बस्ती वालों के लिए बुरी खबर, टोल प्लाजा पर बढ़ गया मंथली पास का रेट, जानें- अब कितना देना होगा?
Basti News
Leading Hindi News Website
On

Basti News: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में टोल प्लाजा पर लोकल वाहनों हेतु पास बनवाने वालों के लिए बुरी खबर है.टोल टैक्स बढ़ने के साथ ङी अब लोकल वाहनों के मंथली रेंट में वृद्धि दर्ज की गई है.
ताजा जानकारी के अनुसार टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले लोकल गाड़ियों के लिए बनने वाले मंथली पास के लिए अब 10 रुपये ज्यादा देने होंगे. पहले 340 रुपये में पास बन रहा था, अब 350 रुपये देने होंगे. अगर कोई गाड़ी बिना फास्टैग के है तो पेनाल्टी के साथ टोल टैक्स की डबल पेमेंट करनी होगी.
इसके अलावा टोल भी बढ़ा दिया गया है. जीप कार के लिए अब 95 रुपये, एलसीबी के लिए 155 रुपये, बस ट्रक के लिए 325 रुपये, हाईवा 3 के लिए 350 रुपये, एक्सेल एमवी 4-6 के लिए 505 रुपये और एक्सेल ओएसवी के लिए 625 रुपये देना होगा.
On
ताजा खबरें
About The Author
