यूपी में 37.98 करोड़ रुपए से बदलेंगे इस जिले की 6 सड़कों की सूरत
उत्तरप्रदेश की डंबल इंजन की सरकार विकास के काम गति दे रही है। जिला गोरखपुर ग्रामीण क्षेत्रों में छह सड़कों की सूरत जल्द ही संवर जाएगी। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पुलिस, यातायात पुलिस, लोनिवि, आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एक ही टेबल पर होगा निर्णय। जिलाधिकारी ने कहा कि अधूरे निर्माण कार्यो को पूर्ण करने उपरान्त ही नये कार्यों के लिए समयबद्ध पूर्ण करने की शर्त के साथ अनुमति प्रदान की जाएगी।
बजट के अभाव में ये सड़कें पूरी बन नहीं पाई थीं। शासन की ओर से वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राज्य सड़क निधि के अंतर्गत बजट जारी किया है। इससे इन सड़कों की मरम्मत, सुंदरीकरण और नवीनीकरण का काम कराया जाएगा। सोनबरसा से फुटहवा ईनार रोड की हालत काफी जर्जर हो चुकी थी।इसके मरम्मत की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने कुछ दिन पहले आंदोलन भी किया था। इसके बाद विभाग ने इस सड़क को लेकर गंभीरता दिखाई। जानकारी के अनुसार, जनपद की करीब आधा दर्जन सड़कों की मरम्मत और नवीनीकरण के लिए पूर्व में बजट जारी हुए हैं।
इसमें सोनबरसा-सरदानगर-फुटहवाईनार रोड के बीच एक से छह किमी तक विशेष मरम्मत कार्य के लिए 493 लाख रुपये, कैंपियरगंज क्षेत्र में कटाईन माई स्थान से नेतवर बाजार-पड़हवा फरदहनी से मंगरु चौराहा होते हुए जसवल तक 663.95 लाख रुपये, राजपुर इंदरपुर गांव से मोहम्मदपुर जंगल बब्बन तक मरम्मत कार्य 864.14 लाख रुपये, जंगल कौड़िया ब्लाक मुख्यालय से सिहोंरवा मजनू चौराहा डोहरिया मार्ग संपर्क मार्ग के लिए 684.59 लाख रुपये, भीटी बांसगांव गोला मार्ग 909.53 लाख रुपये का बजट मरम्मत और नवीनीकरण कार्य के लिए मिला है।
वहीं राउतपार-पकड़ी-गोला मार्ग के लिए 183.90 लाख रुपये का बजट शासन ने मंजूर किया है। सड़कों के सुधार कार्य और नवीनीकरण के लिए स्थानीय लोग कई बार मांग उठा चुके हैं। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि शासन से बजट मिलने के बाद जल्द ही काम गति पकड़ लेगा। अधिकांश सड़कों के लिए पूर्व में अवमुक्त धनराशि के आधार पर काम शुरू कराया जा चुका है।