यूपी में शख्स की सैलरी 15 हजार, घर आया करोड़ों का नोटिस

यूपी में शख्स की सैलरी 15 हजार, घर आया करोड़ों का नोटिस
Incam Tax Department

आयकर विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिस की खबर ने अलीगढ़ शहर में हलचल मचा दी है, जहां एक सफाई कर्मचारी को भी आयकर नोटिस भेजा गया है. यह घटना इसलिए चौंकाने वाली है क्योंकि आमतौर पर सफाई कर्मचारी और ऐसे वर्ग के लोग आयकर के दायरे में नहीं आते. इस मामले ने आयकर विभाग की कार्यप्रणाली और निगरानी पर सवाल उठाए हैं.

आयकर विभाग ने फिर चौंकाया

अलीगढ़ के एक सफाई कर्मचारी को आयकर विभाग का नोटिस इस आधार पर भेजा गया है कि विभाग के रिकॉर्ड में उसकी आय अधिक दर्शाई गई है. माना जा रहा है कि विभाग ने कर्मचारी के नाम पर कुछ वित्तीय लेन.देन या संपत्ति की खरीद.फरोख्त के आधार पर यह नोटिस भेजा है. हालांकि इस मामले में पूरी जानकारी का खुलासा नहीं हुआ है. और अब यह सफाई कर्मचारी आयकर विभाग के अधिकारियों से पूछताछ करने का प्रयास कर रहे हैं. करन कुमार वाल्मीकी और उनके परिवार ने प्रशासन से अपील की है कि इस मामले की गहराई से जांच कराई जाए. उन्होंने कहा कि वे एक साधारण मजदूर हैं और इतने बड़े टर्नओवर का कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मदद मांगी है, ताकि उन्हें इस बेवजह के झमेले से बाहर निकाला जा सके. शहर इन दिनों की आयकर विभाग की नोटिस की वजहों से पूरे प्रदेश में चर्चाओं में है. आयकर विभाग की तरफ से ये नोटिस भी ऐसे लोगो को भेजा गया है जिनकी तनख्वाह दिहाड़ी मजदूरों की कमाई के बराबर है.

यह भी पढ़ें: यूपी में अगले तीन दिन होगी बारिश! गर्मी से मिलेगी राहत

Read Below Advertisement

आयकर विभाग ने पहले एक जूस विक्रेता, फिर एक ताला कारीगर और अब ठेके पर काम करने वाले एक सफाई कर्मी को भी नोटिस जारी किया है. यह नोटिस उसे 33 करोड़ 88 लाख रुपये के टर्नओवर का हिसाब देने के लिए भेजा गया है. चंडौस कस्बे में रहने वाले करन कुमार वाल्मीकी, जो सूरजपाल वाल्मीकी के पुत्र हैं, वह खैर तहसील में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में सफाई कर्मी के रूप में काम करते हैं. यह नौकरी उन्होंने ठेकेदार के माध्यम से प्राप्त की है. हर महीने उन्हें 15,000 रुपये वेतन के रूप में मिलते हैं. पहले यह वेतन 14,000 रुपये था, जो अब बढ़कर 15,000 रुपये हो गया है. नोटिस को देखकर सफाई कर्मी और उसके परिवार के सभी सदस्य दंग रह गए हैं. इस सफाई कर्मी को यह नोटिस सोमवार शाम को मिला. जब वह रोज की तरह अपने काम से घर लौटा, तो परिवार के सदस्यों ने उसे यह नोटिस दिया. उसने अपने एक परिचित वकील को यह नोटिस दिखाया. वकील ने जब इसे पढ़ा, तो बताया कि आयकर विभाग ने सफाई कर्मी को 33.88 करोड़ रुपये के टर्नओवर का जवाब देने के लिए नोटिस भेजा है.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस रूट पर बनेगा नया हाईवे, खर्च होंगे 3700 करोड़ रुपए

