यूपी के बस्ती में ई-रिक्शा चालकों की मनमानी से परेशान लोग, सवारी के लिए कहीं भी रोक देते हैं वाहन, जाम लगने के बाद सबसे आगे निकलने की होती है होड़
Basti News:
Basti News: बस्ती शहर में ई-रिक्शा चालक मनमानी कर रहे हैं. जहां मन वहीं ई रिक्शा दौड़ा दे रहे हैं. ऐसे में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था ई-रिक्शा चालकों के कारण फिर से बिगड़ गई है. ट्रैफिक व्यवस्था को ध्वस्त करने में पहले ऑटो चालकों की अहम भूमिका मानी जाती थी, लेकिन अब ऑटो चालकों से भी दो कदम आगे शहर के ई-रिक्शा चालक निकल गए हैं. ये चौक चौराहों पर ही नियमों का उल्लंघन कर घंटों खड़े रहकर पैसेंजर बैठाते हैं. इससे रह-रहकर जाम लगता रहता है.
सवारी को लेकर मारामारी की स्थिति
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में ई-रिक्शा और ऑटो चालक सबसे बड़ी बाधा बन रहे हैं. खास बात यह है कि बाजार के तिराहा आैर चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात होने के बावजूद ई-रिक्शा व ऑटो ड्राइवर सवारी देखते ही कही भी गाड़ी रोक देते हैं. यह नजारा यातायात पुलिस भी मूक दर्शक बनकर देखती रहती है. इसके अलावा ऑटो चालक सहित अन्य वाहन चालकों का जहां मन हुआ वहां वाहन खड़े करके बातचीत में लग जाते हैं. इस कारण से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है.
2 लाख से अधिक की आबादी वाले शहर में इन दिनों ई-रिक्शा 300 और ऑटो की संख्या एक हजार का आंकड़ा पार कर रही हैं. ऐसे में वाहन चालक में सवारी को लेकर मारामारी की स्थिति रहती है. पहले सवारी बैठाने के चक्कर में वाहन चालक कहीं पर भी खड़े हो जाते हैं. चूंकि शहर की सड़कें संकरी हैं. ट्रैफिक के नियम का कोई पालन नहीं करता. हर मुख्य सड़क पर दोनों ओर वाहन का आना जाना रहता है. ऐसे में जैसे ही ऑटो खड़ा होता है तत्काल ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो जाती हैं. जाम लगने के बाद ई रिक्शा चालकों को सबसे आगे निकलने की होड़ भी होती है.