विवेचनाधिकारी को बदलने की मांगः पीड़िता ने एसपी से लगाया न्याय की गुहार
Leading Hindi News Website
On
.jpg)
लालगंज थाना क्षेत्र की सोखापुरवा उर्फ छरौछा निवासिनी धनपता पत्नी मोहनलाल ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाया है। धनपता ने एसपी को बताया कि उनके परिवार वालों से गांव के ही कृपाशंकर, पप्पू गुप्ता आदि से विवाद हो गया था। उक्त लोगों ने गलत तथ्यो के आधार पर उनके परिवारवालों के विरूद्ध लालगंज थाने में मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया।
धनपता के अनुसार महसो चौकी इन्चार्ज और मामले की विवेचना कर रहे अनस अख्तर ने डरा धमका कर सादे कागज पर उसके परिवार के सदस्यों से हस्ताक्षर करा लिया और अब धमकी दे रहे हैं कि फर्जी मुकदमों में फंसाकर जिन्दगी बरबाद कर देंगे। धनपता ने विवेचना अधिकारी को बदलकर न्याय दिलाने की मांग किया है। धनपता ने बताया कि एसपी ने उन्हंें आश्वासन दिया है कि विवेचना अधिकारी को बदल दिया जायेगा।
On
ताजा खबरें
About The Author
