Basti News: बस्ती कांग्रेस चीफ विश्वनाथ चौधरी बोले- समता के महानायक थे बाबू जगजीवन राम
जयन्ती पर याद किये गये निषादराज गुह्य, बाबू जगजीवन राम
Leading Hindi News Website
On
.jpg)
पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, साधू शरन आर्य, ई. राज बहादुर निषाद, गिरजेश पाल, मंजू पाण्डेय, अवधेश सिंह आदि ने निषादराज गुह्य, और पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि निषादराज गुह्य ने ही वनवासकाल में राम, सीता और लक्ष्मण को अपने सेवकों के द्वारा गंगा पार करवाया था . कहा कि बाबू जगजीवन राम ने देश और दलित वर्ग के उत्थान के लिए अनेक कार्य किया. पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जय-जवान जय- किसान के नारे को सही मायने में बाबू जगजीवन राम ने चरितार्थ किया था. बाबूजी ने अपना पूरा जीवन वंचितों, शोषितों और दलितों के अधिकारों के लिए समर्पित किया. उन्होंने उनके हक और भागीदारी को मजबूत कर देश के लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों को मजबूती प्रदान की. वे जन मानस में सदैव याद किये जायेेंगे.
Read Below Advertisement
On