rashifal 20th November 2024: धनु, मीन, वृषभ, तुला, मकर,कर्क, कन्या, मिथुन ,सिंह, कुंभ,मेष, वृश्चिक का आज का राशिफल