यूपी में यह रूट अगले इतने दिनों के लिए रहेगा बंद, देखें रूट
.png)
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 58 ;एनएच 58 और दिल्ली.मेरठ एक्सप्रेसवे पर चरणबद्ध यातायात प्रतिबंध लागू रहेगा. इस दौरान भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी. जबकि हल्के और मध्यम हल्के वाहनों को भी सीमित मार्गों पर ही अनुमति दी जाएगी. विशेष सभी प्रकार के वाहनों के लिए इन मार्गों पर प्रवेश निषेध रहेगा.
मेरठ की ये सड़क 50 दिन तक रहेगी बंद
गढ़ रोड पर तेजगढ़ी से लेकर गांधी आश्रम चौराहे तक दो पुलिया निर्माण के चलते 50 दिन के लिए ट्रैफिक डायवर्ट डायवर्ट कर दिया गया है. इस मार्ग पर सभी वाहनों के चलने पर रोक लगा दी गई हैं. तेजगढ़ी से लेकर गांधी आश्रम चौराहे के बीच मार्ग में करीब 450 दुकानें हैं. आटोमोबाइल व नर्सिंग होम समेत 70 बड़े शोरूम हैं। दो स्कूल, 12 रेस्टोरेंट, होटल मंडप आदि अलग हैं, ऐसे में इनमें जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इस मार्ग पर बसी कालोनियों में आने जाने वालों को भी परेशानी होगी. गढ़ रोड पर तेजगढ़ी से लेकर गांधी आश्रम चौराहे तक मार्ग को रविवार की देर रात से 50 दिन के लिए बंद कर दिया. आबूनाला पर दो पुलिया निर्माण को लेकर यह निर्णय लिया गया.
सोहराब गेट की रोडवेज बसों को तेजगढ़ी से डायवर्ट कर दिया है. बिजली बंबा रोड पर दुर्घटनाओं विराम लगाने के लिए व बार-बार जाम लगने की समस्या को ध्यान में रखते हुए पांच महीने पहले भी शाम पांच बजे से रात 11 बजे तक भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गई थी पर 24 घंटे में भी यह व्यवस्था ध्वस्त हो गई थी. एसपी यातायात ने बताया कि प्रयोग के तौर पर उस समय यह व्वयस्था की गई थी पर इस व्यवस्था से दिल्ली रोड व हापुड़ रोड पर वाहनों का दवाब बढ़ा जिस कारण यह व्ववस्था समाप्त करनी पड़ी. एसपी यातायात का कहना है कि सोमवार को मौका मुआयना करके इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा. गढ़ रोड पर कई वैकल्पिक मार्ग है, जिनसे होकर दुकानों पर ग्राहक जा सकते हैं. इसी तरह से बिजली बंबा मार्ग पर जाने वाले भारी वाहनों को शापरिक्स माल पर ही रोक दिया है. उक्त वाहन रात दस बजे के बाद शहर में प्रवेश करते हुए जा सकते है. रात 11 बजे के बाद शाम पांच बजे तक बिजली बंबा मार्ग भी भारी वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा. एसपी यातायात ने बताया कि यह कार्य चार- पांच दिन में पूरा होने की उम्मीद है. निर्माण कार्य पूरा होते ही यह रोक हटा ली जाएगी.
Read Below Advertisement
देखिए क्या हैं वैकल्पिक रास्ते
हापुड़ रोड पर डंपिंग ग्राउंड से लेकर बिजली बंबा चौकी तक सड़क चौकीकरण का काम शुरू कर दिया है. एनएचएआइ की तरफ से शाम पांच बजे से रात 11 बजे तक भारी वाहनों पर रोक लगाने की मांग की गई। टीआइ विनय कुमार शाही ने बताया कि हापुड़ रोड पर खरखौदा से शहर में आने वाले भारी वाहनों को शाम पांच बजे से रात 11 बजे तक रोक दिया गया. उन्हें खरखौदा से मोहिउद्दीपुर होते हुए दिल्ली रोड पर निकाला गया है. साथ ही उक्त वाहन हापुड़ से किठौर होते हुए गढ़ रोड से भी मेरठ आ सकते है. सोहराब गेट के पास ही गढ़ रोड पर बैरियर लगा दिए गए. उधर, हापुड़ रोड पर पर सड़क निर्माण होने की वजह से बिजली बंबा मार्ग पर भारी वाहन शाम पांच बजे से रात 11 बजे तक बंद कर दिए. यातायात पुलिस ने यह निर्णय अनिश्चित समय के लिए लिया है. गढ़ रोड पर नई सड़क और अंबेडकर कालेज वाली सड़क के बीच दो स्थानों पर आबूनाला पुलिया का निर्माण कार्य रविवार रात से शुरू करने को लेकर नगर निगम आयुक्त सौरभ गंगवार ने गढ़ रोड को बंद करने के लिए एसपी यातायात को पत्र भेजा. उसी पत्र पर संज्ञान लेते हुए एसपी यातायात राघवेंद्र मिश्रा ने रविवार की रात से गढ़ रोड पर तेजगढ़ी से गांधी आश्रम चौराहे तक यातायात बंद कर दिया. नगर आयुक्त ने बताया कि पुलिया निर्माण शुरू हो गया है. यह कार्य करीब 50 दिन में पूरा होने की उम्मीद है. यदि निर्माण पहले पूरा हो गया तो यातायात व्यवस्था बहाल हो जाएगी. सोहराब गेट से रोडवेज की बसों का रूट भी डायवर्ट कर दिया है.
अब सोहराब गेट से गढ़मुक्तेश्वर जाने वाली रोडवेज की बसों को गांधी आश्रम चौराहे से सीताराम पुलिया होते हुए जेल चुंगी पर निकाला जाएगा. यहां से यूनिवर्सिटी रोड से तेजगढ़ी गढ़ रोड पर पहुंच जाएगी. गढमुक्तेश्वर एवं किठौर की तरफ से आने वाली रोडवेज की बसों एवं अन्य वाहनों को तेजगढ़ी से पीवीएस मार्ग होते हुए एल ब्लाक निकाला जाएगा. यहां से हापुड़ रोड होते हुए हापुड़ अड्डे और फिर सोहराब गेट बस अड्डे पर पहुंचेगी. बुलंदहशर और हापुड़ से आने वाली बसों को एल ब्लाक से सीधे हापुड़ रोड होते हुए हापुड अड्डा से सोहराब गेट लाया जाएगा. इसी मार्ग से सोहराब गेट से बस बुलंदशहर और हापुड़ जा सकेगी. चार-पहिया वाहनों को भी इन्हीं मार्गों से निकाला जाएगा. गढ़ रोड बंद करने के बाद जेल चुंगी और सीताराम पुलिया तथा गांधी आश्रम चौराहे पर पुलिस की ड्यूटी अतिरिक्त कर दी गई है.