यूपी के बस्ती में रिंग रोड बनाने का काम तेज, इन 54 गांवों से 111 हेक्टेयर जमीन का हो रहा भूमि अधिग्रहण

यूपी के बस्ती में रिंग रोड बनाने का काम तेज, इन 54 गांवों से 111 हेक्टेयर जमीन का हो रहा भूमि अधिग्रहण
यूपी के बस्ती में रिंग रोड बनाने का काम तेज

आठ साल से बस्ती रिंग रोड बनाने का दावा अब सच में तब्दील हो रहा है। प्रथम फेज की 22.5 किमी लंबी सड़क धरातल पर उतरने लगी है। यूपी के बस्ती जिले में रिंग रोड निर्माण के लिए भूमि की निशानदेही का कार्य शुरू हो गया है। पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी की पहल पर वर्ष 2015 में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने यहां कलवारी में जनसभा के दौरान शहर के चारों तरफ रिंग रोड बनाए जाने की घोषणा की थी। इस प्रस्ताव को 2023 में स्वीकृति मिली।

इसी साल केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने इस सड़क का शिलान्यास भी किया था। इसी के बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हुई। मुआवजा का वितरणतेजी से किया जा रहा है। उम्मीद हैं कि अगले एक महीने में शत-प्रतिशत मुआवजा वितरित कर दिया जाएगा। निर्माण एजेंसी के इंजीनियरों की आवाजाही बढ़ गई है। इसके लिए अधिकृत निर्माण कंपनी की टीम के साथ भूमि की निशानदेही का कार्य शुरू करा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: यूपी के इन दो जिलों के बीच शुरू होगी डबल डेकर बस, देंखे रूट

बरवनिया से बख्शर होते हुए कुआनो नदी के पास राजाजोत तक चार किमी के दूरी में तीन पोकलैंड मशीनें अधिग्रहित जमीनों में खोदाई का कार्य कर रही हैं। यह सब इसलिए किया जा रहा है कि ताकि अगले सीजन की बुआई अधिग्रहित जमीनों में न की जा सकें। सदर तहसील के 54 गांवों से होकर गुुजरने वाली रिंग रोड से करीब दो सौ गांवों के भाग्य की लकीर खिंचनी शुरू हो गई है। धान की कटाई के बाद तीन पोकलैंड मशीन खेतों में उतार दी गई है।

यह भी पढ़ें: UPSRTC इन रूटों पर चलाएगा 7000 बस !, इन छोटे कस्बों तक चलेंगी बस

इनके जरिये बरवनिया से कुआनो नदी के पास राजाजोत गांव तक लगभग चार किमी तक बस्ती रिंग रोड के लिए प्रस्तावित भूमि पर निशान लगाने का कार्य होने लगा है। ग्रामीणों में यह कौतूहल का केंद्र बना हुआ है। उनके गांव में महानगरों जैसी चमचमाती हुई फोरलेन सड़क बनने की उम्मीद जग गई है। सबकुछ ठीक रहा तो दिसंबर तक यहां सड़क निर्माण की हलचल और तेज हो जाएगी। रिंग रोड निर्माण के दौरान कुआनो नदी समेत उन आधा दर्जन स्थलों पर ब्रिज का भी निर्माण होगा जहां प्रमुख सड़क एवं रेलवे लाइन की क्रॉसिंग पड़ रही है।

यह भी पढ़ें: यूपी में 37.98 करोड़ रुपए से बदलेंगे इस जिले की 6 सड़कों की सूरत

बस्ती-महुली मार्ग पर दसकोलवा के पास, बस्ती-कांटे मार्ग पर बायपोखर एवं रेलवे लाइन तथा गोरखपुर-लखनऊ हाईवे पर रिंग रोड की क्रॉसिंग के लिए ओवरब्रिज या अंडर पास बनाना होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन और राज्यमार्ग मंत्रालय खुद रिंग रोड निर्माण का जिम्मा संभाल रखा है। पहले चरण में 54 गांवों में 111 हेक्टेयर भूमि सड़क के लिए अधिग्रहित की जा रही है।

70 प्रतिशत मुआवजे का वितरण होते ही निर्माण की प्रारंभिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रिंग रोड के प्रस्तावित जमीनों की पिलरिंग पहले से हो चुकी है। अधिग्रहण प्रक्रिया काफी हद तक पूरा होने के बाद पिलरिंग कर चिह्नित स्थलों की खोदाई करवाई जा रही है। कुछ विवादित जमीनों पर मुआवजा न मिलने की वजह से अड़चने आ रही हैं। मगर, प्रशासन का तर्क है कि सड़क निर्माण अब नहीं रोका जा सकता है। विवादित जमीनों का मुआवजा तब तक रोके रखा जाएगा जब तक कि न्यायालय का फैसला किसी के पक्ष में नहीं आएगा। इस आधार पर किसानों को समझाया जा रहा है।

On

Join Basti News WhatsApp

ताजा खबरें

UPSRTC के ये चार डिपो भी अब निजी हाथों में, करेंगे ये काम, इन कंपनियों को मिला ठेका
यूपी के इन 70 गाँव को होगा फायदा, जमीन अधिग्रहण अगले 6 महीने में होगा पूरा
यूपी के इन जिलों में अब प्रति यूनिट होगा बिजली बिल का हिसाब, स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू
UPSRTC इन रूटों पर चलाएगा 7000 बस !, इन छोटे कस्बों तक चलेंगी बस
यूपी के इन 13 रूटों पर 513 करोड़ रुपए से अंडरग्राउंड होगी बिजली लाइन
Aaj Ka Rashifal 21st November 2024: तुला, मकर, कर्क, धनु, मीन, वृषभ, कुंभ,मेष, वृश्चिक,कन्या, मिथुन ,सिंह का आज का राशिफल
यूपी के बस्ती में रिंग रोड पर रस्साकसी, मुआवजे के लिए दौड़ रहे लोग
यूपी के गोरखपुर लिंक Expressway समेत 4 Expressway पर होगा सुरक्षित और आराम सफर
यूपी के इस जिलें में कॉरिडोर के मार्ग पर चमेकेंगे डमरू, इस तरह दिखेंगे त्रिशूल
यूपी के यह 53 गाँव विकास प्राधिकरण की सीमा में होंगे शामिल