आयकर विभाग की निगरानी

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की खैर शाखा के अधिकारियों से जब इस विषय में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि सफाई कर्मी सिर्फ एक ठेके पर काम करने वाला कर्मचारी है और उसकी आय बहुत सीमित है. उन्होंने कहा कि यदि आयकर विभाग ने उसे नोटिस भेजा है, तो संभवतः किसी तकनीकी त्रुटि या अन्य लेनदेन के कारण ऐसा हुआ होगा. सफाई कर्मी का कहना है कि जब उसे यह नोटिस मिला, तो पहले तो वह डर गया. फिर उसने अपने कुछ जानकारों से इस बारे में चर्चा की. उसने बैंक के अन्य सफाई कर्मियों से भी बात की, लेकिन किसी और को ऐसा कोई नोटिस नहीं मिला था. परिवार ने इस विषय पर स्थानीय नेताओं से भी संपर्क किया. परिवार का कहना है कि वे इस मामले की जांच की मांग करेंगे, ताकि पता चल सके कि आखिर यह नोटिस कैसे और क्यों भेजा गया. आयकर विभाग का कहना है कि नोटिस केवल जांच का एक हिस्सा है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में बनेंगे सोलह नए बिजली उपकेन्द्र, देखें लिस्ट

उनका कहना है कि कई बार किसी व्यक्ति के बैंक खाते में किसी अज्ञात स्रोत से बड़ी राशि जमा हो जाती है, जिसे लेकर विभाग को संदेह होता है. ऐसे में संबंधित व्यक्ति को नोटिस भेजकर यह जानने की कोशिश की जाती है कि यह राशि कहां से आई और इसका स्रोत क्या है. हालांकि, सफाई कर्मी ने साफ किया है कि उसकी कोई बड़ी जमा राशि नहीं है और न ही उसके पास कोई ऐसा बैंक खाता है, जिसमें इतनी बड़ी रकम आई हो. सफाई कर्मचारी के मामले में विभाग की जांच अभी जारी है. और यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विभाग ने नोटिस क्यों भेजा. सफाई कर्मचारी का कहना है कि उनके पास आयकर चुकाने की कोई स्थिति नहीं हैए और उनकी आय बहुत ही सीमित है. इस तरह के नोटिस के कारण उन्हें मानसिक तनाव का सामना करना पड़ा है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ जंक्शन और चारबाग स्टेशन होगा एक! यात्रियों को इस तरह होगा फायदा

On

ताजा खबरें

यूपी के इस जिले को 1,640 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात
यूपी में इस जगह 100 करोड़ रुपए से बनेगा ओवरब्रिज
यूपी में यहां बनेगी नई सड़क, एक करोड़ रुपए से नालों का भी होगा निर्माण
UPSRTC Jobs News: यूपी परिवहन निगम में 12वीं पास के लिए नौकरियों की बहार, 10 दिन तक चलेगा रोजगार मेला, इस पद पर बंपर वैकेंसी
यूपी में आग लगने की घटनाओं से परेशान सीएम योगी, सभी जिलों को मिला ये आदेश, कहा- बिजली के तार से आग लगे तो...
Basti News: सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया जी.एस.बी. इण्टर नेशनल स्कूल का स्थापना दिवस
बेस्ट ऑफ़ बस्ती अवॉर्ड्स 2025 में होगा प्रतिभाओं का गौरवमयी सम्मान- भावेष पांडेय
Basti News: गरीब मरीजोें के लिये वरदान साबित हो रहा है सत्या मल्टी स्पेशलिटी एण्ड आई  हास्पिटल- सत्य प्रकाश सिंह
पाकिस्तान के इस मैच में हुआ दिल दहला देने वाली घटना, हो गया बड़ा हादसा
Basti News: बस्ती कांग्रेस चीफ विश्वनाथ चौधरी बोले- समता के महानायक थे बाबू जगजीवन राम