यूपी में इस नदी पर बनेगा रेलवे का तीसरा ब्रिज

यूपी में इस नदी पर बनेगा रेलवे का तीसरा ब्रिज
Prayagraj

हर 12 वर्ष में होने वाले कुंभ मेला विशेष रूप से प्रयागराज में आयोजित होने वाला कुंभ मेला एक ऐतिहासिक और विशाल धार्मिक आयोजन है. इस मेले के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम स्थल पर स्नान के लिए आते हैं, ऐसे में कुंभ मेला के समय यातायात की व्यवस्था एक बड़ी चुनौती बन जाती है। इसी चुनौती को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे और सरकार ने यमुना नदी पर एक नए रेलवे पुल ब्रिज का निर्माण करने का निर्णय लिया है.

कुंभ 2031 से पहले यमुना पर बनेगा रेलवे का तीसरा ब्रिज

यह भी पढ़ें: गोरखपुर से कश्मीर के लिए चलेगी ट्रेन! वैष्णो देवी जाने में भी होगी आसानी

प्रयागराज में यमुना नदी पर पहले से दो रेलवे पुल हैं, जिनका उपयोग यात्री और मालवाहन दोनों के लिए किया जाता है, लेकिन कुंभ मेले के समय इन पुलों पर अत्यधिक दबाव होता है क्योंकि लाखों श्रद्धालु और यात्री इस समय रेलवे के माध्यम से शहर पहुंचते हैं, इन पुलों के माध्यम से यातायात की आवाजाही में बड़ी भीड़ और दबाव के कारण कई बार जाम और देरी जैसी समस्याएँ उत्पन्न होती हैं, प्रयागराज में यमुना नदी पर रेलवे का तीसरा पुल 2031 में लगने वाले कुंभ के पूर्व बन तैयार हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: यूपी में जल्द मिल जाएगी घरौनी, 90,573 गाँव है शामिल

इस पुल को बनाए जाने का उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। बताया जा रहा है कि रामबाग में जीवन ज्योति अस्पताल के बगल से नई रेल लाइन गुजरेगी और यह नए पुल के माध्यम से यमुना के पार नैनी तक जाएगी। इस पुल की लंबाई लगभग 1546 मीटर की होगी। हालांकि, फाइनल डिजाइन बनने के बाद लंबाई घट या बढ़ सकती है। पुल बनाने का प्रस्ताव अब रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा। स्वीकृति मिलते ही आगे की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। भूकंप से पुल को सुरक्षित रखने के लिए हर पिलर पर भूकंपीय अवरोधक (सिस्मिक अरेस्टर) लगाए जाएंगे। एनसीआर प्रयागराज मंडल के एडीआरएम संजय कुमार सिंह बताते हैं कि यमुना पर नए रेल पुल का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: यूपी में इन दो जिलों के बीच चलेंगी इलेक्ट्रिक बस, होगा यह रूट

नए पुल के निर्माण का उद्देश्य और लाभ

नए पुल का निर्माण इन समस्याओं को हल करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। यह नया रेलवे पुल न केवल कुंभ मेले के समय यातायात को आसान बनाएगा, बल्कि इससे पूरे क्षेत्र में रेल नेटवर्क की क्षमता भी बढ़ेगी। प्रयागराज में अभी यमुना पर रेलवे के दो पुल हैं। दिल्ली-हावड़ा रूट पर प्रयागराज को नैनी से जोड़ने वाला पुल 159 वर्ष पुराना है, जबकि एक दूसरा अन्य पुल फ्रेट कॉरिडोर रेल मार्ग के लिए इरादतगंज के पास है। उक्त पुल से सिर्फ मालगाड़ियों की ही आवाजाही होती है।

यह भी पढ़ें: यूपी में इस जिले की यह प्रमुख सड़क होगी फोरलेन

प्रयागराज से पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन तक तीसरी लाइन बिछाए जाने का कार्य बीते दो वर्ष से हो रहा है। इसी को लेकर रेलवे ने यमुना पर पुराने पुल के समानांतर एक और पुल बनाने की तैयारी की है। प्रयागराज में यमुना नदी पर रेलवे का तीसरा पुल 2031 में लगने वाले कुंभ के पूर्व बन तैयार हो जाएगा। इस पुल को बनाए जाने का उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। पुल की खास बात यह होगी कि इसे जम्मू कश्मीर के चिनाब रेल ब्रिज (स्फेरिकल बेयरिंग पर आधारित) की तकनीक पर बनाया जाएगा। यह पूरी तरह से भूकंपरोधी होगा।

यह भी पढ़ें: यूपी में शख्स की सैलरी 15 हजार, घर आया करोड़ों का नोटिस

On

ताजा खबरें

यूपी में इस रूट की सड़क का होगा निर्माण, खर्च होंगे 72 करोड़ रुपए
यूपी में जल्द मिल जाएगी घरौनी, 90,573 गाँव है शामिल
यूपी में शख्स की सैलरी 15 हजार, घर आया करोड़ों का नोटिस
यूपी में सभी जिलों के लिए योगी सरकार का तोहफा, मिलेगी यह सुविधा
यूपी में इन रूट पर चलेंगी चालीस समर स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट
उत्तर प्रदेश के इस जिले में बनेंगी यह 5 सड़के, खर्च होंगे करोड़ों रुपए
यूपी में इन दो जिलों के बीच चलेंगी इलेक्ट्रिक बस, होगा यह रूट
Aaj Ka Rashifal 2 April 2025: सिंह, मकर, कन्या, मीन, वृश्चिक, धनु, मेष, मिथुन, कर्क, कुंभ, वृषभ, तुला का आज का राशिफल
यूपी में इस जिले की यह प्रमुख सड़क होगी फोरलेन
यूपी में इन रूट पर चलना हुआ महंगा, UPSRTC ने बढ़ाया बस का किराया, देखें रूट और कितना बढ़ा किराया