नाबालिग आदर्श उपाध्याय के मौत का मामला गरमाया, पूर्व सांसद कुशल तिवारी ने दिया न्याय दिलाने का आश्वासन
Leading Hindi News Website
On
.png)
पीड़ित परिवार से मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद कुशल तिवारी ने कहा कि भाजपा की सरकार में जंगलराज कायम हो गया है। गरीबों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। उन्होने परिवार और स्थानीय नागरिकों को आश्वासन दिया कि प्रशासन को आदर्श उपाध्याय के हत्या मामले में दोषी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करना ही होगा। उन्होने इस बात पर हैरानी व्यक्त किया कि प्रशासन और सरकार के लोग मामले की लीपापोती करने में लगे हैं। मृतक नाबालिग आदर्श उपाध्याय के विरूद्ध पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया जाना हैरान करने वाला है। कहा कि दोषी किसी कीमत पर बचने नहीं पायेंगे। इसके लिये वे हर स्थिति में पीड़ित परिवार के साथ है।
यह भी पढ़ें: बस्ती वालों के लिए बुरी खबर, टोल प्लाजा पर बढ़ गया मंथली पास का रेट, जानें- अब कितना देना होगा?
On