यूपी में अब खुलेंगे नए तरीके के स्कूल, एक ही जगह KG से 12th तक की पढ़ाई, सीएम योगी ने किया ऐलान
UP News
Leading Hindi News Website
On

सीएम ने कहा कि शिक्षा का उत्तम संस्थान बन सके जिसमें प्री प्राइमरी से लेकर के और सीनियर सेकेंडरी यानी 12वीं तक की पढ़ाई अच्छी पढ़ाई हो सके एक ही कैंपस में इसके लिए हम लोगों ने मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय खोलने के एक बड़े कार्यक्रम के लिए भी धनराशि बेसिक चिकित्सा परिषद को उपलब्ध करवा दी है.
यह भी पढ़ें: यूपी में जल्द मिल जाएगी घरौनी, 90,573 गाँव है शामिल
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा यह मानना है शिक्षा किसी भी राष्ट्र की आधारशिला होती है राष्ट्र को सक्षम बनाने के लिए समाज को सुसभ्य बनाने के लिए बच्चों को संस्कारित बनाने के लिए शिक्षा की महती भूमिका को कोई भी व्यक्ति नहीं नकार सकता लेकिन उसके लिए शासन के स्तर पर पहल की.
सीएम ने कहा कि आवश्यकता और सरकार इस दिशा में जो प्रयास प्रारंभ की है मैं बधाई दूंगा यहां के विधायक डॉ एनपी आर्य जी को सांसद श्री छत्रपाल सिंह गंगवार जी को कि उन्होंने पहल करके इस नवाबगंज में उन्होंने अंतोदय की परिकल्पना को साकार करने वाले वाले सर्वे अटल जी के नाम पर इस विद्यालय के लिए जमीन उपलब्ध करवाई और आज भव्य भवन यहां पर बन चुका है.
यह भी पढ़ें: यूपी में इस जिले की यह प्रमुख सड़क होगी फोरलेन
On