IPL News: शाहरुख खान ने इस खिलाड़ी को कह दी यह बड़ी बात

आज वो खिलाड़ी किसी पहचान का मोहताज नहीं है। आज उसे आईपीएल का बच्चा-बच्चा जानता है। उसके संघर्ष की कहानी बहुत दिलचस्प है। मैं बात कर रहा हूं अंकश रघुवंशी की — वो खिलाड़ी जिसने T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए। जिसके बाद वो आईपीएल फ्रेंचाइजी केकेआर की नजर में आए और जैसे ही डेब्यू का मौका मिला, डेब्यू के मौके पर ही छा गए। उन्होंने वो रिकॉर्ड बना दिया जो आज तक कोई खिलाड़ी नहीं बना पाया था।
Read Below Advertisement
अंकश रघुवंशी स्पोर्ट्स फैमिली से आते हैं। उनके पिता अवनीश टेनिस में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, तो मां मलिका भी देश के लिए बास्केटबॉल खेल चुकी हैं। पिता ही नहीं, छोटा भाई कृषक भी खेलों का दीवाना है। पिता के नक्शे-कदम पर उसने टेनिस को चुना और टूर्नामेंट के लिए यूरोप भी जा चुका है। यानी कि अंकश की पूरी फैमिली स्पोर्ट्स बैकग्राउंड की है।
मुंबई बसने से पहले अंकश को गुरुग्राम के कोच मंसूर अली खान ट्रेनिंग देते थे। विल्सन कॉलेज जिमखाना में अपने साथ एक हफ्ते की ट्रेनिंग के बाद अभिषेक नायर ने अंकश के घरवालों को उसे मुंबई भेजने के लिए मना लिया। अभिषेक नायर तक पहुंचने का किस्सा भी बहुत दिलचस्प है। दरअसल, अंकश के अंकल साहिल कुकरेजा मुंबई के पूर्व ओपनर हैं, जिनकी सलाह पर ही परिवार ने नायर से संपर्क साधा था। दिलचस्प बात यह है कि अंकश नायर के ही घर पर रहते हैं और दोनों के बीच गुरु-शिष्य से भी बढ़कर पिता और बेटे जैसा रिश्ता है।
अंकश ने डेब्यू में ही वो कर दिखाया जो आज तक कोई नहीं कर पाया। अंकश की आईपीएल की पहली पारी अब तक रिकॉर्ड बुक में दर्ज है। वह इस पारी में 50 से ज्यादा स्कोर करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। उन्होंने 27 गेंदों पर शानदार 54 रनों की पारी खेली और यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उनसे पहले यह रिकॉर्ड शिवस गोस्वामी के नाम था, जिन्होंने 19 साल के होने के ठीक एक दिन बाद 2008 में अपने आईपीएल डेब्यू पर 52 रन बनाए थे। और अंकश ने यह सब सिर्फ 18 साल की उम्र में कर दिखाया।
अंकश रघुवंशी का जन्म 5 जून 2005 को दिल्ली में हुआ था। 11 साल की उम्र में दिल्ली छोड़कर अपनी क्रिकेट स्किल्स को निखारने के लिए मुंबई चले गए। यहां अभिषेक नायर और ओमकार सालवी के अंडर में उन्होंने ट्रेनिंग ली। कुछ ही समय बाद वो स्थाई रूप से मुंबई में रहने लगे और वहीं से क्रिकेट के सफर को आगे बढ़ाते हुए केकेआर तक का सफर तय किया।
शाहरुख खान के साथ अंकश का एक किस्सा बड़ा दिलचस्प है। जब वो पहली बार शाहरुख से मिले, तो शाहरुख ने अंकश से कुछ ऐसा कह दिया जिसकी उन्हें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। अंकश भौचक्के रह गए। अंकश उस किस्से को याद करते हुए बताते हैं — "मैं पहले मैच के बाद शाहरुख सर से मिला। मुझे लग रहा था कि वो मेरा नाम तक नहीं जानते होंगे, लेकिन अचानक वो मेरे पास आए और बोले — 'हे अंकश! मैं तुम्हें प्रैक्टिस करते हुए देख रहा था।'" वो लम्हा उनके लिए बहुत खास था। वे कहते हैं, "मैं उस वक्त कुछ बोल ही नहीं पाया था, मैं मुस्कुराया और बोला — थैंक यू सर। उसके अलावा मैं कुछ भी नहीं बोल पाया क्योंकि मैं खुशी से पागल हो गया था।"
वाकई में बहुत बड़ी बात है कि आप 18–19 साल के हो, पहली बार इतनी बड़ी इंटरनेशनल लीग में पहुंचे हो और शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार आपके सामने हों — तो आप सोचते हो कि अभी तो मैं नया हूं, अभी कौन ही जानता होगा मुझे, और शाहरुख कैसे मुझे जानेंगे। लेकिन शाहरुख आए और बोले — 'हे अंकश! मैं तुम्हें प्रैक्टिस करते हुए देख रहा था।' यानी कि शाहरुख जानते थे कि उनकी टीम में एक युवा लड़का आया है — नाम है अंकश। यह अंकश के लिए सपने के सच होने जैसा था। इसने उनके कॉन्फिडेंस को और बूस्ट किया और यही वजह रही कि वो आईपीएल में इतने सक्सेसफुल हो पाए।
अंकश रघुवंशी अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। अंडर-19 विश्व कप की छह पारियों में 278 रन बनाकर उन्होंने सभी को चौंका दिया। इसके बाद उन्हें मुंबई की डोमेस्टिक टीम में जगह मिली और फिर आईपीएल 2024 में केकेआर ने उन्हें उनके बेस प्राइस 20 लाख में खरीदा। फिर 2025 में एक बार फिर से उन्हें टीम में शामिल किया गया और इस बार भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। सब कह रहे हैं — अभी तो ये शुरुआत है, अभी तो ये अंगड़ाई है, आगे और लड़ाई है। सिर्फ 20 साल की उम्र में वो इतने बड़े स्टार बन चुके हैं और अगर ऐसे ही खेलते रहे, तो बहुत जल्द टीम इंडिया तक का सफर भी तय कर सकते हैं।