यूपी के इस जिले में रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण का शिलान्यास, 2 साल में होगा काम पूरा
भटनी नगर पंचायत में रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए बुधवार को शिलान्यास किया गया। 38 करोड़ 13 लाख की लागत से इस पुल को बनाया जाएगा। बाईपास मार्ग स्थित रेलवे फाटक पर जल्द ही अब जाम से जूझने से लोगों को राहत मिलेगी। इस रेलवे क्रासिंग पर शासन की ओर से मंजूर ओवरब्रिज के लिए पहली किश्त जारी कर दी गयी है।
टू लेन के इस रेल उपरिगामी सेतु का भूमि पूजन व शिलान्यास सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी और रामपुर कारखाना के विधायक सुरेंद्र चौरसिया व भाटपाररानी विधायक सभाकुंवर कुशवाहा ने किया। दो वर्ष में निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। पूर्वी समपार संख्या 115 पर रेलवे सुरक्षा निधि के तहत बनने वाले इस पुल की लंबाई करीब 600.19 मीटर होगी। सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने कहा कि सभी के सहयोग से सबका साथ और सबका प्रयास मिला तो बहुत जल्द विकसित भारत, विकसित पूर्वांचल व विकसित देवरिया देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में भ्रष्टाचार का बोलबाला था।
इसलिए देश पिछड़ता चला गया, लेकिन आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु होकर उभरा है। क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं में भी इस फैसले से काफी हर्ष है। भाजपा के मण्डल अध्यक्ष हितेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने कहा कि इस ओवरब्रिज के बनने से जहां प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन सुलभ होगा,
वहीं भटनी सहित अगल-बगल के क्षेत्र में व्यापारिक दृष्टिकोण से भी काफी विकास होगा। रामपुर कारखाना का सर्वांगीण विकास ही मेरा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेटियों के साथ छेड़खानी करने वालों पर कैसी कार्रवाई हो रही है। यह सबके सामने है। भाटपाररानी विधायक ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में हर क्षेत्र में विकास और निर्माण का कार्य किया जा रहा है। सड़क, अस्पताल, रेलवे, स्कूल व मूलभूत सुविधाओं का निरंतर विकास हो रहा है। इस ओवरब्रिज से देवरिया के अलावा बिहार प्रांत के लोगों का भी विकास होगा। इस दौरान अजित सिंह, उपेंद्र त्रिपाठी, निशिरंजन तिवारी, सचिंद्र शाही, सतीश वर्मा, विजय कुमार गुप्त, योगेश प्रजापति, आशीष पासवान, राजकुमार शाही, अशोक गुप्त आदि मौजूद रहे।