बस्ती में दबंगोें द्वारा मकान को गिराये जाने से रोकने की मांग, डीएम को सौंपा ज्ञापन
Leading Hindi News Website
On
.jpg)
कोतवाली थाना क्षेत्र के बभनगांवा निकट हनुमान कालोनी के निवासियों ने मंगलवार को ममता यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से डीएम को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि राजनीतिक दबाव में दबंगांे द्वारा गरीबों का मकान ध्वस्त किये जाने का सिलसिला रोका जाय।
ज्ञापन देने के बाद ममता यादव ने बताया कि वे गरीब लोग हैं और कई वर्षो से बभनगांवा में रह रहे हैं, उनके नाम से बिजली का कनेक्शन भी है। मकानों के टूट जाने से उनका परिवार सड़क पर आ जायेगा और खुले आसमान के नीचे जीने को मजबूर होगा। मांग किया कि जनहित में उनके मकानों को तोड़ फोड से रोका जाय। ज्ञापन देने वालों में लक्ष्मी पाण्डेय, जवाहर लाल श्रीवास्तव, गीता चौधरी, प्रदीप भारती, बिलकिस बानो, गगन श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।
On