प्रेस कॉन्फ्रेंस में भड़के मुंबई इंडियंस के कोच, रोहित और सूर्या को लेकर कही यह बात

प्रेस कॉन्फ्रेंस में भड़के मुंबई इंडियंस के कोच, रोहित और सूर्या को लेकर कही यह बात
Mumbai Indians coach got angry in the press conference, said this about Rohit and Surya

प्रेस कॉन्फ्रेंस में भड़के कोच, रोहित-सूर्य की खोली पोल।

जी हां, महेला जयवर्धने मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन से काफी ज्यादा नाराज़ हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 पर मंडराया फिक्सिंग का साया: BCCI ने फ्रेंचाइज़ियों को दिया कड़ा अल्टीमेटम

महेला जयवर्धने को मुंबई इंडियंस की टीम ने इस सीजन बड़ी जिम्मेदारी दी है क्योंकि उन्होंने इस टीम को पहले चैंपियन बनाया था। लेकिन उसके बाद से टीम खिताब जीतने में नाकाम रही है। ऐसे में इस सीजन एक बार फिर मुंबई इंडियंस ने महेला जयवर्धने और हार्दिक पांड्या से बड़ी उम्मीदें लगा रखी हैं कि ये दोनों टीम को फिर से चैंपियन बनाएंगे।

लेकिन इस बार जयवर्धने बिल्कुल लाचार नजर आ रहे हैं क्योंकि टीम का प्रदर्शन इतना खराब है कि कोच चाहकर भी जीत नहीं दिला पा रहे। मुंबई इंडियंस की टीम अपने खेल से सभी फैंस को निराश कर रही है — उनके बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ दोनों ही इस सीजन फॉर्म में नहीं हैं।

टीम की फील्डिंग भी बेहद खराब रही है। यही वजह है कि विपक्षी टीमें बड़े-बड़े स्कोर एमआई के खिलाफ बना रही हैं और जब मुंबई लक्ष्य का पीछा करती है, तो 10-12 रनों से हार जाती है। आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही हुआ।

टीम ने जसप्रीत बुमराह को भी शामिल किया था, लेकिन बुमराह भी जीत नहीं दिला पाए। हार के बाद कोच महेला जयवर्धने ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खिलाड़ियों पर जमकर भड़ास निकाली।

महेला जयवर्धने ने कहा कि उनकी टीम के खिलाड़ी डिसिप्लिन में नहीं हैं। फील्डिंग में बहुत ज्यादा मिसफील्डिंग हो रही है और टीम 20-25 रन एक्स्ट्रा दे रही है। बल्लेबाज़ गलत शॉट्स खेल रहे हैं और इसका खामियाज़ा टीम को भुगतना पड़ रहा है।

अगर आरसीबी के मुकाबले की बात करें, तो वहां भी टीम के स्टार गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट बहुत महंगे साबित हुए। खराब लाइन-लेंथ और डिसिप्लिन के चलते आरसीबी के बल्लेबाज़ों ने जमकर रन बनाए।

मुंबई के बल्लेबाज़ों की बात करें तो रोहित शर्मा हर बार की तरह जल्दी पवेलियन लौट जाते हैं और टीम को मजबूत शुरुआत नहीं मिलती, जिससे टीम शुरुआती ओवरों में ही मैच से पीछे हो जाती है।

जयवर्धने ने आरसीबी के बल्लेबाज़ों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अंतिम ओवरों में शानदार बल्लेबाज़ी की और मुंबई से ज्यादा रन बनाए। यही वजह रही कि आरसीबी ने यह मुकाबला जीत लिया।

मुंबई की फील्डिंग की हालत यह रही कि कैच के लिए फील्डर नहीं दौड़ते और मिसफील्डिंग से रन लुटाते हैं, जिससे टीम मैच में पूरी तरह पिछड़ जाती है। आरसीबी ने मुंबई के खिलाफ जो बड़ा स्कोर खड़ा किया, उसकी सबसे बड़ी वजह एमआई की खराब गेंदबाज़ी रही।

जसप्रीत बुमराह को छोड़कर कोई भी गेंदबाज़ लय में नहीं दिखा। बुमराह ने भले ही डॉट बॉल्स डालीं, लेकिन विकेट नहीं निकाल पाए।

महेला जयवर्धने ने कहा कि उनके खिलाड़ी गेम प्लान को समझ नहीं रहे। वो प्लान के मुताबिक न तो बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और न ही गेंदबाज़ी। यही वजह है कि टीम का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है।

मुंबई इंडियंस की टीम ने इस सीजन अब तक 5 में से केवल 1 मुकाबला जीता है और 4 में हार झेली है। ऐसे में इस सीजन भी टीम का प्लेऑफ में पहुंचना खतरे में है।

महेला जयवर्धने और हार्दिक पांड्या दोनों पर अब जबरदस्त दबाव है क्योंकि टीम के मालिकों ने इन दोनों को बड़ी जिम्मेदारी के साथ यह रोल दिया है।

लेकिन अब तक कोच और कप्तान दोनों ही कुछ खास नहीं कर पाए हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या मुंबई इंडियंस की टीम इस आईपीएल में प्लेऑफ तक पहुंच पाएगी और अपने खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़कर आने वाले मैचों में बेहतर खेल दिखा पाएगी या नहीं।

On

ताजा खबरें

मुख्यमंत्री योगी ने आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए किया बड़ा ऐलान, अपने जिले में कर सकेंगे काम
अयोध्या में चला बुलडोजर!, अवैध बस्ती हटाने की मांग
यूपी में इन गाँव की सड़के होंगी बेहतर, 6 करोड़ 35 लाख रुपए मंजूर
यूपी में इस जगह ओवरब्रिज का निर्माण शुरू, इन गाँव के लोगों को होगी आसानी
यूपी के सभी जिलों के लिए सरकार करेगी यह खास काम, खुलेंगे कार्यालय
IPL 2025 पर मंडराया फिक्सिंग का साया: BCCI ने फ्रेंचाइज़ियों को दिया कड़ा अल्टीमेटम
यूपी के इस जिले से भोपाल के लिए चलेगी ट्रेन, 8 घंटे में सफर होगा पूरा
यूपी के लखीमपुर में 22 करोड़ रुपए से शारदा नदी में हो रहा चैनेलाइजेशन, बचाव कार्य लगातार जारी
यूपी के बस्ती में हुआ व्यापारी महाकुंभ, 6 प्रस्ताव किए गए पास
बस्ती से इस रूट पर चौड़ीकरण का काम शुरू, गाड़ियों को मिलेगी रफ्तार