यूपी के इस ज़िले में सड़क के चौड़ीकरण को लेकर काम तेज, सीएम ने माँगी रिपोर्ट
1.png)
वाराणसी केंद्र सरकार की संसदीय क्षेत्र है लेकिन वर्तमान समय में चौड़ीकरण को लेकर चर्चाओं में यह शहर बना हुआ है. शहर में बढ़ती जनसंख्या और यातायात दबाव को कम करने के लिए सड़क चौड़ीकरण कार्यों पर विशेष रूप से केंद्र सरकार की निगरानी की जा रही है. यातायात व्यवस्था को सुगम बनाना और स्थानीय जनता को जाम से मुक्ति दिलाना सरकार का परम कर्तव्य अपनाया गया है.
शासन के निगरानी में बनारस का विकास
यूपी के वाराणसी में तीन प्रमुख सड़क चौड़ीकरण का कार्य जारी है यह सड़के प्रमुख रूप से पांडेपुर, कचहरी से संदहा और पड़ाव से टेंगरा मोड तक जाता है. इन जिलों के माध्यम से कम से कम तीन सड़कों पर सफर करने में आसानी होगी. यूपी सीएम योगी ने सोमवार के दिन सर्किट हाउस में परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की इस दौरान इसकी रिपोर्ट भी जांच अधिकारियों द्वारा मांगे गई. मंडला आयुक्त एस. राजलिंगम ने मुख्यमंत्री को बताया इस सड़क का 90% तक कार्य पूरा करवाया जा चुका है.
शासन ने बचे हुए कार्यों के लिए बजट स्वीकृति प्रदान कर चुकी है जिसको तत्काल पूरा करवाने का निर्देश दिया गया है. वाराणसी की इन तीन सड़कों के लिए प्रदेश सरकार ने 167 करोड रुपए का बजट जारी किया है इससे इन सड़कों का कायाकल्प बदल जाएगा इन सड़कों के चौड़ीकरण से 100 आवासीय मकान और 80 व्यावसायिक दुकानों पर बुलडोजर एक्शन की कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए शासन की तरफ से मुआवजे की भी प्रक्रिया तीव्र हो चुकी है इससे प्रभावित लोगों को शीघ्र राहत मिलेगी और निर्माण कार्य में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होगी.
Read Below Advertisement
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी
यूपी सरकार द्वारा वाराणसी विकास पर प्राधिकरण और नगर निगम और लोक निर्माण विभाग को मिलकर चौड़ीकरण के काम को सुचारू रूप और बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए आदेश जारी किया गया है. इस परियोजना को लेकर हर सप्ताह समीक्षा बैठक करवाई जा रही है जिन मार्गों पर अतिक्रमण बाधा उत्पन्न कर रही है वहां चिन्नांकन करके हटवाने की कार्रवाई जारी है जन सहयोग के लिए अधिकारियों द्वारा संवाद भी लगातार बनाया गया है ताकि विस्थापितों को समुचित पुनर्वास मिल सके.
-(1)1.png)
इस दौरान प्रशासन ने स्पष्ट कहा है कि जो लोग तय सीमा के भीतर निर्माण किए हुए उन्हें किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंचाई जाएगी. आगे उन्होंने बताया चौड़ी और साफ सड़कों को ट्रैफिक जाम से भारी कमी मिलेगी राहगीरों और दुकानदारों को बेहतर सुविधा प्राप्त हो सकेंगे आने वाले समय में शासन की योजना प्रमुख मार्गों पर नाले, स्ट्रीट, लाइट और फुटपाथ भी अपग्रेड किए जाएंगे. बनारस की ऐतिहासिक जमीन और उसकी आधुनिकता के मेल को बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी है सड़कों का विकास नियोजित और प्रदर्शित के साथ धरातल पर उतरा जाएगा शासन के निगरानी में हो रहा सड़क चौड़ीकरण कार्य से उम्मीद किया जा रहा है कि आने वाले वर्षों में वाराणसी एक स्वच्छ, सुनियोजित और सुगम शहर के रूप में निखर कर सामने आएगा.