यूपी में अब खुलेंगे नए तरीके के स्कूल, एक ही जगह KG से 12th तक की पढ़ाई, सीएम योगी ने किया ऐलान
UP News
सीएम ने कहा कि शिक्षा का उत्तम संस्थान बन सके जिसमें प्री प्राइमरी से लेकर के और सीनियर सेकेंडरी यानी 12वीं तक की पढ़ाई अच्छी पढ़ाई हो सके एक ही कैंपस में इसके लिए हम लोगों ने मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय खोलने के एक बड़े कार्यक्रम के लिए भी धनराशि बेसिक चिकित्सा परिषद को उपलब्ध करवा दी है.
सीएम ने और क्या कहा?
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा यह मानना है शिक्षा किसी भी राष्ट्र की आधारशिला होती है राष्ट्र को सक्षम बनाने के लिए समाज को सुसभ्य बनाने के लिए बच्चों को संस्कारित बनाने के लिए शिक्षा की महती भूमिका को कोई भी व्यक्ति नहीं नकार सकता लेकिन उसके लिए शासन के स्तर पर पहल की.
सीएम ने कहा कि आवश्यकता और सरकार इस दिशा में जो प्रयास प्रारंभ की है मैं बधाई दूंगा यहां के विधायक डॉ एनपी आर्य जी को सांसद श्री छत्रपाल सिंह गंगवार जी को कि उन्होंने पहल करके इस नवाबगंज में उन्होंने अंतोदय की परिकल्पना को साकार करने वाले वाले सर्वे अटल जी के नाम पर इस विद्यालय के लिए जमीन उपलब्ध करवाई और आज भव्य भवन यहां पर बन चुका है.
ताजा खबरें
About The Author