यूपी के इस जिले में 1 हजार करोड़ रुपए से बनेगा रिंग रोड, इन जगहों से गुजरेगा रिंग रोड

यूपी के इस जिले में 1 हजार करोड़ रुपए से बनेगा रिंग रोड, इन जगहों से गुजरेगा रिंग रोड
यूपी के इस जिले में 1 हजार करोड़ रुपए से बनेगा रिंग रोड,

सुल्तानपुर शहर में जल्द ही एक हजार करोड़ की लागत से रिंग रोड बनेगा। लोक निर्माण के राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने एक रिंग रोड बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है। करीब दो माह पहले प्रस्ताव तैयार कर विभाग ने शासन को भेज दिया है। विभाग के मुताबिक, शासन से प्रस्ताव की मंजूरी मिलने के बाद अंतिम मानचित्र तैयार करके भूमि चिह्नित की जाएगी। भूमि अधिग्रहण समेत निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी। इसमें संभावित रिंग रोड निर्माण स्थल का मानचित्र भी बनाया है।

जाम से जूझ रहे शहर को जल्द ही बाहरी वाहनों के प्रवेश से छुटकारा मिल सकेगा। शहर के बाहर से रिंग रोड बनाई जाएगी। राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण विभाग ने प्रस्तावित मानचित्र शासन को भेज दिया है। प्रस्ताव की मंजूरी मिलते निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी। निर्माण से शहर का विस्तार भी हो सकेगा। शहर के किनारे से रिंग रोड बनने से नगर क्षेत्र का विस्तार गोलाई में हो सकेगा। अभी तक प्रमुख मार्गों पर लोग लंबाई में बस रहे हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी में इस जगह बनेगा ग्रीन कॉरिडोर, सेना ने LDA के सामने रखी यह शर्ते

प्रमुख मार्गों के बीच छूटी जगहों पर भी लोग बस सकेंगे। इसमें कॉलोनियों का विस्तार हो सकेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता विकास कुमार ने बताया कि रिंग रोड और प्रतापगढ़- अयोध्या सिक्स लेन का प्रस्तावित मानचित्र भेजा गया है। इसकी जल्द मंजूरी मिलने के आसार हैं। स्वीकृति मिलने के बाद अगली प्रक्रिया शुरू होगी।

यह भी पढ़ें: UP के महराजगंज जिले में नहीं तोड़ी जाएंगी ये 800 दुकानें, हाईवे बनाने के लिए के अब बना ये नया प्लान

एनएच की ओर से तैयार प्रस्ताव के मुताबिक रिंग रोड प्रयागराज-सुल्तानपुर हाईवे से अहिमाने के पास से निकल कर प्रस्तावित प्रतापगढ़- अयोध्या सिक्स लेन को जोड़ेगी। हसनपुर के पास से होते हुए सिक्स लेन से गुजरेगी। उत्तरी दिशा में आगे चलकर प्रस्तावित सिक्स लेन से निकलकर रिंग रोड कटका के पास प्रयागराज-अयोध्या हाईवे को जोड़ेगी।

यह भी पढ़ें: यूपी के 46 स्टेट हाईवे सहित इन 196 सड़के होंगी चौड़ी, खराब सड़क बनाने वाले पर होगी कार्रवाई

सुल्तानपुर-प्रयागराज मार्ग से अहिमाने के पास से पूर्वी छोर से निकलकर रिंग रोड लोहरामऊ के पास सुल्तानपुर-वाराणसी हाईवे को जोड़ेगी। हाईवे से वाहन आगे टाटियानगर होते ही आजमगढ़, बलिया, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बस्ती समेत अन्य जगहों के लिए जा सकेंगे। साथ ही सुल्तानपुर-लखनऊ हाईवे से प्रस्तावित प्रतापगढ़-अयोध्या सिक्स लेन होते हुए वाहन अयोध्या व अंबेडकरनगर या फिर आजमगढ़, बलिया के लिए निकल सकेंगे। सुल्तानपुर शहर अभी करीब चार किमी के दायरे में सिमटा है।

वार्ड के विस्तार के अभाव और आवागमन का सटीक मार्ग नहीं होने से शहर केवल प्रमुख मार्गों पर लंबाई में ही बढ़ पा रहा है। इसकी वजह से मुख्य शहर के करीब तीन किमी के दायरे में रोजाना जाम की समस्या बनी है। इसमें बाहरी वाहनों के आवागमन से जाम की समस्या और बढ़ गई है।

On

Join Basti News WhatsApp

ताजा खबरें

UPSRTC: यूपी में इस डिपो की 430 बसें आवंटित, इन रूटों पर होगा संचालन
यूपी के इस गाँव के लड़के ने कर दिया कमाल, पहले ZOMATO में करता था delivery बॉय का काम
UP के बस्ती में अनार जूस के नाम पर पिला रहे केमिकल? वीडियो वायरल तो हुई शिकायत
Aaj Ka Rashifal 23rd November 2024: तुला, मकर, धनु, मीन, वृषभ, सिंह, कुंभ, मेष,कर्क, कन्या, मिथुन, वृश्चिक का आज का राशिफल
यूपी में चौक घाट से रिंग रोड तक बनेगा एलीवेटेड फ्लाइओवर, लखनऊ, गोरखपुर आने वाले वाहनों के लिए बनेगा वैकल्पिक मार्ग
यूपी में हाईवे के किनारे 55 फीट के दायरे के टूटेंगे मकान, चलेगा बुलडोजर, नोटिस जारी
गोरखपुर- वाराणसी के फोर लेन हाईवे को नये साल पर मिल सकती है हरी झंडी, इन जिलों को होगा फायदा
यूपी के गोरखपुर में इस जगह बनेगा इन्डस्ट्रीयल कॉरिडोर, 17 गाँव के जमीन का होगा भूमि अधिग्रहण
Aaj Ka Rashifal 22nd November 2024: धनु, मीन, वृषभ, तुला, मकर, कर्क, कन्या, मिथुन ,सिंह, कुंभ, मेष, वृश्चिक का आज का राशिफल
यूपी के बाराबंकी में बन रहा महादेव कॉरिडोर, जल्द शुरू होगा काम