यूपी में जूस विक्रेता को 7.79 करोड़ रुपए का इनकम टैक्स से नोटिस, परिवार ने कही यह बात
.png)
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में एक जूस बेचने वाले को इनकम टैक्स ने 7.79 करोड़ रुपये के टर्नओवर पर नोटिस जारी किया है। नोटिस पाकर जूस विक्रेता मोहम्मद रईस के होश उड़ गए हैं और उसका परिवार सकते में है। उनका पूरा परिवार सदमे में है. रहीस की पत्नी का कहना है कि वो बेहद गरीब हैं और जूस बेचकर परिवार का खर्च चलाते हैं. परिवार ने इस मामले की जांच की मांग की है।
अब सकते में पूरा परिवार, जानिए क्या है मामला
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, दरअसल, अलीगढ़ के जूस बेचने वाले को इनकम टैक्स ने 7.79 करोड़ रुपये के टर्नओवर पर नोटिस जारी किया है, नोटिस पाकर जूस विक्रेता मोहम्मद रईस के होश उड़ गए हैं उसके पैन कार्ड का इस्तेमाल करके 7.79 करोड़ रुपये की खरीद बिक्री की गई है, अलीगढ़ के तार वाली गली सराय रहमान अलीगढ़ निवासी मो. रईस दीवानी कचहरी में जूस की दुकान चलाते हैं आयकर विभाग खंड तीन के आईटीओ नैन सिंह की ओर से उनको 7.79 करोड़ रुपये की खरीद बिक्री पर नोटिस जारी किया गया। जिससे जूस विक्रेता का पूरा परिवार सदमे में है। घर में सभी चिंता में डूबे हैं और मेरी सास की तबीयत भी खराब हो गई है. हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द इसका समाधान निकले. रहीस और उनके परिवार का कहना है कि यह नोटिस किसी गलती की वजह से आया हो सकता है. उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि मामले की सही से जांच की जाए और इस सम का समाधान निकाला जाए।